Facebook Se Paise kaise kamaye 2025

Facebook se paise kaise kamaye 2025

क्या आप फेसबुक पर पैसा कमाना चाहते है? इस सवाल का जवाब अगर आपका हां में है, तब आप सही जगह पर आये है| क्योंकि इस ब्लॉग में आपको ऐसे 10 तरीके बताये गए है, जिनकी मदद से आप फेसबुक पर पैसे कमा सकते है|

फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है| जिसके लगभग 378 मिलियन से ज्यादा यूजर है| अगर देखा जाये तो फेसबुक पर ज्यादातर लोग मौजमस्ती और फोटो शेयर करने के लिए आते है, लेकिन उन्हें यह भी पता होना चाहिए कि फेसबुक पर सिर्फ फोटो और वीडियो ही नहीं शेयर कर सकते है, बल्कि फेसबुक पर आप earning भी कर सकते है|

भारत में ऐसे बहुत से लोग है, जो पार्ट टाइम दो से चार घंटे काम कर के फेसबुक पर earning कर रहे है| और वह यह काम अपने बिज़नेस या नौकरी के साथ एक साइड इनकम के तौर पर कर रहे है|

 

CM (Content Monetisation Tools)

कंटेंट मोनेटाइजेशन फेसबुक ने एक नया टूल लॉन्च किया है जो कि फिलहाल इनवाइट बसे है और यह टूल किसी भी क्रिएटर को मिल सकता है यह पूरी तरीके से फेसबुक के ऊपर डिपेंड करता है

इस टूल में आपके सारे ऑप्शन इनबिल्ट मिलेंगे मतलब फेसबुक के 5 मोनेटाइजेशन टूल है जिससे लोग ऑनलाइन अर्निंग करते हैं

Facebook Se Paise kaise kamaye 2024
Facebook Se Paise kaise kamaye 2024

 

Instream Ads || Ads On Reels || Performance Bounce || Starts || Subscription

इन टूल्स की सहायता से क्रिएटर फेसबुक से ऑनलाइन अर्निंग करते हैं लेकिन नए टूल कंटेंट मोनेटाइजेशन के आने के बाद यह सारे टूल इस एक तोल के अंदर मर्ज हो गए हैं यानी अगर आप को कंटेंट मोनेटाइजेशन का इनवाइट मिला है तो आप लॉन्ग वीडियो डालेंगे तो भी आपके आने होगी शॉर्ट वीडियो डालेंगे तो भी आपकी अर्निंग होगी फोटोस डालेंगे तो भी आपकी अर्निंग होगी टेक्स्ट डालेंगे तो भी आपकी अर्निंग होगी यानी कोई भी कंटेंट आप फेसबुक पर अगर डालेंगे और उसे पर व्यूज आएंगे तो उसे आपकी अर्निंग होगी यदि आपको कंटेंट मोनेटाइजेशन टूल का इनवाइट मिला हुआ है

 

लाभ- इसमें लाभ यह है कि यदि आपका कोई एक टूल रेड हो जाता है मसलन इन सरिता ऐड आपका रेड हो गया तो बाकी आप शॉर्ट वीडियो और फोटोस वगैरह से आरंग कर सकेंगे

पहले ऐसा नहीं होता था यदि आपका किसी भी टूल में रेड हुआ तो आपका वह पेज खराब हो जाता था

Screenshot 2024 12 05 at 3.31.48 PM

इसके अलावा आप अगर विस्तार से जानना चाहते है कि फेसबुक से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए तो आप इन तरीको को फॉलो कर सकते है

Facebook Account कैसे बनाएं?

अगर आप फेसबुक से पैसा कमाना चाहते है, तो सबसे पहले आपको फेसबुक पर अकॉउंट बनाना जरूरी है| और इसके अलावा अगर आपका पहले से ही अकाउंट बना हुआ है, तो आप सीधे लॉगिन कर के फेसबुक पर earning कर सकते है| लेकिन इसके अलावा अगर आप फेसबुक पर नया अकॉउंट बना रहे है, तो नीचे दिए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो कर सकते है

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप से फेसबुक के ऑफिसियल साइट पर जा सकते है|
  • एप्लीकेशन ओपन करने के बाद create new account के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है
  • इसके बाद बेसिक जानकारी नाम,मोबाइल नंबर और date of birth को फील कर सकते है|
  • सभी जानकारी को भरने के बाद एक पॉसवर्ड क्रिएट करें|
  • अंत में sign up के बटन पर क्लिक करें|

आपका नया फेसबुक अकाउंट बनकर तैयार हो जायेगा|

  • इसके बाद आप अपना अकाउंट लॉगिन कर के फेसबुक की सेवाओं के लाभ उठा सकते है|

Screenshot 2024 12 05 at 3.23.38 PM

फेसबुक से पैसे कमाने के लिए किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी?

फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपके पास कुछ बेसिक चीजों का होना जरूरी है

  • आपका खुद का एक फेसबुक अकाउंट होना चाहिए|
  • फेसबुक चलाने के लिए आपके पास स्मार्ट फ़ोन या लैपटॉप होना चाहिए|
  • आपके पास एक अच्छा इंटरनेट होना चाहिए|
  • हमेशा एक निचे से शुरुआत करे, जिससे आप एक टारगेटेड ऑडियंस को कनेक्ट कर सके|
  • सबसे जरूरी बात आपके अंदर क्रिएटिविटी होनी चाहिए|
Facebook Se Paise Kaise Kamaye 2024

फेसबुक से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है, लेकिन इस आर्टिकल में हम वही बताएँगे जिससे यूजर फेसबुक से जल्दी earning कर सके|

आइये देखते है फेसबुक से पैसे कमाने के 10 ऐसे तरीके जिनसे आप बड़े ही आसानी से फेसबुक से earning कर सकते है|

पैसा कमाने के तरीके

महीने में कमाई

1. Facebook Group से पैसे कमाएं

30,000 – 1,00,000

2. Facebook Reels से पैसे कमाएं

30,000 – 3,00,000

3. Facebook Ads चलाकर पैसे कमाएं

40,000 – 2,00,000

4. Facebook Marketplace पर आइटम बेचें

30,000 – 50,000

5. Facebook Fan Page बेचकर पैसे कमाएं

20,000 – 1,00,000

6. Refer & Earn Apps के जरिए पैसे कमाएं

15,000 – 30,000

7. Affiliate Products को प्रमोट करें

15,000 – 75,000

8. फेसबुक पर Freelancing से

20,000 – 75,000

 

फेसबुक पर कमाई करने के लिए क्या eligibility होनी चाहिए?

  • फेसबुक पर कमाई करने के लिए क्या eligibility होनी चाहिए?
  • फेसबुक पर कमाई करने के लिए अलगअलग नियमो को फॉलो करना जरूरी होता है
  • फेसबुक की पार्टनर मॉनेटाइज़ेशन पालिसी का पालन करना|
  • फेसबुक की कम्युनिटी guideline को फॉलो करना |
  • इसकीसेवाओऔरशर्तोंकापालनकरना
  • कंटेंट फेसबुक के मोनेटाइज़शन पालिसी के अनुरूप हो|
  • मोनेटाइज़शन मेथड के आधार पर फोल्लोवेर्स और व्यूज की संख्या|

 

फेसबुक पर 10,000 views के लिए कितना पैसा मिलता है?

फेसबुक हर 10000 व्यूज अलगअलग पेमेंट देता है, यह फेसबुक के कंटेंट,लोकेशन, ऑडियंस और इंगेजमेंट के आधार पर मिलता है| अलगअलग category के लिए average पेमेंट कुछ इस तरह है

आइए देखते हैं वो 10 तरीके जिनसे आप फेसबुक पर पैसे कमा सकते हैं।

कैटेगरी

पेमेंट प्रति 10,000 व्यूज

डीआईवाई ऐंड क्राफ्ट

$200 – $800

फैशन ऐंड ब्यूटी

$150 – $600

फूड ऐंड ड्रिंक

$100 – $500

फिटनेस ऐंड हेल्थ

$75 – $400

ट्रैवल ऐंड एडवेंचर

$50 – $300

 

Facebook Group से पैसे कमाएं

आपको यह जानना बेहद जरूरी है, कि आप फेसबुक ग्रुप से महीने के 30k से 1L तक कमा सकते है, लेकिन कैसे?

सबसेपहलेआपकोएकफेसबुकग्रुपबनानाहै| और इसके साथ ही इस ग्रुप में बहुत सारे लोगों को जोड़ना है, जितने भी लोग इस ग्रुप से जुड़ते जायेंगे उतनी ज्यादा आपकी earning होगी| यदि आपके फेसबुक ग्रुप में 1 लाख से अधिक मेंबर हो जाते है आपके महीने की अच्छी खासी earning हो जाती है|  सबसे पहले एक category को चुनकर ग्रुप बनाये जैसे स्पोर्ट्स, मनोरंजन,मीम,राजनीति,ट्रेवल technology आदि |

इसके अलावा किसी पॉपुलर हस्ती का भी फेसबुक ग्रुप बना सकते है, जिससे आपका ग्रुप जल्दी ग्रो करता है| और साथ आपके फेसबुक ग्रुप के साथ ऐसे लोग जुड़ेंगे जो पहले उन पॉपुलर हस्ती को पसंद करते है| लेकिन फेसबुक ग्रुप से तभी आप पैसे कमा पाएंगे जब आपके ग्रुप मेंबर एक्टिव हो| और अगर आप अपने फेसबुक ग्रुप के मेंबर को एक्टिव रखना चाहते है, ग्रुप में सवाल और फोटो को पोस्ट करते रहना पड़ेगा| जिससे ग्रुप में engagement  बढ़ेगा| इसके अलावा अगर आपका अपना एक ब्लॉग है,और उस ब्लॉग पर एड्स लगा हुआ है तो इस ग्रुप में अपने ब्लॉग का लिंक ऐड कर सकते है, जिससे आपके ब्लॉग पर भी ट्रैफिक जाएगा| और आपकी earning होगी|

Facebook Reels से पैसे कमाएं

अगर आप एक क्रिएटर है तो इंस्टाग्राम से वीडियो बनाकर earning की शुरुआत कर सकते है| अगर आज कल देखा जाए बहुत सारे लोग लॉन्ग वीडियो देखना नहीं पसंद करते है, आजकल लोग लम्बे वीडियो की जगह छोटे वीडियो देखना पसंद करते है| अगर आप भी फेसबुक रील्स बनाकर earning करना चाहते है, तो शॉर्ट्स वीडियो बना सकते है| ऐसे में आप किसी भी ट्रेंडिंग टॉपिक पर रील्स बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर सकते है| इसका बिलकुल सीधा सा प्रोसेस है, आपको एक actractive सा शॉर्ट्स वीडियो बनाना होगा| और जब भी उस वीडियो पर व्यूज बढ़ने लगेंगे तो फेसबुक उस व्यूज के बदले में पैसे देगा|

Screenshot 2024 12 05 at 3.23.38 PM

Facebook Ads चलाकर पैसे कमाएं

भारत में फेसबुक यूजर की संख्या 385 मिलियन से ज्यादा है| इसके साथ ही फेसबुक यूजर की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है| अगर आप इस ऑडियंस तक सीधे पहुंचना चाहते है, तो इसके लिए फेसबुक एड्स सबसे अच्छा माध्यम है|

आप अपने फेसबुक एड्स चलकर अपने टारगेट ऑडियंस तक सीधे पंहुचा सकते है| और उनको अपने सर्विसेज को सेल कर सकते है|  हमारे देश लोग फेसबुक एड्स चालकर लाखो की कमाई कर रहे है| अगर आपकी एक वेबसाइट तो उस वेबसाइट को प्रमोट कर के फेसबुक एड्स की मदद से ट्रैफिक भेज सकते है, जिससे आपके वेबसाइट पर एड्स चल रहा है तो उससे आपकी earning होगी| इसके अलावा अगर आपने एफिलिएट मार्केटिंग अपनी वेबसाइट की मदद से कर रहे है, तो वेबसाइट पर ट्रैफिक के आने से आपके एफिलिएट मार्केटिंग से भी earning  होगी

Facebook Marketplace पर आइटम बेचें

अब आप फेसबुक मार्केट प्लेस पर अपने सामान लिस्ट कर के पैसे कमा सकते है| इसके साथ ही फेसबुक ने पुराने सामान को फेसबुक पर लिस्ट करने की अनुमति दे दी| जिससे फसबूक यूजर अपने पुराने सामानो को भी फेसबुक पर लिस्ट कर के कमाई की शुरुआत कर सकते है| यहाँ फेसबुक फ्री प्रोडक्ट लिस्टिंग का ऑप्शन देता है|

FAQ

फेसबुक पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसे मिलते हैं?

फेसबुक से पैसे कमाने का सबसे पॉपुलर तरीका है अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज करना। जब आपके फेसबुक पेज पर 10,000 फॉलोअर्स और 3000 घंटे का वाच टाइम पूरा हो जाता है तो आपको पैसे मिलने शुरू हो जाते हैं

फेसबुक 1000 व्यूज का कितना पैसा देता है?

फेसबुक हर 1000 व्यूज पर एक निश्चित राशि नहीं देती है। यह राशि विज्ञापकों द्वारा विज्ञापनों के लिए भुगतान की जाने वाली राशि पर निर्भर करती है। आमतौर पर, फेसबुक वीडियो विज्ञापनों के लिए प्रति 1000 व्यूज का भुगतान $1 से $5 के बीच होता है।

फेसबुक पर पैसा कमाने के लिए क्या करना पड़ता है?

अगर आप Facebook पर वीडियो प्रकाशित कर रहे हैं, तो आप इनस्ट्रीम विज्ञापनों के ज़रिए कमाई कर सकते हैं. इस तरह का मॉनेटाइज़ेशन उपयोग करने के लिए आपको कई तरह की शर्तें पूरी करनी होती हैं, जैसे कि 10,000 पेज फ़ॉलोअर्स के साथ ऑनलाइन मौजूदगी.

फेसबुक रील कैसे मोनेटाइज करें?

कंप्यूटर पर Facebook Reels पर विज्ञापनों को ऑनबोर्ड करने का तरीका
  • Meta Business Suite पर जाएँ.
  • बाईं ओर मेनू से मॉनेटाइज़ेशन पर क्लिक करें.
  • आज़माने के लिए टूल्स पर जाएँ और Reels पर विज्ञापन पर क्लिक करें.
  • नियम और शर्तें देखें. इसके बाद, शर्तों से सहमत हैं पर क्लिक करें.
  • अपना पेमेंट अकाउंट सेट करें.

फेसबुक पर फेमस होने के लिए क्या करें?

अपने टाइमलाइन पर दिखाई दे रही पोस्‍टों पर कमेन्‍ट करें

 और जितने ज्यादा कमेंट और लाइक आपको मिलेंगे आप उतना ही प्रसिद्धि पा सकते हैं। तो इस टिप्स पर अमल करना आरम्भ करें और आप देखेंगे की आपको प्रसिद्धि बढ़ने लगी है और आप फेसबुक पर बहुत फेमस हो गए हैं।

Conclusion

दोस्तों मुझे पता है कि आपको यह जानकारी काफी पसंद आयी होगी| अगर आपको हमारी यह जानकारी बहुत पसंद आयी है, तो आप इनमे से एक category चुनकर फेसबुक से अपने कमाई कि शुरुआत कर सकते है|  और साथ ही अगर आपने साथ अपने दोस्तों को भी एक कमाई का जरिया बताना चाहते है, तो आप इस आर्टिकल को दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है|

 

Youtube kitne views par kitna paisa deta hai 2024
Youtube Channel Monetize Kb hota hai 2024

आप इस ब्लॉक पर आए हैं तो आप यह भी मालूम होना चाहिए यह किसने बनाया और इस पर दिया गया कंटेंट किसके द्वारा लिखा गया मेरा नाम राशिद आलम (रॉकी)है हूं मैं उत्तर प्रदेश के एक शहर गोरखपुर का रहने वाला हूं और मेरा चैनल स्प्रेडिंग ज्ञान जिस पर 3.79 मिलियन सब्सक्राइबर और मैंने NEET क्लियर करके BDS की पढ़ाई की है और मैं एक डेंटिस्ट हूं मेरे ऑनलाइन काम करने की जर्नी 6 साल पहले की है मैं 6 साल से अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन अर्निंग करने का तरीका सिखा रहा हूं इस ब्लॉक को शुरू करने का उद्देश्य यह है कि लोग पढ़ कर समझ के और आसान तरीके से अपने ऑनलाइन अर्निंग की जर्नी को शुरू कर सके और यदि आपको किसी भी तरीके की दिक्कत आती है तो आप मुझे डायरेक्ट नीचे दिए गए ईमेल पर कांटेक्ट कर सकते हैं और मैं आपको सभी जानकारी उपलब्ध करा दूंगा

Leave a Comment