एक दिन एक यूट्यूब वीडियो देख रहा था उस वीडियो में यूट्यूब क्रिएटर एक लडके से पूछ रहा था कि क्या अगर तुम्हे अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजना हो तो एसईओ के अलावा और कोई तरीका है जिसकी मदद से अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक भेज सकते है|
हां यह आपने बहुत अच्छा सवाल पूछा वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजने के बहुत से तरीके है जिसमे SEO के अलावा सोशल मीडिया का ऑप्शन वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए अच्छा माना जाता है| जिसमे फेसबुक सबसे मुख्य भूमिका निभाता है| इसके अलावा इस आर्टिकल में facebook se website par traffic kaise laye के बारे में बताया गया है|
फेसबुक प्लेटफार्म सालाना 84.2 बिल्लिअन डॉलर advertisement से कमाता है और साथ इस प्लेटफार्म पर 1.73 बिल्लिअन एक्टिव users है जो हर साल 11% के रेट से बढ़ाते जा रहे है| फेसबुक एक बहुत बड़ी सोशल मीडिया साइट है, जिसका market share 70% से ज्यादा का है| यह जान के बाद आप जान सकते है, कि फेसबुक से वेबसाइट पर ट्रैफिक लाना कितना फायदेमंद है|
लेकिन इन आकड़ो का भी कोई फायदा नहीं है, अगर आप वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए सही तरीको का इस्तेमाल नहीं करते है| इसलिए यह जानना जरूरी है कि फेसबुक पर भी वह कौन सेतरीके काम करते है और साथ ही फेसबुक पर कौन से टूल्स use किये जाने चाहिए|
अब आइये जानते है कि फेसबुक से वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे लाये
फेसबुक advertisement – फेसबुक पर अपने प्रोडक्ट या सर्विसेज को प्रमोट करने के लिए advertisement करे| इससे आपके बिज़नेस वेबसाइट पर ट्रैफिक आएगा|
फेसबुक पेज बनाये– अपने बिज़नेस के लिए एक फेसबुक पेज बनाये और उस पर कंटेंट डाले| जब लोग आपके पेज को देखेंगे तो उसे फॉलो करेंगे और जिससे आपने अगर वेबसाइट को पेज से ऐड किया है तो लोग आपके वेबसाइट पर भी जायेंगे|
ग्रुप्स में शामिल हो – फेसबुक ग्रुप्स से जुड़कर लोगो को अपने प्रोडक्ट और सेवाओं के बारे में जानकारी दे, जिससे लोग आपकी वेबसाइट पर ायेंगेऔर वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ेगा|
इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग – अगर आपके पास बजट है तब आप इन्फ्लुएंसर के साथ काम करे| ताकि वह आपके प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करे और आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़े|
Paid Social Media Vs Organic Social Media
अगर आप अपने वेबसाइट पर फेसबुक से ट्रैफिक लाना चाहते है तो सबसे पहले आपको यह सोचना है कि वह कौन से तरीके अपनाये जाए फेसबुक एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है, लेकिन यहाँ दो तरीके है जिसका यूज़ कर के आप अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते है|
आर्गेनिक कंटेंट– आर्गेनिक कंटेंट का मतलब यह होता है कि ऐसे कंटेंट अपलोड करना जिनका कोई पैसा नहीं खर्च हो रहा है| जैसे फोटो , वीडियो कहानिया या टेक्स्ट पोस्ट | इसका यूज़ पुराने ऑडियंस को बनाये रखने के लिए किया जाता है|
पेड कंटेंट– जब आप पैसे देकर अपने कंटेंट के पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाते हो तो यह पेड कंटेंट के तहत आता है, इसका सबसे अच्छा फायदा तब होता है , जब आप नए ऑडियंस को अपने साथ जोड़ना चाहते हो|
किसका रिजल्ट अच्छा होता है-
अक्सर देखा जाता है,कि पेड कंटेंट यानी पैसे देकर कंटेंट कि मार्केटिंग करने पर ज्यादा से ज्यादा लोग आपसे जुड़ते है| यानी इसका फायदा ज्यादा होता है|
आर्गेनिक कंटेंट का भी यूज़ करिये
आजकल मार्केटिंग एक चैनल से नहीं बल्कि कई चैनलों से मिलकर बना होता है यानी अगर आप सिर्फ पेड कंटेंट का यूज़ कर के मार्केटिंग कर रहे है, तब आप मार्केटिंग को पूरी तरह से नहीं कर रहे है बल्कि मार्केटिंग करने के लिए आर्गेनिक और पेड दोनों ही तरीको का यूज़ किया जाता है|
TOFU , MOFU और BOFU क्या है?
ऐसे तीन लेवल होते है जिसमे ऑडियंस को बनाने के लिए काम आते है-
- TOFU – शुरुआत में जो लोग देख रहे होते है|
- MOFU – जो लोग थोड़ा इंट्रेस्ट ले रहे होते है|
- BOFU – जो खरीदने के बारे में सोच रहे होते है|
पेड और आर्गेनिक दोनों तरीके से आप हर तरीके लोगो सही से टारगेट कर सकते है |
फेसबुक पर किस तरीके का advertisement सबसे अधिक ट्रैफिक लेकर आता है-
फेसबुक पर अलग-अलग तरीके के फेसबुक advertisement format होते है आइये जानते है-
- image ad
- video ad
- carousel ad
- collection ad
- stories ad
- slideshow ad
- messenger ad
- playable ad
अगर आप चाहते है कि आपके वेबसाइट पर लोग आये तब यह format आपकी मदद कर सकते है|
कौन से advertisement सबसे ज्यादा काम आते है-
एक रिपोर्ट के अनुसार वीडियो, फोटो और करौसेल वाले advertisement वेबसाइट ट्रैफिक के लिए सबसे ज्यादा काम आते है|
शुरुआत कैसे करे
अगर आप नए है तब आप तीनो ही मेथड से शुरुआत कर सकते है- फोटो , वीडियो और करौसेल
स्मार्ट तरीके से advertisement करे
- पहले वीडियो advertisement के जरिये लोगो को अपने ब्रांड के बारे में बताये
- फिर इमेज एड्स चलकर उन्ही लोगो से वेबसाइट लिंक पर क्लिक करने के लिए कहे|
इस तरह से आप पैसे भी बचा सकते है और रिजल्ट भी पा सकते है|
फेसबुक पर ट्रैफिक लाने के लिए ad objective को चुनना
जब भी आप फेसबुक पर ad बना रहे होते है, तब आपको पहले यह तय करना होता है कि आप ad क्यों बना रहे है और इस ad को बनाने का objective क्या है?
फेसबुक तीन तरीके का objective देता है-
- जागरूकता(awareness )-लोगो को आपके ब्रांड या वेबसाइट के बारे में बताना
- सोच-विचार (consideration )-लोगो को आपकी वेबसाइट पर लाना वीडियो देखना , मैसेज भेजना आदि |
- परिवर्तन (conversion )-लोगो को कुछ खरीदने या एक्शन लेने के लिए कहना
अगर आप चाहते है कि लोग आपकी वेबसाइट पर आये तो ट्रैफिक वाला objective सबसे अच्छा है|
फेसबुक का ट्रैफिक objective क्या करता है?
जब आप ट्रैफिक ऑब्जेक्ट चुनते है तब फेसबुक ऐसे लोगो को आपका ads दिखता है,जो पहले से ही वेबसाइट पर क्लिक करना पसंद करते है| इससे आपके एड्स पर ज्यादा क्लिक मिलते है और ज्यादा लोग आपके वेबसाइट पर आते है|
एक अच्छे ट्रैफिक ROI के लिए अपने advertisement चैनल को कैसे बेहतर बनाये
जब आपने अपने फेसबुक एड्स का आधार तय कर लिया है तो अगला कदम होता है- advertisement से कैसे और किन लोगो तक पहुंचे, इसे सही तरीके से सेट करे| यह सेटिंग आपको facebook ads manager में एड्स सेट में आखिरी हिस्से में मिलती है| वहां पर आपको चार options मिलते है-
- landing page view
- link click
- daily unique Reach
- Impression
हम आपको Landing Page Views चुनने की सलाह देते हैं।
क्यों?
अगर आप Facebook से अपनी वेबसाइट पर ज्यादा लोग लाना चाहते हैं, तो Landing Page Views सबसे अच्छा तरीका है। इसका उद्देश्य होता है – सिर्फ क्लिक नहीं, बल्कि ये सुनिश्चित करना कि लोग आपका पेज सच में देखें।
Landing Page Views का इस्तेमाल कैसे करें?
- सबसे पहले, अपनी वेबसाइट पर Facebook Pixel जोड़ना जरूरी है।
- इसके बाद, Facebook उन्हीं लोगों को आपका विज्ञापन दिखाएगा, जो सच में आपकी वेबसाइट खोलने और देखने में इंटरेस्टेड हों।
- इससे आपकी साइट पर आने वाले लोग असली होंगे, सिर्फ क्लिक करने वाले नहीं।
एक बात ध्यान में रखें – view का मतलब सिर्फ क्लिक नहीं होता!
हो सकता है किसी ने लिंक पर क्लिक किया लेकिन:
- पेज पूरी तरह लोड नहीं हुआ
- यूज़र बीच में ही बैक चला गया
- इंटरनेट स्लो था
- या कंप्यूटर ही बंद हो गया
इसलिए सिर्फ “Link Clicks” को चुनने से काम नहीं चलेगा। Landing Page Views ज्यादा सटीक और फायदेमंद तरीका है।
Facebook खुद क्या कहता है?
“अगर आप चाहते हैं कि लोग आपकी वेबसाइट के किसी खास पेज पर जाएं, तो हम Landing Page Views ऑप्शन को बेहतर मानते हैं बजाय Link Clicks के। क्योंकि ये ट्रैफ़िक की क्वालिटी को बढ़ाता है।”
Landing Page Views के फायदे:
- Lower Cost-Per-Click (CPC) – कम पैसे में ज्यादा सही रिज़ल्ट
- Higher Click-Through Rate (CTR) – लोग ज्यादा क्लिक करेंगे
- Laser-focused Audience Reach – सिर्फ उन्हीं लोगों तक विज्ञापन जाएगा जो पेज देखने में इंटरेस्टेड हैं
- Better Website Traffic – आपकी वेबसाइट पर ज्यादा और सही लोग आएंगे
Organic traffic बढ़ाने के लिए facebook बिज़नेस पेज को अपडेट करे-
अब तक हम सिर्फ पैसे देकर फेसबुक पर पोस्ट करने कि बात कर रहे थे यह तरिका सही है और वेबसाइट पर लोगो को लाने का अच्छा जरिया है, लेकिन सिर्फ यही तरीका नहीं है|
लेकिन हमने पहले भी बताया है कि फ्री में डाली गई पोस्ट organic content के रूप में भी असरदार होता है|
लेकिन आज की मुश्किल क्या है?
- आज के समय में Facebook पर जब आप बिना पैसे दिए कोई पोस्ट डालते हैं, तो वो बहुत कम लोगों तक पहुँचती है।
- आँकड़ों के मुताबिक, आपकी सिर्फ 5.2% audience ही आपकी फ्री पोस्ट को देखती है।
Read More-Ghibli Image Kaise Banaye
पर ये बात ध्यान देने वाली है:
Paid content (यानि कि पैसे देकर चलाया गया पोस्ट) भी आपकी organic posts (फ्री वाली पोस्ट) की reach को बढ़ाता है।
सोचिए आपने कोई ad देखा और उस ad को क्लिक करने की बजाय, आपने उस brand की profile पर क्लिक कर लिया।
यही क्लिक आपके लिए website पर ट्रैफिक लाने का एक और मौका बन गया।
Facebook Page को अपडेट रखना क्यों ज़रूरी है?
- Attractive page banner
- Timeline posts
- Sidebar content
- Profile page पर दी गई जानकारी
इन सब से आपके पास Website पर ट्रैफिक लाने के बहुत से मौके होते हैं।
ये चीज़ें आपके ब्रांड की पहचान भी मजबूत करती हैं और आपकी कंटेंट मार्केटिंग को और अच्छा बनाती हैं।
याद रखें:
अगर आप सोचते हैं कि Facebook Page को अपडेट रखना बेकार है – तो ऐसा बिल्कुल मत सोचिए।
खासकर जब आप Facebook Ads चला रहे हों।
क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करेंगे, तो आप free में ट्रैफिक लाने के आसान मौके खो देंगे।
Conclusion
इस आर्टिकल में आपको जानने को मिलेगा कि अगर आपको फेसबुक के जरिये अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजना है तो कौन से तरीके हो सकते है जिसकी मदद से आप अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक भेज सकते है साथ ही इसमें आपको आर्गेनिक और पेड ट्रैफिक के बारे में भी जानकारी मिलेगी| और आप वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजने के तरीके को समझ पाएंगे| अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो हो तो दोस्तों को शेयर करना मत भूलिए और साथ इससे जुड़ा कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकै भेज सकते है|