About -spreadinggyan

दोस्तों आप सभी का Spreading Gyan  के इस ब्लॉग में स्वागत है हम इस ब्लॉक पर ऑनलाइन मनी मेकिंग और डिजिटल मार्केटिंग से रिलेटेड जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध कराते हैं ताकि कोई भी अगर ऑनलाइन अर्निंग या डिजिटल मार्केटिंग सीखना चाहता है तो इस ब्लॉक को पढ़कर स्टेप बाय स्टेप प्रेक्टिस करके अपने करियर की शुरुआत कर सकता है
इस ब्लॉक में हम युटुब चैनल, फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम अकाउंट, ब्लॉग, या एफिलिएट मार्केटिंग, में से जो आपको अच्छा लगे उसके बारे में पढ़कर ,और सही जानकारी लेने के बाद आप अपनी इच्छा अनुसार काम कर सकते हैं | 
 
 

Why Spreadinggyan.in ?

हमें डिजिटल मार्केटिंग और Online Earning सिखाते हुए काफी समय हो गया, अभी तक यह काम हम वीडियो के माध्यम से यूट्यूब पर सीखते थे, परंतु हमने यह सोचा, की बहुत से ऐसे लोग जो की स्टेप बाय स्टेप पढ़कर समझ कर काम को सीखना चाहते हैं, उसके लिए हमने अपना spreadinggyan.in ब्लॉक शुरू किया ताकि लोगों को आसानी हो सके |
क्योंकि वीडियो देखने के बाद जब कोई काम को करने जाता है, तो बार-बार उसे वीडियो को देखना पड़ता है इसीलिए हमने सोचा यदि हम लिखकर और स्टेप बाय स्टेप इन चीजों को बताएंगे तो इससे यूजर को आसानी होगी, और उन्हें किसी भी काम को सीखने में सुविधा होगी | 
 

Topic Cover 

 
Start a blog
Blogging
YouTube
Content Writing
Social Media Management
Freelancing 
Affiliate marketing
E-commerce
Web Developer 
Become an influencer
Become a virtual assistant
Instagram 
 
 
 
 
 

About Spreading Gyan Author 

Rocky 

  • Name: Rasheed Alam
  • Birthday: January 18
  • YouTube subscribers: Over 3.79 million

 

आप इस ब्लॉक पर आए हैं तो आप यह भी मालूम होना चाहिए यह किसने बनाया और इस पर दिया गया कंटेंट किसके द्वारा लिखा गया मेरा नाम राशिद आलम (रॉकी)है हूं मैं उत्तर प्रदेश के एक शहर गोरखपुर का रहने वाला हूं और मेरा चैनल स्प्रेडिंग ज्ञान जिस पर 3.79 मिलियन सब्सक्राइबर और मैंने NEET क्लियर करके BDS की पढ़ाई की है और मैं एक डेंटिस्ट हूं मेरे ऑनलाइन काम करने की जर्नी 6 साल पहले की है मैं 6 साल से अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन अर्निंग करने का तरीका सिखा रहा हूं
इस ब्लॉक को शुरू करने का उद्देश्य यह है कि लोग पढ़ कर समझ के और आसान तरीके से अपने ऑनलाइन अर्निंग की जर्नी को शुरू कर सके और यदि आपको किसी भी तरीके की दिक्कत आती है तो आप मुझे डायरेक्ट नीचे दिए गए ईमेल पर कांटेक्ट कर सकते हैं और मैं आपको सभी जानकारी उपलब्ध करा दूंगा

इस ब्लॉक को शुरू करने का उद्देश्य यह है कि लोग पढ़ कर समझ के और आसान तरीके से अपने ऑनलाइन आरंग की जर्नी को शुरू कर सके और यदि आपको किसी भी तरीके की दिक्कत आती है तो आप मुझे डायरेक्ट नीचे दिए गए ईमेल पर कांटेक्ट कर सकते हैं और मैं आपको सभी जानकारी उपलब्ध करा दूंगा

Support@spreadinggyan.in

 

प्रारंभिक जीवन और पृष्ठभूमि:

भारत में छोटा सा शहर गोरखपुर जिसे मुख्यमंत्री का शहर कहा जाता है| इसी शहर में रॉकी अब्बास का जन्म हुआ था| इनका जन्म 1 जनवरी 1996 को हुआ था| बचपन इनका जीवन अच्छे से चल रहा था, लेकिन इनकी परेशानी तब शुरू हुई जब यह 12वी में पड़ते थे, अचानक एक बहुत साड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन हार नहीं मानी और aka youtuber चैनल की शुरुआत की और आज एक सफल youtuber है|

शिक्षा:

12वी की परीक्षा पास करने के बाद जब मातापिता के सपने के साथ जब डॉक्टर बनने की शुरुआत हुई| आप सभी लोग जानते ही है डॉक्टर बनाने के liye एक एग्जाम होता है जिसे नीट कहते है, उस एग्जाम को देने के बाद और पास करने के बाद ही एक डॉक्टर बना जा सकता है, इसी प्रकार एक बनने के लिए इन्होंने  भी नीट के एग्जाम की तैयारी की शुरुआत कर दी|इनका सपना था एक MBBS Dr. बनाना है, नीट का एग्जाम दिया और एग्जाम को pass कर लिया और BDS जिसे दांतो के डॉक्टर के लिए जाना jata है, उसमे इन्हे एक govt.college मिल गया jiskaa नाम था,

जामिआ मिलिया इस्लीमीआ कॉलेज इस कॉलेज में इनका एडमिशन हो रहा था| तो दूसरी तरफ इनके परिवार वाले भी खुश थे चलो लडके ने नीट एग्जाम क्लियर कर लिआ है अब उसका एडमिशन होगा और डॉक्टर बन जाएगा lekin एडमिशन तो govt. college में हो रहा था और फी भी काम लगनी थी लेकिन इस बात को लेकर भी खुश नहीं थे क्योकि उनके पास इतनी bhi फी nahi थी की वह दे सके|

क्योंकि इस टाइम पर उनके घर बहुत saari परेशानियां शुरू हो गई थी| इनके घर में एक पिता ही कमाने वाले थे और उन्ही की नौकरी चली गई थी| तो बहुत साड़ी परेशानियां थी| और सामने बेटे का एडमिशन bds ke लिए कराना था| फी भरने के भी पैसे नहीं थे उन्होंने अपने करीबियों से उधर मांगे थे ताकि बेटे की फी भर पाए लेकिन उधार देने से मन कर दिया यह सब देख कर रॉकी अब्बास भी काफी परेशान हो गए और दिल्ली में जामिआ में एडमिशन के साथ ही उन्होंने kuch income करने के बारे में सोचा क्योकि उन्हें अपने घर को बिलकुल पहले जैसा karana था| जिससे उनकी परेशानी दूर शो सके| बस यही वो दिन था जहाँ से यूट्यूब की जर्नी की शुरु आत हुई थी

करियर और यूट्यूब की शुरुवात :

जब रॉकी ने अपने घर की हालत देखी तो उनके मन में हमेशा यह ख्याल आने लगा कि मुझे अपने घर को पहले जैसे करना है, तो उन्होंने दिल्ली जाकर जामिआ इस्लामिआ कॉलेज में एडमिशन तो ले लिया था| लेकिन उसके साथ यह भी था कि जल्दी ही कुछ करना है| जिससे पैसो कि दिक्कत दूर हो सके| उन्होंने दिल्ली में आकर रूम किराया पर लिया और कॉलेज के साथ कुछ टूशन पढ़ाने लग गए| फिर उन्होंने देखा कि इससे तो महीने के 1200 ही बच रहे है| उससे पहले इन्होने कुछ दुकानदारों से बात किये कि वहां कुछ काम मिल जाए कुछ टाइम तक वहां रहेंगे फिर कॉलेज चले जायेंगे, जिससे पढ़ाई भी हो जाएगी और कमाई के लिए काम भी हो जाएगा लेकिन दूकानदार वालो का कहना था कि उन्हें पूरा टाइम देना होगा|

लेकिन कॉलेज भी जाना था और उसके साथ ही कुछ कमाई रास्ता ढूढ रहे थे, इसलिए यह भी बात नहीं जमी|

तभी एक दिन एक यूट्यूब वीडियो देख रहे थे, जिसमे एक लड़का बता रहा था कि आप यूट्यूब पर चैनल बनाकर पैसे कमा सकते है| जब भी आपके वीडियो पर 4000 वाच टाइम और साथ ही 1000 सब्सक्राइबर पुरे हो जाते है, तब आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है|  और यूट्यूब से कमाई शुरू हो जाती है| बस इन्हे यह देखना था आखिर यह लड़का जो कह रहा है, वाकई में यह बात सच है या फिर ऐसी ही कह रहा है|

बस यही यूट्यूब चैनल की शुरुआत इस सोच के साथ हुई थी किआखिर यूट्यूब से पैसे आते है| फिर क्या था कमरा लेकर बाहर निकल गए यूट्यूब चैनल बनाने के लिए लेकिन जब वीडियो बनाना शुरू किया था तभी लोग देखने लगे कि यह लड़का क्या कर रहा है, तो फिर यह लड़का कमरा बंद कर दिया| फिर सोचा कि मैं वीडियो नहीं बनाऊंगा क्योकि ोग देख रहे है, लेकिन कही  न कही सोच थी कि पैसे कमाना है यह सब देखना छोड़ना होगा लोगो के बारे में सोचना छोड़ना पडेगा|

दिल्ली में स्थित चोर बाजार में जाकर वीडियो बनाने कि शुरुआत हुई थी कि अचानक एक चोर आया  और मोबाइल छीनकर भाग गया|  फिर क्या एक तो जेब पैसे नहीं है,दूसरा यह चोर मोबाइल छीनकर भाग गया| लेकिन इनके साथ भाई भी रहते है और जॉब करते थे| उन्होंने अपने भाई से मोबाइल कि मदद मांगी| इनके भाई ने जॉब से कुछ पैसे इक्कठे किये थे|

उसी में से एक मोबाइल लेकर दिए|  तब अब फिर से यूट्यूब वीडियो की शुरुआत हो गई थी| और यूट्यूब वीडियो बनाना शुरू किया लेकिन जो भी वीडियो बनाते उस वीडियो 3-4-5 व्यूज ही आते थे लेकिन रॉकी ने उस वीडियो को देखा था जिस वीडियो में लडके ने कहा था किआपके  यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 वाच टाइम पुरे होने पर पैसे मिलते है| इसलिए वीडियो बनाना लगातार जारी रखा|

इसी दौरान lockdown लग गया और घर आना पड़ा तो घर पर ही वीडियो बनाने कि शुरुआत की| यहाँ पर जैसे ही वीडियो बनाने की शुरुआत की इनके पिता ने कमरा ले लिया और कहे तुम्हे सिर्फ पढ़ाई करनी है, और तुम्हे डॉक्टर बनाना है, हालाँकि डॉक्टर बनने के लिए रॉकी का एडमिशन bds के लिए जो दांतो का डॉक्टर होता है, उसमे हो गया था| पहले इन्हे mbbs करने का मन था| लेकिन घर की हालत देख कर एक गोवत. कॉलेज मिल गया तब एडमिशन हो गया|

लेकिन रॉकी के पिता ने तो वीडियो बनाने से मना कर दिया था लेकिन इन्हे पता था किमैं जो भी काम कर रहा हूँ उससे पैसे मिलते है| इन्होने घर पर ही छत पर ही वीडियो बनाना शुरू कर दिया| लेकिन यहाँ भी इन्हे कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा|

अब बारी थी चैनल के मोनेटाइज होने की| यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज होने में पांच महीने लग गए और चैनल मोनेटाइज हो गया और इनका चैनल से २० हजार रूपये आ गये| इनके पिता को बिलकुल भी विश्वासहो रहा था कि यूट्यूब से पैसे आ सकते है इसलिए भी विश्वास नहीं हो रहा था क्योकि दिनभर बिज़नेस करने पर जहाँ 100 से 200 रूपये ही बच जाया करते थे वहां पर बेटे ने 20 हजार कि रकम एक ही बार में कमा ली थी| बेटे ने विश्वास दिलाया एनालिटिक्स रिपोर्ट दिखाए और साथ ही adsense की कमाई भी दिखाई कि यूट्यूब कैसे पैसे देता है|

यह सॉरी बाते बताई| तब जाके कुछ बाते समझ आई| लेकिन दूसरे महीने जब दुबारा से खाते में 20 हजार रूपये आ गए|  तब जाके इनके पिता को विश्वास कि वाकई में यूट्यूब से पैसे आते है| शुरुआत में जिस यूट्यूब से पैसे नहीं आते थे और ज्यादा व्यूज नहीं आते थे आज उसी ोुतबे से महीने ८ से १० लाख रूपये आ रहे है|  अब यूट्यूब से इतनी कमाई हो गई कि एक घर भी हो गया और साथ बढ़िया मोबाइल भी है|

   

         

व्यक्तिगत जीवन:

नाम

Rocky Abbas

जन्म तिथि

1 jan 1996

जन्म स्थान

Gorakhpur, भारत

उम्र

29

प्रोफेशन

व्लॉगर, कंटेंट क्रिएटर, युट्यूबर,docter

राष्ट्रीयता

भारतीय

वैवाहिक स्थिति

विवाहित

कॉलेज

JAMIA MILIA ISLAMIA COLLEGE DELHI

शौक

ट्रेवलिंग,व्लॉगिंग, MUSIC SONG

शैक्षणिक योग्यता

Neet clear , BDS

 

उत्तर प्रदेश गोरखपुर के एक youtuber है जिनका नाम रॉकी अब्बास है जो पेशे एक डॉक्टर है| इनके youtuber बनने का जीवन आसान नहीं था| शुरुआत से ही इन्होने बहुत सॉरी कठिनाइयों का सामना किया | लेकिन इन्होने हार नहीं मानी और एक विश्वास के साथ बढ़ाते चले गए| क्योकि इनके मन एक ही बात थी पैसे कमाने और घर की दिक्कत को दूर करना है| इसलिए इन्होने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी और जिस यूट्यूब चैनल से इन्होने पैसे कमाना शुरू किया उस चैनल का नाम spreading gyan है| इस चैनल पर ऑनलाइन एअर्निंग और शेयर market से जुड़े टॉपिक पर वीडियो बनाये जाते है| तो आपको अगर ऑनलाइन एअर्निंग कर के पैसे कैसे कमाए तो आप इस चैनल को फॉलो कर सकते है|  

Conclusion-

spreading gyan एक ऐसा यूट्यूब चैनल है जिसके ३ मिलियन से ज्यादा के सब्सक्राइबर है| इस चैनल की शुरुआत रॉकी अब्बास ने की थी| जो पेशे एक डॉक्टर है| इनका कहना है अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है, तो आप लोगो अपने स्किल को सीखना चाहिए या फिर एक यूट्यूब चैनल की शुरुआत करनी चाहिए| साथ इन्होने यह  भी कहा कि आप अपनी पड़े को मत छोडो अपनी पढ़ाई के साथ वीडियो बनाओ और ऑनलाइन पैसे कमाओ| कुछ लोगो ऐसे होते है जो अपना फेस नहीं दिखाना चाहते है वह भी अपना बिना फेस दिखाए वीडियो बना सकते है| और घर बैठे वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते है|