Biography of Spreading Gyan (Rocky Abbas)- आज के समय में यूट्यूब पर Spreading Gyan के नाम से एक चैनल काफी famous है| इस चैनल को चलाने वाले एक youtuber है, जिनका नाम रॉकी अब्बास है | जो youtube पर online earning, पैसे कैसे कमाए और साथ ही Share Market से जुड़े Topic पर वीडियो बनाते है|
रॉकी अब्बास यूट्यूब पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए से जुड़े Topic पर वीडियो बनाते है| जिनको भी यूट्यूब पर वीडियो बनाने और वीडियो पर व्यूज बढ़ाने में परेशानी आती है, ये उनकी मदद करते है| spreading gyan के रॉकी अब्बास के कम समय में नाम कमाने का कारण यही है कि वह क्रिएटर के लिए एक हेल्पफुल कंटेंट बनाते है|

Biography of Spreading Gyan (Rocky Abbas)-कौन है spreading gyan?
रॉकी अब्बास एक छोटे से शहर से आते है, जिनका जन्म 18 जनवरी 1996 को गोरखपुर शहर में हुआ है| उन्होंने एक youtube channel बनाया है,जिस पर वो यूट्यूब से जुड़े वीडियो बनाते है,जैसे यूट्यूब से कमाई कैसे करे, यूट्यूब चैनल कैसे ग्रो करे, यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये , app से game खेलकर पैसे कैसे कमाए, यूट्यूब पर व्यूज कैसे बढ़ाये और साथ ही यूट्यूब क्रिएटर को पैसे कमाने में आ रही परेशानियों को दूर करते है|
जिन youtuber को वीडियो बनाने और पैसे कमाने में परेशानी आती है, वे लोग इनसे इनके यूट्यूब चैनल के कमेंट बॉक्स में कमेंट कर देते है, जिससे चैनल के माध्यम से इनकी मदद हो जाती है| जिसकी वजह से ये ऐसा ही वीडियो बनाते है,जिससे ज्यादा से ज्यादा से लोगो की मदद हो सके, इसी वजह से जनता इन्हे प्यार देती है| आज के समय में यूट्यूब चैनल spreading gyan पर 4 million से ज्यादा के सब्सक्राइबर है|
spreading gyan का घर कहाँ है?
Spreading gyan का घर एक छोटे से शहर गोरखपुर में है|
यूट्यूब spreading gyan का मोबाइल नंबर
spreading gyan का मोबाइल नंबर किसी के पास नहीं है, क्योंकि जब मोबाइल नंबर सभी के सामने लाते है,तब इनके पास बहुत सारे लोगो के फ़ोन आने लगते है,इसलिए आप इनसे बात करनेके लिए mail कर सकते है| या इंस्टाग्राम आकउंट पर DM कर सकते है|
spreading gyan का चैनल
spreading gyan यूट्यूब channel लोगो की यूट्यूब चैनल बनाने में मदद करता है| जैसे किसी को यूट्यूब चैनल बनाने में परेशानी आ रही है, लोगो के यूट्यूब चैनल पर व्यूज नहीं आ रहे है| और साथ ही youtube पर किस तरह से वीडियो डालना चाहिए जैसी परेशानी में spreading gyan उनकी मदद करता है| इनके यूट्यूब चैनल का नाम spreading gyan है जिस पर 4.3 million सब्सक्राइबर है|
spreading gyan का इंस्टाग्राम अकाउंट
इंस्टाग्राम पर रॉकी अब्बास यानी स्प्रैडिंग gyan का इंस्टाग्राम अकाउंट है| इनके इंस्टाग्राम पर 51 k follower है| और इनके इंस्टाग्राम अकॉउंट का नाम spreading gyan rocky है| अगर आपको spreading gyan की तरफ से अपने चैनल से जुड़े मदद जरुरत है तो आप इंस्टा आईडी– @spreading_gyan_rocky पर मैसेज कर सकते है|
यूट्यूब spreading gyan की Income
रॉकी अब्बास आज यूट्यूब से लाखो रुपये कमाते है और इनकी monthly income 10 लाख से ज्यादा है| क्योकि इनके यूट्यूब चैनल पर मिलियन में सब्सक्राइबर है| और यह यूट्यूब पर हफ्ते में 3 से 4 वीडियो डालते है| जिस पर millions में व्यूज आते है| साथ ही इनके इंस्टाग्राम पर 50 हजार से ज्यादा के followers है| तो इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि spreading gyan channel कितना पैसा कमाता है|
Youtube spreading gyan net worth
name |
Rocky Abbas |
Net Worth(Indian rupees) |
|
Monthly Earning |
10 lakh |
Profession |
Youtuber |
Gender |
Male |
Nationality |
Indian |
YouTube Green Screen Monetization Policy 2025
Instagram Account