दोस्तों अगर आप नहीं जानते है कि facebook se number kaise hataye और आपके फेसबुक पर नंबर add है तब आप इस आर्टिकल को पढ़कर आप जान सकते है कि फेसबुक से नंबर कैसे हटाया जाता है|
आज के समय में फेसबुक एक बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया साइट बन चुका है| यह सोशल साइट फोटो शेयर करने चाट करने और पेज क्रिएट करने का ऑप्शन देता है| जहाँ पर आप एक प्रोफाइल बनाकर चलाते है| इस प्लेटफार्म पर दोस्त बनाने के साथ-साथ एक पेज बनाकर व्यापार को प्रमोट करने का भी काम किया जाता है|
लेकिन आज हम बात कर रहे है कि फेसबुक से फ़ोन नंबर कैसे हटाए तो आपको यह जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना है, जिससे आप इसके बारे में जान सकते है-
हम सभी अपने फोटो , वीडियो और बहुत से चीजों को फेसबुक पर शेयर करते रहते है, लेकिन इसके अलावा फेसबुक बहुत सारे चीजों को share करने के साथ-साथ प्राइवेसी का भी ध्यान रखना होता है| ऐसे बहुत से कारण है जिससे facebook मोबाइल नंबर भी सेफ नहीं रहता है|
आइये स्टेप बाय स्टेप जानते है कि फेसबुक से मोबाइल नंबर कैसे हटाए और इसके साथ ही इस पोस्ट में आपको फेसबुक से ईमेल आईडी कैसे हटाए इसके बारे में भी जानने को मिलेगा|
Facebook se number kaise hataye
- फेसबुक अकाउंट में सबसे पहले लॉगिन करे
- अब मेनू के ऑप्शन पर क्लिक करे
- इसमें आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे
- उसमे अकाउंट सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करे
- अकाउंट सेटिंग ओपन होने के बाद सबसे ऊपर जनरल पर क्लिक करे
- name , email id और mobile number यहाँ पर दिखाई देगा जहाँ पर आपको मोबाइल नंबर पर क्लिक करना है|
- यहाँ पर आपको current phone number दिखाई देगा उसके नीचे आपको remove from your account का option दिखेगा| जिस पर आपको क्लिक करना है|
- उसके बाद आपको यहाँ पर फेसबुक का पॉसवर्ड एंटर करना है और remove phone पर क्लिक करना है|
अब फेसबुक अकाउंट से आपका मोबाइल नंबर डिलीट हो चुका है,इस तरह से आप अपने फेसबुक अकाउंट से फ़ोन नंबर को डिलीट कर सकते है|
Facebook se Number Kaise Hide Kare
- फेसबुक अकाउंट में सबसे पहले लॉगिन करे
- अब मेनू के ऑप्शन पर क्लिक करे
- इसमें आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे
- उसमे अकाउंट सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करे
- अकाउंट सेटिंग ओपन होने के बाद सबसे ऊपर जनरल पर क्लिक करे
- name , email id और mobile number यहाँ पर दिखाई देगा जहाँ पर आपको मोबाइल नंबर पर क्लिक करना है|
- यहाँ पर आपको current phone number दिखाई देगा उसके नीचे आपको remove from your account का option दिखेगा| जिस पर आपको क्लिक करना है|
- उसके बाद आपको यहाँ पर फेसबुक का पॉसवर्ड एंटर करना है और remove phone पर क्लिक करना है|
अब फेसबुक अकाउंट से आपका मोबाइल नंबर डिलीट हो चुका है,इस तरह से आप अपने फेसबुक अकाउंट से फ़ोन नंबर को डिलीट कर सकते है|
Facebook se email id kaise hataye
- अपने फेसबुक अकाउंट में पहले लॉगिन करे और सेटिंग में जाए
- सेटिंग के अंदर general option में contact के सामने edit पर click करे|
- अब another email address पर क्लिक करे और new email डाले|
- अब add पर click करे और submit पर क्लिक कर दे|
- आपके email id पर एक confirmation लिंक आएगी उस पर क्लिक करे|
- अब फिर से सेटिंग ओपन करे और contact tab को ओपन करें|
- यहाँ पर आपको दो mail दिखाई देंगे जहाँ एक पुराना और एक नया जो अपने डाला था|
- अब नए email को प्राइमरी सेट कर दे और old mail को remove कर दे|
Facebook se apna email kaise hide kare
- फेसबुक प्रोफाइल ओपन करे और लॉगिन करे
- अब अबाउट पर क्लिक करे और contact and basic info पर क्लिक करे|
- यहाँ पर आपको mobile number और email address दोनों ही दिखाई देंगे|
- email hide करने के लिए ईमेल के सामने edit button पर क्लिक करें|
- अब email address के सामने down arrow पर क्लिक करे और only me को सेलेक्ट कर के save changes पर क्लिक कर दे|
अब आपका ईमेल हाईड हो जायेगा और इसे आपके अलावा और कोई नहीं देख सकता है|
Read More-facebook se video download kaise kare
FAQ
फेसबुक से फोन नंबर कैसे हटाया जाता है?
- सबसे ऊपर दाईं ओर अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर क्लिक करें और फिर सेटिंग और प्राइवेसी पर क्लिक करें.
- सेटिंग पर क्लिक करें.
- अकाउंट सेंटर पर क्लिक करें और फिर निजी जानकारी पर क्लिक करें.
- संपर्क जानकारी पर क्लिक करें. …
- नंबर डिलीट करें पर क्लिक करें.
मैं फेसबुक से फोन संपर्क कैसे हटाऊं?
Android: Facebook के ऊपर दाईं ओर मेनू पर टैप करें। सेटिंग्स और गोपनीयता पर टैप करें, फिर सेटिंग्स पर टैप करें। अकाउंट सेंटर पर टैप करें, फिर आपकी जानकारी और अनुमतियाँ पर टैप करें।
फेसबुक नंबर कैसे बंद करें?
- Facebook में सबसे ऊपर दाईं ओर अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर क्लिक करें.
- सेटिंग और प्राइवेसी चुनें. …
- आपकी Facebook जानकारी पर क्लिक करें.
- डीएक्टिवेट करना और डिलीट करना पर टैप करें.
- अकाउंट डिलीट करें विकल्प चुनें, फिर अकाउंट डिलीट करना जारी रखें पर क्लिक करें
क्या मैं फेसबुक से अपना मोबाइल नंबर निकाल सकता हूं?
संपर्क जानकारी पर टैप करें, फिर उस मोबाइल फ़ोन नंबर पर टैप करें जिसे आप हटाना चाहते हैं। नंबर मिटाएँ पर टैप करें, फिर पुष्टि करने के लिए मिटाएँ पर टैप करें। आपसे अपना Facebook पासवर्ड फिर से दर्ज करने के लिए कहा जा सकता है। अपना पासवर्ड दर्ज करें, फिर जारी रखें पर टैप करें।
मैं फेसबुक पर अपने संपर्क कैसे छुपा सकता हूं?
Facebook पर अपना फ़ोन नंबर छिपाना फ़ोन नंबर को पूरी तरह से हटाने से अलग है । मोबाइल ऐप में, अपनी प्रोफ़ाइल पर “अपनी जानकारी देखें” पर टैप करें, “संपर्क जानकारी” के आगे “संपादित करें” पर टैप करें, फिर अपने फ़ोन नंबर के आगे “सिर्फ़ मैं” चुनें
क्या फेसबुक पर कॉल की जा सकती है?
अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें. अगर आपने अपने पेज में साइन इन नहीं किया है, तो अपने पेज पर टैप करें. इसके बाद, सबसे ऊपर बाईं ओर अपने पेज की प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें. ऑडियो और वीडियो कॉल पर टैप करें
Conclusion
आज की पोस्ट में आपको जानने को मिला है कि किस प्रकार से फेसबुक पर मोबाइल नंबर को हटाया जाता है और साथ ही इस पोस्ट में आपको जानने को मिला कि किस प्रकार से मोबाइल नंबर को फेसबुक से हाईड किया जाता है| इस तरह से आपको यह जानकारी कैसी लगी| आप हमें बता सकते है और साथ ही इस पोस्ट से जुड़े आपके कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर भेज सकते है|