Facebook Page Kaise Banaye | How to Create Facebook Page 2025

अगर आप जानना चाहते है कि एक फेसबुक पेज कैसे बनाये , तब आप इस आर्टिकल को देखकर यह जान सकते है, कि किस प्रकार से आप एक फेसबुक पेज पेज बना सकते है| इसके साथ ही अगर आप अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज कर के पैसे कमाना चाहते है, तब आप हमारे वेबसाइट Spreadingyan पे जाकर देख सकते है और जान सकते है कि किस प्रकार से आप फेसबुक पेज को मोनेटाइज कर के पैसे कमा सकते है| लेकिन इससे पहले यह जानना जरूरी है कि फेसबुक पेज किस तरह से बनाया जाता है|

facebook page kaise banaaye
facebook page kaise banaaye

दोस्तों इस आर्टिकल आप लोगो को फेसबुक पेज के क्रिएशन में स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी मिलेगी| जिसे  जानने के बाद आप एक फेसबुक पेज बना सकते है| 

फेसबुक पेज एक ऐसा पेज होता है, जिसका use कर के एक बिजनेसमैन अपने बिज़नेस को ऑनलाइन प्रमोट कर सकता है| इस्सके साथ ही फेसबुक का एक नॉर्मल यूजर अपने फेसबुक पर एक पेज बनाकर अपने टैलेंट को शो कर सकता है| और अपने फोटो और वीडियोस को शेयर कर सकता है| और बहुत सारे पॉपुलर हैशटैग का use कर के प्रमोट कर सकता है| 

इसके अलावा अगर आप एक बिज़नेस चलाते है, तब आप फेसबुक पेज  के जरिये अपने बिज़नेस का advertisement कर सकते है| और अगर आप एक ब्लोगेर है तब अपने फेसबुक पेज के  जरिये अपने वेबसाइट को प्रमोट कर सकते है| 

और अगर आप खुद का एक फेसबुक पेज बनाकर कमाई करना चाहते है, तब आपको अपने फेसबुक पेज बहुत सारे फोल्लोवेर को कलेक्ट करना होगा| जब आपके फेसबुक पेज को बहुत सारे लोग फॉलो करने लगते है और आपका पेज पॉपुलर हो जाता है, तब आपको बहुत सारी कंपनियां स्पॉन्सरशिप के लिए आपसे जुड़ती है, जिससे आपकी कमाई कि शुरुआत हो जाती है, लेकिन इसके अलावा फेसबुक भी अपने क्रिएटर को कमाने का मौका देता है, जिससे आप अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज कर के भी कमा सकते है|

Facebook account login kare

फेसबुक पेज कैसे बनाये 

फेसबुक पेज बनाना बहुत ही आसान है, जब हम फेसबुक पेज बनाने कि शुरुआत करते है, तो सबसे पहले हमारे पास एक मोबाइल नंबर और जीमेल होना चाहिए| तब उसके बाद एक फेसबुक बनाने कि शुरुआत स्टेप बाई स्टेप होती है| 

STEP-1 फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करे 

अगर आप एक फसबूक पेज बनाना चाहते है, तब आपको सबसे पहले एक फेसबुक अकाउंट को लॉगिन करना पडेगा| फेसबुक अकाउंट को लॉगिन करने के लिए आप फेसबुक लाइट या फेसबुक.कॉम से अपने फेसबुक को लॉगिन कर सकते है| अब लॉगिन करने के बाद आप आपको पेज क्रिएशन का ऑप्शन मिलता है| अगर आपके पास फेसबुक का दो से तीन अकाउंट है, अब आप सबसे पहले उसी फेसबुक अकाउंट को लॉगिन करे जिसका use आप सबसे ज्यादा करते है| 

STEP-2 फेसबुक अकाउंट थ्री line पर क्लिक करे

फेसबुक अकाउंट को लॉगिन करने के बाद आप फेसबुक के होम पेज पर आ सकते है और यहाँ पर आपको मेनू कि थ्री लाइन ऊपर कि तरफ राइट साइड में देखने को मिलता है, जहाँ पर क्लिक कर सकते है| 

STEP-3 Pages ऑप्शन पर सेलेक्ट करे

अगले पेज पर आपको फेसबुक के बहुत सारे options देखने को मिलते है,उनमे से आपको फेसबुक पेजेज के ऑप्शन को ढूढ़कर उसे सेलेक्ट करना है| 

STEP-4 Page बनाने के लिए Page creation पर क्लिक करे 

जब आप पेजेज पर क्लिक करते है तब अपने जिन पेजेज को लिखे किया है वह पेजेज यहाँ नजर आते है, आपको लेकिन यहाँ पर आपको पेज क्रिएशन का ऑप्शन भी नजर आता है आपको उस पर क्लिक करना है| 

STEP-5 अगले पेज पर आपको get started पर क्लिक करना है 

अगले पेज में आपको गेट स्टार्टेड पर क्लिक करना है उसके बाद आपको सामने फेसबुक पेज बनाने का ऑप्शन खुलकर आएगा|  जिससे आप अपना का फेसबुक पेज बनाने कि प्रक्रिया कि शुरुआत कर पाएंगे| 

STEP-6 फेसबुक पेज का नाम Fill करे

अगले बॉक्स में आपके अपने फेसबुक पेज का नाम दाल सकते है| सबसे आप अपने फेसबुक पेज नाम रखने के लिए कीवर्ड को रीसर्च करना जरूरी है,क्योकि अगर आप अपने फेसबुक पेज का नाम कीवर्ड के सर्च के अनुसार रखते है| तो चान्सेस रहते है कि आपका फेसबुक चैनल ग्रो कर सकता है| और आपके फेसबुक पर फोल्लोवेर भी बढ़ सकते है|  साथ ही अगर आप अपना फेसबुक बिज़नेस को प्रमोट करने के लिए बना रहे है, तब आप अपने फेसबुक पेज का नाम बिज़नेस नाम को ध्यान में रखकर ही रखे| इससे आपके बिज़नेस के लोकल कस्टमर भी आपको ऑनलाइन जान लग जायेंगे| और आपका पेज ऑनलाइन भी प्रमोट होगा|  यदि आपने अपने बिज़नेस के लिए एक पेज नाम लिख लिया है,तब आप  नेक्स्ट पर क्लिक कर सकते है| 

STEP-7 फेसबुक पेज कि category को सेलेक्ट करे

अगले पेज में आपको फेसबुक पेज कि category को सेलेक्ट करना होता है,इसका मतलब होता है आप अपने फेसबुक पेज पर किस तरीके का कंटेंट डालना चाहते है,उसके अनुसार आपको एक फेसबुक category को सेलेक्ट करना होता है, इसे सेलेक्ट करने के बादआप क्रिएट ऑप्शन पर क्लिक करे| 

STEP-8 फेसबुक पेज कि अन्य डिटेल्स को भरे 

इसके बाद आपको फेसबुक कि अन्य डिटेल्स को भरना है, जिसमे कांटेक्ट मेल,मोबाइल नंबर और bio , वेबसाइट और लोकेशन को भरना पड़ता है| उसके बाद आप नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है| 

STEP-9 अपने फेसबुक पेज पर लोगो को ऐड करे

अगले पेज में आपको फेसबुक का लोगो और कवर इमेज डालना है, इस पेज आपको एक बटन देखने को मिलता है,जो एडिट एक्शन बटन होता है, यदि आप इसे एडिट न करे तो यह बाई डिफ़ॉल्ट फॉलो बटन होता है,  लेकिन अगर आप इसे मैसेज में , कॉल नाउ में या फिर सेंड ईमेल , व्यू शॉप में बदलना चाहते है तो आप बदल सकते है| 

STEP-10 इस पेज को व्हाट्सअप से कनेक्ट करे 

अगर आप अपने फेसबुक पेज को व्हाट्सअप से कनेक्ट नहीं करना चाहते है, तब आप स्किप के बटन को प्रेस कर सकते है,लेकिन अगर आप व्हाट्सअप को फेसबुक पेज से कनेक्ट करना चाहते है, तब आप कंट्री कोड लिखकर अपना मोबाइल नंबर को एंटर कर सकते है| और गेट कोड पर क्लिक कर के otp से मोबाइल व्हाट्सअप को वेरीफाई कर सकते है| 

STEP-11 अपने दोस्तों को पेज लिखे करने के लिए invite  करे

इसके बाद अगले पेज पर बनाये गए फेसबुक पेज पर like करने के लिए अपने दोस्तों को invite कर सकते है| और अगर न करना चाहे तब आप नेक्स्ट पर क्लिक कर सकते है, उसके बाद जो पेज खुलता है, वहां done क्लिक कर सकते है|  

STEP-12 आपका फेसबुक पेज बन चुका है 

ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका फेसबुक पेज बन जाता है,तब आप अपने फेसबुक पेज को मैनेज कर सकते है और उस पर पोस्ट कर सकते है| 

फेसबुक पर पेज बनने के फायदे 

  • दोस्तों अगर आप जानना चाहते है कि एक फेसबुक पेज को बनकर क्या फायदे मिलते है तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते है इसे पढ़कर आप जान सकते है एक फेसबुक पेज से क्या फायदे हो सकते है
  • फेसबुक पर अगर आपका एक नार्मल अकाउंट है,तब आप सिर्फ ५ हजार लोगो को ही अपना दोस्त बना सकते है, लेकिन अगर आपने फेसबुक पर एक पेज बनाया हुआ है, तब अनलिमिटेड फोल्लोवेर को कलेक्ट कर सकते है| और लोगो को अपने पेज के साथ जोड़ सकते है| जिससे आप अपने फेसबुक पेज जो भी इमेज और वीडियो को अपलोड करते है, तो उसको देखने वाले भी ज्यादा होते है| 
  • दूसरा फायदा यह होता है कि आप अपने बिज़नेस के लिए एक एड्स डिज़ाइन कर सकते है और उसे फेसबुक पर चला सकते है| 
  • फेसबुक को करोडो लोग इस्तेमाल करते है, तब आप फेसबुक पेज के जरिये अपने बिज़नेस के ब्रांड को करोडो लोगो तक पहचाना चाहते है तब आप पेज के जरिये पंहुचा सकते है जिससे आपके बिज़नेस वेबसाइट का भी प्रमोशन हो जाता है| इससे आपके फेसबुक पेज पर जितने ज्यादा लोग जुड़ते है, तो उसका फायदा आपके बिज़नेस वेबसाइट का होता है और साथ ही आपके ब्रांड का प्रमोशन भी होता है|
  • अगर आपने एक फेसबुक पेज बनाया है तो यह लोगो के लिए एक कॉमन प्लेटफार्म है, जिसका use कर के लोग आपसे जुड़ सकते है और उनके मन आपके ब्रांड बिज़नेस को लेकर कोई सवाल है तो उसे कमेंट कर के पूछ सकते है| इसके अलावा अगर एक फेसबुक क्रिएटर को अपने फोल्लोवेर को कुछ बताना है तो वह भी कमेंट कर के कुछ बता सकता है| इससे फेसबुक पेज एक ऐसा माध्यम बन जाता है, जिससे ऐसे बहुत सारे लोगो के साथ जुड़ सकते है, जिनका आपके प्रोडक्ट या सर्विस को लेकर कोई सवाल होता है| 
  • यहाँ पर आप अपने परफॉरमेंस को भी ट्रैक कर सकते है, जिससे आपने फेसबुक पेज पर जो भी पोस्ट किया है, उसे पोस्ट पर कितने लोगो ने like या शेयर किया है जान सकते है और इससे आप एक स्ट्रेटेजी भी तैयार कर सकते है| 

FAQ

फेसबुक पेज बनाने के लिए क्या करना पड़ता है?

Facebook का उपयोग शुरू करें.

  • facebook.com/pages/create पर जाएँ.
  • पेज का नाम, पेज की जानकारी और कैटेगरी डालें.
  • पेज बनाएँ’ पर क्लिक करें.
  • अपना पेज कस्टमाइज़ करें. आप अपनी जानकारी, प्रोफ़ाइल फ़ोटो और कवर फ़ोटो जोड़ सकते हैं.

फेसबुक पेज बनाने से क्या फायदा होता है?

Facebook पेज बिज़नेस, ब्रांड, संगठन और सार्वजनिक हस्तियों के लिए होते हैं, ताकि वे अपडेट शेयर कर सकें और लोगों से कनेक्ट हो सकें. ऐसा कोई भी व्यक्ति पेज बना सकता है या किसी पेज को मैनेज करने में मदद कर सकता है, जिसका Facebook अकाउंट है. हालाँकि, इसके लिए उनके पास पेज का एक्सेस होना ज़रूरी है

फेसबुक पेज से कमाई कैसे होती है?

फेसबुक पर पेज बना कर पैसे कैसे कमाए? अगर आपके पेज पर वीडियो कंटेंट है और 10,000 फॉलोअर्स और 600,000 मिनट्स वॉचटाइम है, तो आप फेसबुक एड ब्रेक्स से पैसे कमा सकते हैं। फेसबुक आपके वीडियो पर विज्ञापन दिखाएगा, और इससे होने वाली कमाई का एक हिस्सा आपको मिलेगा।

फेसबुक पेज पर पैसे कब मिलते हैं?

फेसबुक पर पैसे कब मिलते हैं? फेसबुक क्रिएटर्स को महीने में एक बार 21 तारीख के आसपास भुगतान करता है। हालांकि लोकेशन यानी कंट्री के आधार पर तारीख भिन्न भी हो सकती है।

फेसबुक पेज मोनेटाइज कैसे करें?

सेटअप प्रक्रिया:

  • Creator Studio में जाएं: …
  • Monetization टैब चुनें:यहां आपको आपके पेज की मोनेटाइजेशन एलिजिबिलिटी दिखेगी।
  • Apply करें:अगर आपका पेज पात्र है, तो आप मोनेटाइजेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • पेआउट अकाउंट सेट करें:अपनी पेमेंट डिटेल्स (बैंक अकाउंट/पेपैल) जोड़ें ताकि आपको कमाई ट्रांसफर हो सके।

FB पेज से कमाई कैसे करें?

फेसबुक पेज से पैसे कमाने के तरीके;

  • Facebook पेज में Paid Posts को पब्लिश करके।
  • अपने पेज को Rent पर देकर।
  • अपने फेसबुक पेज को बेचकर।
  • यदि आपका कोई व्यवसाय है तो उसके Products को बेचकर।
  • अपना कोई कोर्स या डिजिटल कंटेंट को बेचकर।

फेसबुक पेज पर पैसे कब मिलते हैं?

फेसबुक पर पैसे कब मिलते हैं? फेसबुक क्रिएटर्स को महीने में एक बार 21 तारीख के आसपास भुगतान करता है। हालांकि लोकेशन यानी कंट्री के आधार पर तारीख भिन्न भी हो सकती है।

फेसबुक प्रोफाइल को मोनेटाइज कैसे करें?

यदि प्रोफ़ाइल में प्रोफ़ेशनल मोड चालू है और यदि वे Facebook की पार्टनर मुद्रीकरण नीतियों को पूरा करते हैं , तो वे अपनी सामग्री से पैसे कमा सकते हैं। यह पता लगाने के लिए कि क्या आपकी प्रोफ़ाइल योग्य है, आपको प्रोफ़ेशनल मोड चालू करना होगा।

फेसबुक में 1k व्यूज कितना होता है?

फेसबुक रील्स पर 1,000 व्यू के लिए भुगतान दर $0.01 से $0.02 तक है, जो हर 1000 व्यू के लिए अधिकतम $20 है। हालाँकि, दर्शकों के स्थान और जुड़ाव के स्तर जैसे कारकों के आधार पर कमाई लगभग $8.75 और $10 प्रति 1000 व्यू के बीच उतार-चढ़ाव कर सकती है।

1 लाख व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?

यूट्यूब पर 1 लाख व्यूज़ पर भारत में करीब 2,000 से 7,000 रुपये तक की कमाई हो सकती है. हालांकि, यह आंकड़ा आधिकारिक नहीं है

फेसबुक पेज कितने दिन में मोनेटाइज होता है?

सदस्यता के माध्यम से अपने फेसबुक पेज से कमाई करने के लिए, आपके पास कम से कम 10,000 फ़ॉलोअर्स या 250+ रिटर्न व्यूअर्स होने चाहिए और पिछले 60 दिनों में निम्न में से कोई एक होना चाहिए: 50,000 पोस्ट संलग्नताएं

एक लाइक के कितने पैसे मिलते हैं?

इंस्टाग्राम पर कितने लाइक पर पैसे मिलते हैं? इंस्टाग्राम आपको लाइक के लिए कोई भी पैसा नहीं देता। लेकिन अगर आपकी इंस्टाग्राम पोस्ट पर अच्छे खासे लाइक्स आ रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपके साथ बढ़िया ऑडियंस जुड़ रही है

मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा फेसबुक पेज मुद्रीकृत है?

क्रिएटर मेटा बिजनेस सूट में मुद्रीकरण पात्रता स्थिति की जांच कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए: मेटा बिजनेस सूट पर जाएं और मुद्रीकरण टैब पर क्लिक करें। स्थिति के नीचे, पृष्ठ पात्रता देखें पर क्लिक करें

Read More-Instagram Account Ko Log Out Kaise Kare

conclusion

अगर आप चाहते है एक फेसबुक पेज बनाना| तब आप इस आर्टिकल को पढ़कर सीख सकते है किस प्रकार से एक फेसबुक पेज बनाया जाता है और इसकी अलावा अगर आपका कोई बिज़नेस है जिसे आप प्रमोट करना चाहते है तब आप उस बिज़नेस का एक फेसबुक पेज बनाकर और डेली अपने बिज़नेस से रिलेटेड फेसबुक पोस्ट डालकर बिज़नेस को प्रमोशन कर सकते है| इसके अलावा अगर आप फेसबुक पेज  बनाने से रिलेटेड सभी स्टेप्स को देखना चाहते है, तब आप देखकर सीख सकते है| रहे है और इन स्टेप्स में से कोई भी समस्या आती है तो आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखकर भेज सकते है| 

Leave a Comment