Copyright claim kaise Hataye | how to remove copyright claim on youtube

आपके यूट्यूब वीडियो पर कॉपीराइट स्ट्राइक आ गया कैसे हटाए 

Copyright claim kaise Hataye

अगर आप अपने यूट्यूब वीडियो पर कॉपीराइट स्ट्राइक से हो चुके है परेशान, तब आप इस आर्टिकल से जान पाएंगे कि किस तरीके से आप अपने यूट्यूब वीडियो पर कॉपीराइट स्ट्राइक हटा सकते है|

आखिर क्या होता है ? यूट्यूब कॉपीराइट क्लेम 

यदि आप एक यूट्यूब क्रिएटर है और अपने अपने वीडियो में किसी और के कंटेंट का use किया है, तो इसके अलर्ट आपको आते रहते है।  जिससे आपके कंटेंट पर कॉपीराइट क्लेम हो सकता है।  अगर बात करे कि वह किस तरह के कंटेंट हो सकते है, तब आप देख सकते है कि फोटो , वीडियो क्लिप और कंटेंट सजमिल होते है, जो आपने नहीं बनाये है।  जिसकी वजह से आपके वीडियो पर कॉपीराइट क्लेम आ सकते है , लेकिन इसके अलावा आप इस अलर्ट हो हटाकर कॉपीराइट क्लेम को ओरिजिनल कंटेंट में बदल सकते है।  

कॉपीराइट क्लेम आने पर हो सकती है ये कुछ परेशानियां 

क्या आपको पता है कि कॉपीराइट क्लेम से आप क़ानूनी संकट में पड़ सकते है।  कॉपीराइट क्लेम के मालिक ने अपने को हटाने के लिए क़ानूनी अनुरोध कर सकता है, इसलिए अगर आपके वीडियो पर कुछ तीन स्ट्राइक आते है , तब इसका मतलब होता है, कि यूट्यूब आपके चैनल को बंद कर देगा और आपको दूसरा चैनल बनाने से रोक देगा।  

किसी भी कॉपीराइट क्लेम को हटाने से पहले आपको यह जनना जरूरी है आपके वीडियो पर कॉपीराइट है या नहीं|

जब भी आप कोई कंटेंट लाइव करते है उससे से पहले आपको अपने वीडियो में टाइटल, कीवर्ड, थंबनेल और डिस्क्रिप्शन देना होता है| ताकि कोई भी यूट्यूब पर वीडियो सर्च करता है तो उसमे आपका वीडियो आये जिससे आपके वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोग देखे|  इसके अलावा आपके वीडियो में कोई कॉपीराइट नहीं है इसे चेक करने के लिए यूट्यूब खुद ही आपके कंटेंट को चेक करता है| जो यूट्यूब चेकलिस्ट के चेक सेक्शन में होता है| यहाँ कॉपीराइट चेकर यह बताता है, कि आपका वीडियो पब्लिश होने में कितना टाइम लगता है| और इसी यूट्यूब के दायी पगपर डिटेल्स का ऑप्शन दिया रहता है जिस पर क्लिक कर के आप जान सकते है कि आपके वीडियो पर कोई कॉपीराइट क्लेम है या नहीं | अगर आपके वीडियो पर कंटेंट id पर क्लेम है तब वीडियो पर कुछ restriction हो सकते है, जैसे यह वीडियो कहाँ देखा जा सकता है और इस वीडियो से कमाई की जा सकती है या नहीं

Music बदले-

यदि आपके वीडियो पर ऑडियो का क्लेम किया गया है,तब आप अपने वीडियो के ऑडियो को यूट्यूब लाइब्रेरी के ऑडियो से बदल सकते है| जिससे आपके ऑडियो से रिलेटेड क्लेम हट सकते है| 

How to remove copyright claim on youtube 

यूट्यूब पर कॉपीराइट क्लेम को हटाने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करे-

  • यूट्यूब स्टूडियो में sign in करे|
  • कंटेंट चुनने के लिए मेनू में जाए 
  • कॉपीराइट क्लेम तक स्क्रॉल करे और फ़िल्टर वाले ऑप्शन पर क्लिक करे 
  • जिसमे आप इंट्रेस्ट रखते है उस वीडियो को सर्च कर सकते है|
  • restrictions tabs के अंतर्गत कॉपीराइट क्लेम पर होवर करे|
  • see details पर tab करे|
  • इसके बाद “Content identified in this video” के अंतर्गत, Appropriate Claim को सर्च करें click Actions-> Trim out segment, Replace song, or Mute song पर क्लिक करें।
  • अच्छे क्रिएटर के लिए अपने वीडियो को विवादों से मुक्त रखना और अन्य मुद्दों से मुक्त रखना जरूरी है|

वीडियो को कॉपीराइट स्ट्राइक से हटाने के लिए एक तरिका है किापविदेओ को delete कर दे| इसके अलावा आप यूट्यूब को मेल कर सकते है और यूट्यूब को बता सकते है कि आपका कंटेंट कॉपीराइट फ्री कंटेंट है| अगर आप स्ट्राइक को लेकर यूट्यूब से कुछ नहीं कहते है, तब यूट्यूब उस वीडियो को या अकाउंट को बंद कर सकता है| 

कॉपीराइट ओनर से कॉन्टेक्ट करे 

विडिओ को delete करने से पहले वेरीफाई करे कि आपकी वीडियो कॉपीराइट फ्री है,इसके बाद स्ट्राइक को एक्सेप्ट करे और कॉपीराइट स्कूल अटेंड करे और यहाँ पर आप कॉपीराइट ओनर से कांटेक्ट कर सकते है| 

कितना समय लगता है 

यदि आपका वीडियो कॉपीराइट क्लेम के तहत आता है, तब आपके वीडियो पर तीन स्ट्राइक मिल सकते है| और आपका चैनल यूट्यूब प्रोग्राम पालिसी में शामिल होता है, तब आपको सात दिन का समय दिया जाता है| सात दिन के अंदर आपको वीडियो के उस पार्ट को हटाना  होता है जिस पर कॉपीराइट है| अगर आप ऐसा नहीं करते है,तब आपका चैनल बंद हो सकता है| 

Read More-Android System SafetyCore App Kya Hai – क्या यह Safe है?

FAQ

कॉपीराइट क्लेम हटाने के लिए क्या करें?

यूट्यूब पर गलत कॉपीराइट स्ट्राइक को हटाने के उपाय
  1. YouTube Studio में जाएं।
  2. “Content” में जाकर उस वीडियो पर क्लिक करें जिस पर स्ट्राइक आई है।
  3. उस स्ट्राइक के आगे आपको “Dispute” करने का विकल्प मिलेगा।
  4. आपको यहां पर यह साबित करना होगा कि वीडियो का असली मालिक क्लेम करने वाला नहीं है और आप कानून के अंतर्गत सही हैं।

अगर मुझे कॉपीराइट क्लेम मिलता है तो क्या यह ठीक है?

कॉपीराइट दावों का मतलब सिर्फ़ यह है कि कॉपीराइट स्वामी ने आपके वीडियो को कुछ क्षेत्रों में मुद्रीकृत करने, ट्रैक करने या ब्लॉक करने का फ़ैसला किया है। यह आपके पूरे YouTube चैनल पर कोई दंड नहीं है । दूसरी ओर, कॉपीराइट स्ट्राइक कॉपीराइट स्वामी की ओर से आपके कंटेंट के ख़िलाफ़ दायर किए गए वैध निष्कासन अनुरोध हैं।

क्या कॉपीराइट क्लेम हटाया जा सकता है?

अगर आपने कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध गलती से सबमिट कर दिया है, तो उसे वापस लिया जा सकता है. कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर किए गए कॉन्टेंट हटाने के अनुरोध को वापस लेने पर: वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति के चैनल पर मिली कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक हट जाएगी

कॉपीराइट से बचने के लिए यूट्यूब वीडियो कैसे एडिट करें?

खंड को ट्रिम करें

इस विकल्प से आप अपने वीडियो के उस हिस्से को संपादित कर सकते हैं जिस पर Content ID का दावा किया गया है। (वैकल्पिक) उस हिस्से का आरंभ समय और समाप्ति समय संपादित करें जिसे आप हटा रहे हैं। ध्यान रखें कि अगर आपके वीडियो में दावा किया गया कुछ कंटेंट रह जाता है, तो दावा हटाया नहीं जाएगा।

Conclusion

हमने इस आर्टिकल कॉपीराइट क्लेम को कैसे हटाए में स्टेप्स बाय स्टेप बताया है कि किस प्रकार से आप क्लेम को हटा सकते है इसके साथ ही हमने कुछ स्टेप्स भी बताये है आप उसे फॉलो कर सकते है| इसके अलावा इस आर्टिकल को लेकर अगर कोई आपका सवाल है तो आप कमेंट बॉक्समे लिखकर भेज सकते है और इसके साथ आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तब आप अपने दोस्तों शेयर कर सकते है|

Leave a Comment