Facebook Monetization big update 2025

Facebook Monetization big update 2025 –फेसबुक एक सोशल नेटवर्किंग साइट है,जो  एक मेटा प्लेटफार्म की निजी कंपनी के द्वारा चलाया जाता है|  इस प्लेटफार्म पर लोग एक दूसरे से कम्युनिकेट करते है और images और video share करते है|  जब फेसबुक की शुरुआत मार्क जुकरबर्ग ने की थी तब इसका नाम the facebook हुआ करता था तब से लेकर आज तक फेसबुक ने बहुत सारे उतार चढ़ाव देखे है| और साथ फेसबुक ने अपने को यूजर के सामने साबित करने के लिए बहुत सारे अपडेट को लेकर आता रहता है, उसी अपडेट में से फेसबुक ने 2025 में एक नया अपडेट लेकर आया है जिसको लेकर इस आर्टिकल में बात करेंगे| और इस अपडेट को लेकर इस आर्टिकल में आप सभी लोगो को पूरी जानकारी मिलेगी|

Screenshot 2025 01 30 at 2.38.50 PM

Facebook Monetization big update 2025-फेसबुक पर वीडियो क्यों बनाये

जब कोई यूजर फेसबुक पर वीडियो बनाता है, तो उसके मन में यह रहता है कही न कही yahan पर वीडियो बनाता हूँ मुझे earning होगी लेकिन फेसबुक पर वीडियो से earning के लिए कुछ monetization के criteria को फॉलो करना होता है|

लेकिन फेसबुक पर monetization से कमाई करने से पहले यह जानना जरूरी है, कि फेसबुक पर कितने तरीके एड्स है जो monetize होते है और उनसे पैसे कमाए जाते है

Starयह एक तरह का स्टार है जो फेसबुक के monetization टूल में नजर आता है| यह स्टार फेसबुक के क्रिएटर को 500 सब्सक्राइबर के पूरा होने और साथ ही daily 30 दिनों तक वीडियो बनाने पर दिया जाता है|

इस स्टार के unable हो जाने पर फेसबुक के यूजर को अगर आपका कोई वीडियो अच्छा लगता है  तो यूजर उस वीडियो के लिए कुछ डोनेट कर सकता है| यह फीचर यूट्यूब पर भी उपलब्ध है, लेकिन वहां पर इसका नाम कुछ और है|

Bonusजब भी आप एक अच्छा और यूनिक वीडियो बनाते है तो फेसबुक अपने तरफ से कुछ बोनस देता है, यह हर फेसबुक क्रिएटर को नहीं मिलता है और साथ ही यह जल्दी भी नहीं मिलता है, अगर फेसबुक आपको वीडियो अच्छा लगता है, वह आपको बोनस देता है|

In stream adsयह एक तरह का long video एड्स होता है, जिसमे फेसबुक के कुछ मोनतीज़ेशन के क्राइटेरिया को पूरा करना होता था| जैसे कि 5000 follower और साथ ही 60000 minute आपके फेसबुक पर होने चाहिए तभी आपका फेसबुक के in stream एड्स ka monetization ka criteria पूरा होता था| लेकिन अभी सब कुछ बदलने जा रहा है|

Ads on reelsइस तरह के वीडियो पर फेसबुक के एड्स चलते है तब फेसबुक क्रिएटर को पैसे मिलते है, फेसबुक क्रिएटर इसमें शार्ट वीडियो को upload करता है और जब फेसबुक monetization के criteria को पूरा कर लेता है, तो उसके बाद creator की कमाई की शुरुआत हो जाती है| लेकिन फेसबुक के नए अपडेट में यह सभी criteria ab बदलने वाला है|

Screenshot 2025 01 30 at 2.39.06 PM

facebook के नए update

अभी तक हमने फेसबुक से कमाई के जिन तरीको के बारे में बताया है, वह सभी तरीका अब फेसबुक के नए अपडेट के बाद बदलने वाला है| अभी फेसबुक के monetization का criteria में 5000 followers और 60000 minute हो जाने पर ही monetize होता था और फेसबुक से एड्स चलकर कमाई की शुरुआत होती थी| लेकिन यह सभी क्राइटेरिया बदल जाएगा|

in stream ads, ads on reels और bonus का नाम बदल जायेगा

अभी तक आप इस आर्टिकल को पढ़ा होगा ता आप समझ ही गए होंगे कि फेसबुक के यह तीनो ही किस तरह के एड्स है और इस पर कमाई की शुरुआत कैसे होती है, लेकिन अब फेसबुक के नए अपडेट आने के बाद इन तीनो ही एड्स के नाम बदलकर एक नाम कर दिया जाएगा जिसका नाम content monetization होगा|

content monetization को फेसबुक पर कैसे unable करे

अगर आप फेसबुक के monetization के dashboard पर जाते है, तब आपको star,ads on reels,bonus,in stream ads और subscription जैसे option देखने को मिलते है| लेकिन इनमें से कुछ ऑप्शन कुछ टाइम के लिए है| content monetization ka tab आपके dashboard में तभी दिखेगा जब आप इसके लिए अपना intrest फेसबुक को बताएँगे|

अभी भी फेसबुक के monetization के डैशबोर्ड में जाते है,तब आपको वही पुराने वाले ऑप्शन दिखते है,लेकिन अब फेसबुक अपने एड्स के हर एक ऑप्शन में एक नया फीचर दिया है जिसमे एक i am  interested का ऑप्शन आपको देखने को मिलता है| जब आप इस पर क्लिक करते है,  तब आपके फेसबुक के डैशबोर्ड में ads on reels , bonus और in stream ads के option हट जाते है| और इसकी जगह पर आपको content monetization एक tab को मिलता है|

 

Screenshot 2025 01 30 at 2.38.55 PM

Facebook Monetization में अब कोई criteria नहीं है

फेसबुक पर जब भी कोई यूजर वीडियो डालता है, तब कही न  कही उसे फेसबुक से कमाई करने के लिए फेसबुक के कुछ monetization के criteria को फॉलो करना पड़ता है, लेकिन फेसबुक ने 2025 से एक नया अपडेट लाने वाला है|  जिसमे उसमे बताया है,कि अब फेसबुक पर अपने पेज को मोनेटाइज करने के लिए अब कोई criteria को फॉलो नहीं करना है, जैसे कि पहले आपके फेसबुक पेज पर जब तक 5000 followers और साथ 60000 मिनट नहीं हो जाते है, तब आप फेसबुक पेज से कमाई कि शुरुआत नहीं कर सकते है|

लेकिन अब फेसबुक ने अब इस criteria को ख़त्म कर दिया है| और अब फेसबुक पर मोनेटाइज के लिए कोई क्राइटेरिया नहीं होगा| फेसबुक में हर मोनेटाइज के लिए अलगअलग एड्स के लिए ऑप्शन unable कर दिया गया है| यह ऑप्शन i am intrested का ऑप्शन है,जिस  पर क्लिक करने के बाद आपके फेसबुक dashboard के ऑप्शन change हो जाएगा और फेसबुक वह सभी क्राइटेरिया अब हट जाएगा जो पहले फेसबुक के monetization में दिखता था|  और अब यहाँ monetization के लिए eligibility criteria 5000 followers और 60000 मिनट के ऑप्शन हट जाएंगे और साथ ही ads on reels , bonus , और in stream ads यह तीनो ही ऑप्शन हट जायेंगे और इनकी जगह पर अब एक ही ऑप्शन दिखेगा जिसका नाम content monetization होगा|

Screenshot 2025 01 30 at 2.39.20 PM

Facebook Monetization big update 2025-क्या है content Monetization?

content monetization फेसबुक एक नया फीचर है, जो monetization  के लिए फेसबुक का एक नया अपडेट है, और यह फीचर अभी सभी के फेसबुक पेज पर नहीं दिखता है| इस फीचर को on करने के लिए आपके फेसबुक monetization पेज के तीन ऑप्शन ads on reels , bonus और in stream ads में क्लिक करने पर i  am interested का ऑप्शन दिखता है, जिस पर क्लिक करने के बाद कुछ दिनों के बाद जब फेसबुक आपके पेज को रिव्यु कर लेता है, तब आपके पेज पर content monetization tab open देता है|

इसके साथ ही फेसबुक आपके फेसबुक पेज को रिव्यु में आपका पेज यूनिक है कि नहीं इसे चेक करता है, तब अगर आप अभी तक copy paste कर के फेसबुक से कमाई कर रहे थे| तो अब यह नहीं कर सकते है, क्योंकि फेसबुक अब आपके पेज के unique कंटेंट को चेक करेगा और उसी के आधार पर आपके फेसबुक को पेज मोनेटाइज करेगा| तब उसके बाद आपके फेसबुक पेज पर monetization के लिए facebook monetization का tab हो जाएगा|

facebook page को मोनेटाइज करना अब आसान हो जाएगा

facebook page को मोनेटाइज करने के लिए फेसबुक के कुछ criteria जैसे 5000 followers और साथ ही 60000 मिनट के monetization के criteria पूरा करना होता है, तभी फेसबुक क्रिएटर के पेज को मोनेटाइज करता है और क्रिएटर अपने पेज से कमाई के शुरुआत कर पाते है| लेकिन अब फेसबुक इस criteria को हटाने वाला है, जिसमे फेसबुक पेज के लिए क्रिएटर को किसी भी criteria को पूरा नहीं करना है, बल्कि  2025 में facebook  ने एक नया अपडेट लेकर आया है, जिसमे उन्होंने बताया है कि अब फेसबुक क्रिएटर को किसी भी क्राइटेरिया को पूरा नहीं करना है इसमें ना तो उन्हें 5000 followers कि जरुरत है और ना ही उन्हें 60000 मिनट के क्राइटेरिया कि जरुरत है| सिर्फ फेसबुक क्रिएटर को एक यूनिक कंटेंट बनाना है, जिससे फेसबुक को लगता है कि आप एक यूनिक कंटेंट बना रहे है, तब फेसबुक आपके पेज पर content monetization  का tab open देता है| जिससे आपके फेसबुक पेज मोनेटाइज हो जायेगा| लेकिन अगर आप फेसबुक पेज पर यूनिक कंटेंट बनाते है, तब आपके फेसबुक पेज को मोनेटाइज करना आसान होगा|   

FAQ

फेसबुक 1000 व्यूज का कितना रुपया देता है?

यानिकि यह बात आपकी मेहनत पर ही निर्भर है कि फेसबुक कितना पैसा देता है। आप जितनी ज़्यादा मेहनत से कंटेंट बनाएंगे उतनी ही ज़्यादा फेसबुक से आपकी कमाई होगी। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक जब हमारा फेसबुक पेज मोनेटाइज हो जाता है तो हमारी वीडियोज़ के प्रति 1000 व्यूज पर हम 1 से 3 डॉलर तक कमा सकते हैं

फेसबुक पर एक अच्छी फॉलोअर ग्रोथ रेट क्या है?

फेसबुक: विकास दर आम तौर पर 0.5% से 3% प्रति माह तक होती है। ट्विटर: विकास दर आम तौर पर 0.2% से 2% प्रति माह तक होती है। लिंक्डइन: विकास दर आम तौर पर 0.5% से 2% प्रति माह तक होती है।

फेसबुक पर स्टार कब मिलता है?

आपके वीडियो, फ़ोटो और टेक्स्ट के कमेंट में स्टार भेजने वाले दर्शकों को हाइलाइट किया जाता है, जिससे उन्हें आसानी से पहचाना जा सकता है. फ़ीड या वीडियो टैब से देखने पर, आपके द्वारा अपलोड किए गए कंटेंट के नीचे आपको मिले स्टार दिखाए जाते हैं

फेसबुक की 1 मिनट की कमाई कितनी होती है?

फेसबुक के प्रति मिनट की कमाई 4,807 डॉलर है. जो कि भारतीय करंसी में 3 लाख 12 हज़ार 643 रुपए होती है।

Facebook पैसे कब देता है?

आपको पेमेंट कब मिलेगा

पिछले महीने की कमाई के लिए महीने की 21 तारीख के आसपास पेआउट जारी किए जाते हैं.

फेसबुक फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए क्या करें?

नीचे दिए गए कुछ सुझाव आपकी मदद कर सकते हैं:

  • प्रोफाइल और पेज को प्रोफेशनल बनाएं
  • स्ट्रेटेजिक कंटेंट पोस्ट करें
  • फॉलोअर इंगेजमेंट बढ़ाएं
  • वायरल कंटेंट बनाएं
  • अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म से प्रमोट करें
  • पेड प्रमोशन का उपयोग करें
  • Collaboration और Cross-Promotion करें
  • Contest और Giveaways आयोजित करें

Conclusion-

इस article में फेसबुक के नए अपडेट के बारे में बात कि गई है, अभी तक यह अपडेट सभी के फेसबुक पेज पर नहीं दिख रहे है, अगर बात करे फेसबुक पेज monetization के क्राइटेरिया की | फेसबुक पेज के monetization के क्राइटेरिया में 5000 followers और 60000 मिनट को बताया गया है, लेकिन अब फेसबुक पेज के monetization में इनमे से कोई भी क्राइटेरिया नहीं होगा| और 2025 के फेसबुक पेज के monetization में सिर्फ content monetization का ऑप्शन दिखेगा|

यह सभी फेसबुक पेज से जुडी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी गई है, जिससे पढ़कर आप समझ ही गए होंगे कि आखिर फेसबुक के क्या अपडेट है| यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे| जिससे उन्हें भी इस अपडेट के बारे में पूरी जानकारी मिल सके| और साथ ही इस आर्टिकल को लेकर अगर आपका कोई कमेंट है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हमें लिख कर दे सकते है| 

 

Facebook Se Paise kaise kamaye 2025

Instagram Account Kaise Banaye 2025

आप इस ब्लॉक पर आए हैं तो आप यह भी मालूम होना चाहिए यह किसने बनाया और इस पर दिया गया कंटेंट किसके द्वारा लिखा गया मेरा नाम राशिद आलम (रॉकी)है हूं मैं उत्तर प्रदेश के एक शहर गोरखपुर का रहने वाला हूं और मेरा चैनल स्प्रेडिंग ज्ञान जिस पर 3.79 मिलियन सब्सक्राइबर और मैंने NEET क्लियर करके BDS की पढ़ाई की है और मैं एक डेंटिस्ट हूं मेरे ऑनलाइन काम करने की जर्नी 6 साल पहले की है मैं 6 साल से अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन अर्निंग करने का तरीका सिखा रहा हूं इस ब्लॉक को शुरू करने का उद्देश्य यह है कि लोग पढ़ कर समझ के और आसान तरीके से अपने ऑनलाइन अर्निंग की जर्नी को शुरू कर सके और यदि आपको किसी भी तरीके की दिक्कत आती है तो आप मुझे डायरेक्ट नीचे दिए गए ईमेल पर कांटेक्ट कर सकते हैं और मैं आपको सभी जानकारी उपलब्ध करा दूंगा

Leave a Comment