Youtube kitne views par kitna paisa deta hai 2025

Youtube kitne views par kitna paisa deta hai 2025

वैसे ही सवाल बहुत बड़ा है लेकिन एक नए यूट्यूब के लिए एक बहुत जेनुइन सवाल है

इस सवाल का जवाब यह है की युटुब अलग-अलग नीचे के क्रिएटर को उनकी कैटेगरी के हिसाब से पैसे देता है इसीलिए इसमें कोई फिक्स रेट नहीं है जो की एग्जैक्ट बताया जा सके हम लम सम आपको बता देते हैं और नीचे पूरा डिस्क्राइब करते हैं जिससे कि आपको समझ में आ जाए

1000 व्यू पर नीचे और क्रांतिकारी के हिसाब से $1 से लेकर चार डॉलर तक के बीच में यूट्यूब पैसा देता है

Youtube kitne views par kitna paisa deta hai 2025
Youtube kitne views par kitna paisa deta hai 2025

1000 views par kitne paise milte hai

यूट्यूब पर चैनल बनाने वाले लोगों को यूट्यूब शानदार कमाई का जरिया देता है| अगर बात करें यूट्यूब पर कमाई की| तो यूट्यूब कंटेंट में अलगअलग category के आधार पर कमाई अलगअलग देता है| वहीं अगर आपको जानना है कि यूट्यूब पर कमाई कैसे करें तो बारे में अच्छे से पूरी जानकारी आपको दी गई है| और साथ ही यह भी बताय गया है कि 1000 व्यूज पर यूट्यूब से कितने पैसे मिलते हैं|

Youtube kitne views par kitna paisa deta hai 2024
Youtube kitne views par kitna paisa deta hai 2024
असली कमाई व्यूअर,एड्स रेट और कंटेंट टाइप पर निर्भर करता हैं|

अगर आप भी जानना चाहते है, कि यूट्यूब 1000 व्यूज पर कितने पैसे देता है, इसके लिए सबसे पहले हमने बताया हैं कि अमेरिकन यूएस डॉलर और इंडियन रूपये में से यूट्यूब चैनल के लिए किनमें कितना पैसा मिलता है| इस कमाई को एक टेबल के फॉर्म में बताया गया है| लेकिन जब आप यह टेबल देख रहे है, तो इस टेबल में यूट्यूब से कमाई के जो भी नंबर्स दिए गए है| वह सभी नंबर्स यूट्यूब वास्तविक कमाई को नहीं बताते हैं| यह कमाई सिर्फ मोटीमोटा  कमाई को दिखाता है|

Screenshot 2024 11 28 at 12.38.59 PM

Video Type

1000 views par paise(USD)

1000 views par paise(INR)

Vlogging

0.30 to 0.40 dollar

22.50 to 150 rupaye

Education

0.50 to 3 dollar

37.25 to 255 rupaye

Food & cooking

0.60 to 3.50 dollar

45 to 362 rupaye

Gaming

0.50 to 4 dollar

37.50 to 300 rupaye

comedy

0.40 to 2.50 dollar

30 to 187 rupaye

Health & Fitness

0.70 to 4 dollar

52.50 to 300 rupaye

Travel

0.40 to 2.50 dollar

30 to 187 rupaye

Tech Review

1 to 5 dollar

75 to 375 rupaye

Beauty & Fashion

0.80 to 350 dollar

60 to 362 rupaye

 

यूट्यूब में कब से पैसे मिलने शुरू होते हैं?

जब भी आप यूट्यूब चैनल की शुरुआत करते हैं, तो जैसेजैसे टाइम निकलता है, तो यूट्यूब में कब से पैसे मिलने शुरू होते हैं| इसके लिए जब भी आपका चैनल monetization होता है, उसके लिए आपका चैनल 500 subscriber और 3000 watch time की नियम पुरे होते हैं| तब आपकी  नियम के पूरा हो जाने के बाद आपके कमाई की शुरुआत हो जाती हैं| इसके अलावा अगर अपने चैनल को मोनेटाइज करना हैं, तो उसके लिए YPP youtube program policy को ज्वाइन करना होता है| और इसके साथ ही monetization के नियमों को फॉलो करना होता है| जिससे यह मोनेटाइज होने के बाद youtube channel से कमाई की शुरुआत हो जाती हैं|

सबसे पहले जब आपको youtube channel monetization करना होता हैं, सबसे पहले गूगल अकाउंट के लिए Two step verification के लागू करना होता हैं| इसके अलावा यूट्यूब चैनल के दिशानिर्देशों को फॉलो करते हुए चल रहे हैं|

Screenshot 2024 11 28 at 12.37.51 PM

यूट्यूब पर 1 करोड़ व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं

अगर आप एक नए यूटूबेर है, तो जरूर आपकी भी एक सोच होगी कि यूट्यूब पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज आये जिससे कमाई शुरुआत हो जाती है| और इसके अलावा अगर आप जानना चाहते है कि यूट्यूब 1 करोड़ व्यूज पर कितने पैसे देता हैं, तो इससे जुड़ी जानकारी आपको पढ़ने को मिलेगा| जिससे आप जान पाएंगे कि यूट्यूब से 1 करोड़ व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं|

यूट्यूब पर मिलने वाले पैसे कुछ चीजों पर निर्भर करते हैं

  • Video length
  • Video knowledge
  • Video content
  • video कोकौनलोगदेखरहेहै
  • video को किस देश के लोग देख रहे हैं|
  • और साथ ही किस country से लोग देख रहे हैं|
  • आप किस topic पर video बना रहे हैं|

अगर हम youtube video के सभी category को  शामिल करें, तो औसतन 1 करोड़ व्यूज पर 4.20 लाख की कमाई हो सकती हैं|

यह अलगअलग channel के लिए कम या ज्यादा हो सकता हैं, क्योंकि सभी चैनेल के व्यूअर और category में अंतर होता हैं|

  • एक tech chanel पर 1 करोड़ views पर 4 से 5 लाख रूपये हो सकता हैं|
  • Vlog चैनल पर 1करोड़ views 1 से 1.5 लाख रूपये मिलते हैं|
  • online earning के video पर 6 से 8 लाख रूपये मिलते हैं|

अब आप जान गए होंगे कि आपको यूट्यूब पर 1 करोड़ views के cattogory, topic, video length और country, language के आधार पर कम या ज्यादा की कमाई होती है|

Youtube shorts पर 1 करोड़ views पर कितने पैसे मिलेंगे?

अगर बात करे यूट्यूब शॉर्ट्स की| तो यूट्यूब शॉर्ट्स पर लॉन्ग वीडियो को छोड़कर शॉर्ट्स में बहुत कम पैसे मिलते है| यूट्यूब शॉर्ट्स में 1 करोड़ व्यूज के 40 से 60 हजार रूपये ही मिलते है वही अगर यूट्यूब लॉन्ग वीडियो की बात करें तो यह औसतन इससे डबल से थोड़ा ज्यादा ही होता हैं|

 

 

यूट्यूब पर अधिक पैसा कौन से वीडियो से मिलता हैं

अगर आप कुछ ऐसे चैनल पर काम करना चाहते हैं,जिस पर व्यूज कम होने के साथसाथ earnings ज्यादा हो तो ऐसे कुछ topic या category हैं,जिन पर आप काम कर के कम views में भी पैसे कमा सकते हैं|

-Insurance

-Finance

-Earn Money

-Technology

-Cryptocurrency

-Affiliate marketing

-Mobile & Gadget

-Loan

-Games

और साथ ही आपको दिखाई जाने वाली एड्स महंगी होगी तो आपको ज्यादा पैसे मिलेंगे|

Screenshot 2024 11 28 at 12.40.11 PM

1000 views on facebook money in india

जब भी आप यूट्यूब पर वीडियो डालने के साथसाथ जब व्यूज के नंबर बढ़ने लगते हैं, तब कहीं न कहीं यह भी बात समझ आती है कि क्यों न फेसबुक पर भी यह वीडियो डाला जाए| तब एक सवाल यह आता हैं कि Facebook पर 1000 व्यूज के कितने पैसे मिलते हैं| (1000 views on facebook money in india)

अगर फेसबुक हमेशा से व्यूज पर ही पैसे देता है, uh लाइक और followers पर पैसे नहीं देता हैं| फेसबुक पर जितने ज्यादा व्यूज आता है, उसके आधार पर ही फेसबुक पैसे देता हैं| इसके अलावा अगर हमें जानना हैं कि फेसबुक 1000 व्यूज पर कितने पैसे देता हैं| तो अगर हम बात करें तो फेसबुक 1000 व्यूज पर 1 डॉलर से 5 डॉलर तक हो सकते हैं| अगर इसे इंडियन रूपी में देखें तो यह लगभग 79 से 400 रूपये तक पड़ता हैं| तो अब यह कह सकते हैं कि Facebook 1000 व्यूज पर 400 रूपये तक देता है| लेकिन इसके अलावा जब आपके वीडियो पर एड्स कम रहते है, और ज्यादा ctr दिखे इससे आपकी कमाई कम भी हो सकती हैं| इसके अलावा यदि आपके फेसबुक पर 10k व्यूज आते हैं, तो आपके फेसबुक पर कम से कम 1000 से 3000 रूपये की कमाई हो जाती हैं|

1000 views on instagram money in india

अगर इंस्टाग्राम पर कमाई की बात करे तो इंस्टाग्राम पर डायरेक्ट तौर पर कमाई नहीं होती है| जब इंस्टाग्राम की शुरुआत करते है, तो कमाई की शुरुआत तब तक नहीं होती जब तक आपके फॉलोवर नहीं बढ़ जाते है| जब आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोवर 100 न हो जाए तब तक इंस्टाग्राम की कमाई की शुरुआत नहीं हो सकती हैं| इसके अलावा फॉलोवर बढ़ने के साथसाथ इंस्टाग्राम पर और भी  तरीके मिल जाते है, जिससे उन तरीको का यूज़ कर के हम इंस्टाग्राम पर कमाई कर सकते है| इंस्टाग्राम से कमाई करने के लिए हमें अलगअलग तरीको को अपनाना पड़ता है, स्पांसर पोस्ट ,एफिलिएट मार्केटिंग और प्रोडक्ट प्रमोशन कर के भी इंस्टाग्राम से भी कमाई कर सकते हैं

इंस्टाग्राम पर कितने follower पर पैसे मिलते है

इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए follower की कोई लिमिट नहीं होती है| अगर आपके इंस्टाग्राम पर 50 follower है, तो भी आप इंस्टाग्राम से कमाई की शुरुआत कर सकते है| लेकिन जितने ज्यादा follower आपके इंस्टाग्राम पर होंगे उसके आधार पर आपकी earning भी उतनी ज्यादा होगी| इंस्टाग्राम पर आपकी कमाई की शुरुआत तब होती है, जब आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे खासे follower हो जाते है| बहुत सारे लोग आपसे कांटेक्ट करते है स्पोंसरशिप के लिए और साथ ही ब्रांड स्पॉन्सरशिप के लिए भी लोग कांटेक्ट करते है, जिससे आपकी कमाई की शुरुआत हो जाती है|

Intagram follower

Instagram app Earning

10k से 20k

1हजार रुपये  से लेकर 5 हजाररुपये

20k से 50k

5 हजार रुपये   से लेकर 15 हजाररुपये

60k से 1.5L

20 हजार रुपये  से लेकर 40 हजार रुपये

2L से 4L

50 हजार रुपये से लेकर 90 हजाररुपये

5L से 8L

1 lakh रुपये  से लेकर 2 lakh रुपये

1M से 7+M

2.5 lakh रुपये  से लेकर 10+ lakh रुपये

 

 

Youtube Channel Monetize Kb hota hai?
Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye

आप इस ब्लॉक पर आए हैं तो आप यह भी मालूम होना चाहिए यह किसने बनाया और इस पर दिया गया कंटेंट किसके द्वारा लिखा गया मेरा नाम राशिद आलम (रॉकी)है हूं मैं उत्तर प्रदेश के एक शहर गोरखपुर का रहने वाला हूं और मेरा चैनल स्प्रेडिंग ज्ञान जिस पर 3.79 मिलियन सब्सक्राइबर और मैंने NEET क्लियर करके BDS की पढ़ाई की है और मैं एक डेंटिस्ट हूं मेरे ऑनलाइन काम करने की जर्नी 6 साल पहले की है मैं 6 साल से अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन अर्निंग करने का तरीका सिखा रहा हूं इस ब्लॉक को शुरू करने का उद्देश्य यह है कि लोग पढ़ कर समझ के और आसान तरीके से अपने ऑनलाइन अर्निंग की जर्नी को शुरू कर सके और यदि आपको किसी भी तरीके की दिक्कत आती है तो आप मुझे डायरेक्ट नीचे दिए गए ईमेल पर कांटेक्ट कर सकते हैं और मैं आपको सभी जानकारी उपलब्ध करा दूंगा

Leave a Comment