Instagram Account Kaise Banaye 2025 – आज के समय में इंस्टाग्राम काफी पॉपुलर एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है,जहाँ पर बहुत सारे लोग फोटोज, वीडियोस और रील्स शेयर करते है| लेकिन बहुत से इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स है जो अपने स्पॉन्सरशिप के एड्स से पैसे कमाते है|
लेकिन आप भी अगर एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर बनकर पैसे कमाना चाहते है| तो सबसे पहले आपको यह जानना बहुत जरूरी है,कि Instagram Account Kaise Banaye 2025 | अगर आप भी यह चाहते है, कि आपके इंस्टाग्राम पर एक अच्छे फोल्लोवेर्स हो और साथ ही इस प्लेटफार्म से इन्फ्लुएंसर बनकर earning करना चाहते है| तो सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है, कि आखिर इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाते है? इस article में हम आपको बताएँगे कि इंस्टाग्राम पर अकाउंट कैसे बनाते है? और इसके साथ ही इंस्टग्राम पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ेंगे जिससे आपको अल इन्फ्लुएंसर्स बन सके|
इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाये
अगर आप एक इंस्टाग्राम आकउंट बनाना चाहते है, तो आपके मोबाइल में इंस्टाग्राम आप्लिकेशन होना चाहिए| सबसे इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को open करे उसके बाद signup पर tap करे और मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से अकाउंट बनाये| अब नाम डाले और पॉसवर्ड बनाये और इंस्टाग्राम आईडी बनाकर एक यूजर सेलेक्ट करे|
यहाँ पर इंस्टाग्राम आईडी बनाने के लिए पूरा प्रोसेस बताया गया है–
step-1
गूगल प्ले स्टोर से इंस्टाग्राम आप्लिकेशन install करे
step-2
इंस्टाग्राम अकाउंट को open करे और create new account ऑप्शन पर क्लिक करे|
step-3
अपना फ़ोन नंबर डाले और next करे इसके अलावा आप ईमेल आईडी से भी लॉगिन कर सकते है|
step-4
अपने ईमेल आईडी और फ़ोन नंबर पर आये otp को verify करे| कभी इंस्टाग्राम अपने अकाउंट को आटोमेटिक वेरीफाई कर देता है|
step-5
अपना पूरा नाम डाले और फिर पॉसवर्ड बनाये ताकि जब कभी आप इंस्टाग्राम अकाउंट को लोग आउट करे, तो आप दोबारा से लॉगिन करने syc अकाउंट एंड कॉन्टेक्ट पर क्लिक कर के कर सकते है| इसके अलावा अगर आप कॉन्टेक्ट को इंस्टाग्राम से लिंक नहीं करना चाहते है,तो आप इंस्टाग्राम Continue without syncing contacts पर क्लिक कर सकते है|
step-6
इस स्टेप में आपको अपना जन्मतिथि सेलेक्ट करना है, और फिर next पर क्लिक करना है|
Step-6
इस स्टेप में आपको अपना जन्मतिथि सेलेक्ट करना है, और फिर next पर क्लिक करना है|
Step-7
अगले पेज में आपको sign up पर नहीं बल्कि चेंज यूजर नाम पर क्लिक करना है, क्योंकि इंस्टाग्राम का autogenerated यूजर नाम अच्छा नहीं मन जाता है, तो अब अपको एक अच्छा सा यूजर नाम डालना है तो आगे next पर click करना है|
step-8
आपको अपने प्रोफाइल फोटो को इंस्टाग्राम पर लगाना है तो इसके लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम प्रोफाइल फोटो पर सेलेक्ट करना है| add a photo पर क्लिक करना है और next करना है|
Step-9
आपका इंस्टाग्राम आकउंट आईडी बन चुका है अब instagram अकाउंट बन जाने के बाद आप इंस्टाग्राम पर kuch लोगो को follow कर सकते है,लेकिन आपको यह ध्यान रखना है, कि ऐसे लोगो को ही फॉलो करे जो आपकी niche से related हो|
क्योकि आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल में ऐसे लोगो की ही पोस्ट दिखती है जिनको आपने फॉलो किया है| सभी को फॉलो करने के बाद आप इंस्टाग्राम पर राइट साइड पर तीर के निशान पर क्लिक कर के इंस्टाग्राम ka इस्तेमाल कर सकते है|
बिना नंबर या ईमेल आईडी के इंस्टाग्राम अकाउंट बनाये
अगर आप चाहते है कि आप बिना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के भी एक इंस्टाग्राम अकाउंट बनानां चाहते है| इसके लिए आपको sign in पेज पर login in पर क्लिक करना है| अगले पेज पर countinue with facebook से login कर सकते है|
इंस्टाग्राम में लॉगिन कैसे करे
- instagram.com को browser में या फिर इंस्टाग्राम अप्प को ओपन करे|
- इसके बाद लॉगिन ऑप्शन सेलेक्ट करे
- अब मोबाइल नंबर और पॉसवर्ड डाले या फेसबुक से लोगिन करे
- इसके बाद इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगिन हो जायेगा
इंस्टाग्राम प्रोफाइल एडिट कैसे करे
जब भी कोई अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाता है, तो इसमें बहुत सी जानकारी को भरना पड़ता है| इसके बिना आपका इंस्टाग्राम अकाउंट अधूरा सा लगता है| इसका use करने से पहले प्रोफाइल पूरा fill करना पड़ता है| जिसकी पूरी जानकारी बताई गयी है|
- अपना इंस्टाग्राम प्रोफाइल एडिट करने के लिए प्रोफाइल पर जाए
- प्रोफाइल फोटो के नीचे एडिट के ऑप्शन पर क्लिक करे
- जिसके बाद आप जो चाहे एडिट कर सकते है| और अपने प्रोफाइल को अच्छा बना सकते है|
- सबसे पहले इन्स्टाग्राम bio को लिखे
- उसके बाद आपकी कोई वेबसाइट है और सोशल मीडिया अकाउंट, यूट्यूब चॅनेल को लिंक कर सकते है|
- फेसबुक पेज को कनेक्ट कर सकते है|
- अपना username या नाम को चेंज कर सकते है|
इंस्टाग्राम प्रोफाइल को एडिट करने के बाद, अब बारी आती है अपनी पहली पोस्ट डालने की। आप अपनी कोई फोटो, वीडियो या किसी और की फोटो शेयर कर सकते हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालने का आसान तरीका नीचे बताया गया है:
1. इंस्टाग्राम ओपन करें और ‘+’ आइकन पर क्लिक करें
सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में जाएं और ऊपर दिए गए प्लस (+) आइकन पर टैप करें।
2. पोस्ट का प्रकार चुनें
जैसे ही आप प्लस आइकन पर क्लिक करेंगे, एक पॉप–अप खुलेगा। इसमें आपको कई विकल्प मिलेंगे:
- Reels: अगर आप वीडियो डालना चाहते हैं।
- Post: अपनी फोटो अपलोड करने के लिए।
- Story: कोई स्टोरी लगाने के लिए।
- Live: लाइव वीडियो करने के लिए।
यहां से आपको ‘Post’ विकल्प को चुनना है।
3. फोटो या वीडियो सेलेक्ट करें
अब आपकी गैलरी खुल जाएगी। यहां से अपनी मनपसंद फोटो या वीडियो को चुनें और फिर ऊपर बने एरो (→) पर टैप करें।
4. फोटो एडिट करें
इसके बाद आपको फोटो पर कई फिल्टर्स और इफेक्ट्स मिलेंगे। चाहें तो इन्हें लगाकर अपनी फोटो को और आकर्षक बना सकते हैं। जब सबकुछ ठीक लगे, तब फिर से एरो (→) पर क्लिक करें।
5. कैप्शन और अन्य चीजें जोड़ें
अब आपको अपनी फोटो के लिए कुछ अच्छा सा कैप्शन लिखना है। आप फोटो से जुड़े हैशटैग (#) भी डाल सकते हैं, जिससे आपकी पोस्ट ज्यादा लोगों तक पहुंचे। इसके अलावा, आप लोकेशन और म्यूजिक भी जोड़ सकते हैं।
6. पोस्ट पब्लिश करें
सबकुछ सही करने के बाद, ऊपर बने टिक (✔️) निशान पर क्लिक करें और आपकी पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर हो जाएगी।
तो इस तरह, कुछ आसान स्टेप्स में आप अपनी पहली इंस्टाग्राम पोस्ट डाल सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ मजेदार पलों को शेयर कर सकते हैं!
Instagram se paise kaise kamaye 2025
youtube channel jaldi grow kaise kare