जब भी youtube channel की शुरुआत होती है,तो एक समय के बाद यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने की जरुरत पड़ती है| और यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए 4000 वाच टाइम और साथ ही 1000 सब्सक्राइबर को पूरा करना होता है| तभी एक यूट्यूब चैनल मोनेटाइज होता है, लेकिन इसके अलावा ऐसे कौन से तरीके है, जिससे 30 दिनों के अंदर चैनल को मोनेटाइज कर के पैसे कमाने की शुरुआत हो जाए|

अगर आप यूट्यूब चैनल से 30 दिनों में कमाई की शुरुआत करना चाहते है, तो आप बहुत ही सम्हाल कर वीडियो डालना है, क्योकि यह रास्ता आसान नहीं है| इस 30 दिन के प्रोसेस को तेज़ करने के लिए कुछ सुझाव दिया गया है|
content quality जब भी कंटेंट तैयार करते है तो इस बात का ध्यान रखना जरूरी है,कि High Quality content बनाये| साथ ही जो भी कंटेंट बनाये उसे Regular बनाने कि जरुरत है|
Keyword optimization-
अपने वीडियो पर Title, Description, और Tag में Keyword का उपयोग करे| इससे आपके वीडियो को keyword के आधार पर searching में आसानी होती है और साथ Youtube के Algorithm में भी मदद मिलती है|
Attractive Thumbnail and Title-
जब भी कोई व्यूअर आपका वीडियो यूट्यूब पर देखने के लिए आता है तो सबसे पहले वह आपके थंबनेल को ही देखता है| अगर आपका थंबनेल अट्रैक्टिव है, तब आप यूट्यूब वीडियो पर लोग क्लिक करते है और थंबनेल clickable होता है और इस थंबनेल के अनुसार आपने वीडियो में इनफार्मेशन दी है तो लोग आपके वीडियो को पूरा देखते है|
Social Media Advertisement-
सोशल मीडिया पर अपने वीडियो को अपलोड करे और इसके साथ ही इस विषय से जुड़े हैशटैग और रिलेटेड कंटेंट का प्रयोग करे|
अपने वीडियो दुसरो के साथ साझा करे-
ऐसे youtuber के साथ अपने वीडियो को साझा करे जो आपके वीडियो से रिलेटेड वीडियो बना रहे है| इससे आपका वीडियो जिस भी category में है उससे जुड़े ऑडियंस आपकोमिल जाते है| और जिससे आपकी audiences तरह के वीडियो देखना पसंद करती है और साथ आपके वीडियो पर subscriber भी बढ़ाते है|
youtube analytics को समझे-
अपने चैनल par audience को समझने के लिए यूट्यूब analytics पर नजर रखना जरूरी है, इस Analytics Report को देखने के बाद audience को पहचानकर उसके आधार पर वीडियो कंटेंट तैयार करे|
चैनल पेज को ऑप्टिमाइज़ करे-
अपने यूट्यूब चैनल के पेज को अच्छी तरह से ऑप्टिमाइज़ करे, जिससे आपका पेज अट्रैक्टिव दिखे और साथ ही आपका पेज इस तरह से ऑप्टिमाइज़ हो कि आप जिस भी तरह का वीडियो बनाते है उससे मिलता जुलता होना चाहिए| साथ आपके चैनल ब्रांड को दर्शाता हो अगर इस तरह से पेज को ऑप्टिमाइज़ कर लेते है और आपका पेज अट्रैक्टिव डिज़ाइन के साथ दिखता है तब आपके subscriber भी बढ़ते है|
लगातार ब्रांडिंग-
अपने चैनल की लगातार ब्रांडिंग करना जरूरी है, जिसमे आपका लोगो,पेज डिज़ाइन और साथ कौन से कलर को ध्यान में रखना है शामिल होना चाहिए| जिससे आपकी ऑडियंस को आपका चैनल पहचानने में आसानी हो|
youtube पार्टनर प्रोग्राम की नियम को पूरा करने के लिए 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा करने की जरुरत पड़ती है,लेकिन अगर 30 दिन के अंदर चैनल को मोनेटाइज कर के पार्टनर प्रोग्राम को से जुड़ने के लिए दिए गए कुछ स्ट्रेटेजी को फॉलो करना जरूरी है|
क्या स्ट्रेटेजी होनी चाहिए
Regular Post –
जब आप रोज वीडियो कंटेंट अपलोड करते है तब ऑडियंस आपके साथ जुडी रहती है| एक सप्ताह में 2 से 3 वीडियो अपलोड करने का लक्ष्य तय करे|
Searching Topic-
जब भी वीडियो बनाये तो ऐसे टॉपिक के ऊपर बनाये जिसे ऑडियंस सर्च कर रही है| और साथ ही वीडियो अपलोड करते समय टाइटल,डिस्क्रिप्शन और टैग का प्रयोग करे|
Audience attraction gain करे-
जब भी वीडियो बनाने की शुरुआत करे तब आपके वीडियो इंट्रो बहुत अच्छा होना चाहिए जिससे ऑडियंस को पहली बार में ही अट्रैक्ट किया जा सके| वीडियो बनांते समय टॉपिक के कुछ ऐसे हुक पॉइंट बताये या कुछ ऐसे वैल्युएबल इंट्रो दे जिससे ऑडियंस वीडियो पर टिक जाए|
End Screen and Card-
अपने वीडियो को अपलोड करते समय एन्ड स्क्रीन और कार्ड को जरूर से ऐड करे| जिससे वीडियो के पूरा देखने के बाद आपके चैनल के और भी वीडियो या प्ले लिस्ट का प्रचार हो सके| और ऑडियंस उसे भी देखे| या फिर आप जो भी वीडियो बना रहे है वह वीडियो का टॉपिक दूसरे टॉपिक से रिलेटेड है तब आप उस वीडियो को एन्ड स्क्रीन के रूप में ऑडियंस को बता सकते है| जिससे ऑडियंस को अन्य वीडियो से भी और ज्यादा जानकारी मिल सकती है|
अपने ऑडियंस के साथ जुड़े-
कई बार जब हम वीडियो बनाते है तब ऑडियंस के कुछ questions होते है वह कमेंट बॉक्समे लिख कर पूछते है| उनका जवाब हमें देना चाहिए| अगर कुछ ऐसे question है जिनके जवाब कुछ शब्दों के है,तो हमें उनका जवाब कमेंट में देना चाहिए| लेकिन कुछ ऐसे questions होते है,जिनका जवाब देना उचित नहीं होता है,तो उसका वीडियो बना देते है, जिससे कमेंट पूछने वाले ऑडियंस की भी मदद हो जाती है और साथ कुछ ऐसे भी लोग जिनके मन यह question आ सकते है, कही न कही उनकी भी मदद हो जाती है|
youtube शॉर्ट्स का use करे-
एक यूट्यूब शॉर्ट्स बनाना चाहिए क्योकि ऑडियंस को कुछ टॉपिक को लेकर शार्ट चैनल देखना पसंद होता है, इसलिए अगर आसानी से समझी जानी वाली शार्ट वीडियो बनाते है, तब ऑडियंस आपके चैनल को देखना पसंद करेगी|
monetization
जब यूट्यूब चैनल के monetization की बात होती है, तो 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे के वाच टाइम को पूरा करना पड़ता है|
वीडियो advertise करे-
जब आप चैनल monetization के eligibilble हो जाता है, तब अपने वीडियो से पहले या वीडियो के दौरान या वीडियो के बाद एड्स दिखाने के लिए गूगल adsense को एक्टिव करना पड़ता है|
sponsorship
जब आपका चैनल चलने लगता है, तब आप अलग-अलग ब्रांड के साथ पार्टनरशिप कर के उनके एड्स को अपने वीडियो पर दिखा सकते है और उनसे एक अच्छा सा अमाउंट चार्ज कर सकते है|
चैनल मेंबर-
अगर आपके चैनल बहुत से व्यूअर मेंबर बन गए है, तो उनको कुछ लाभ प्रदान कर सकते है, जिससे वह आपके ऑडिएंसेमेम्बेर के रूप में आपके साथ जुड़े रहेंगे|
सामान चैनलो के साथ जुड़े-
यदि आप अपने ही तरह के दूसरे channel के साथ जुड़ते है जिसका सब्सक्राइबर आपसे ज्यादा है, तो आपका भी उसका फायदा होगा| और अधिक एक्सपोज़र भी मिलेगा|
अन्य सोशल मीडिया का उपयोग करे-
यदि आप यूट्यूब पर अधिक ट्रैफिक लाना चाहते है, तब अपने चैनल अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रमोट करे जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर प्लेटफार्म पर आप शेयर कर सकते है, यह ध्यान देना जरूरी है या समझना भी जरूरी है कि ऐसी कौन सी ऑडियंस हमारे वीडियो को देखना पसंद करेगी|
इसके साथ ऑडियंस से आग्रह करे कि वह आपके वीडियो पर like और सब्सक्राइब करे क्योकि आपके वीडियो पर जितने ज्यादा like और subscriber बढ़ेंगे यूट्यूब आपके वीडियो को उतना ही आगे लेकर जाएगा|
Read More-Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye 2025
Conclusion-
यहां कुछ आसान कदम हैं जिन्हें आप 30 दिनों में अपने YouTube चैनल से पैसे कमाने के लिए उठा सकते हैं। लेकिन, आपको यह भी समझना चाहिए कि YouTube पर पैसे कमाने में कुछ चुनौतियाँ और जोखिम हो सकते हैं। जैसे:
- Competition: बहुत सारे लोग YouTube पर वीडियो डालते हैं, तो आपको भी अपनी वीडियो को दिखाने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी।
- Algorithm में बदलाव: YouTube का एल्गोरिदम समय-समय पर बदलता रहता है, जिससे वीडियो के दिखने का तरीका बदल सकता है।
- Policy update: YouTube की नीतियाँ बदल सकती हैं, जिससे आपकी कमाई पर असर पड़ सकता है।
- राजस्व में उतार-चढ़ाव: YouTube पर कमाई में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं, कभी ज्यादा, कभी कम।
इन सब से बचने के लिए, अपनी कमाई के रास्ते भी अलग-अलग रखें और सिर्फ YouTube पर ही निर्भर न रहें।
इस तरह आप 30 दिनों में अपनी YouTube चैनल से पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन याद रखें कि ये कदम सिर्फ शुरुआत हैं और इस प्रक्रिया में धैर्य और मेहनत की जरूरत होती है।