How to Monetize Youtube Channel 2025

How to Monetize Youtube Channel 2025- दुनिया भर में यूट्यूब चैनल अब वीडियो बनाने के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म बना हुआ है, ऐसे बहुत से वीडियो क्रिएटर है, जो यूट्यूब पर वीडियो बनाकर पैसे कमा रहे है, लेकिन क्या आप जानते है यूट्यूब वीडियो बनाकर पैसे कमाने से पहले यूट्यूब के monetization पालिसी को ध्यान में रखना पड़ता है|

यहाँ यूट्यूब पर दो तरीके से वीडियो बनाये जाते है,जिसके तहत अगर यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए वीडियो बना रहे है, तब आपके यूट्यूब वीडियो पर monetization policy का criteria अलग होता है और साथ ही अगर यूट्यूब के लिए लॉन्ग वीडियो बना रहे है, तब आपके यूट्यूब  वीडियो पर monetization का criteria अलग होता है|

जहाँ तक बात एक लॉन्ग वीडियो के मोनेटाइज करने के लिए तो इसका monetization का क्राइटेरिया लगभग 1000 सब्सक्राइबर और साथ ही 4000 watch time आपके यूट्यूब वीडियो पर पुरे होने चाहिए तभी आपका चैनल मोनेटाइज होता है|  और जब आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है, तब आपका earning होने लगती है| जब भी यूट्यूब पर एड्स चलते है, तो उस एड्स से earning की शुरुआत हो जाती है|

लेकिन अगर एक शॉर्ट्स यूट्यूब वीडियो की बात करते है, तब आपके यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए जो यूट्यूब monetization के नियम में बदलाव होते है| अगर बात करे एक यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए ऐसे मोनेटाइज के नियमो के बारे में | इसके तहत 500  सब्सक्राइबर और साथ ही 10 millan व्यूज आपके यूट्यूब चैनल पर होने चाहिए|   

अगर एक यूट्यूब क्रिएटर जितने जल्दी इस नियमो को पूरा कर लेते है उतनी जल्दी इनका चैनल मोनेटाइज हो जाता है| अगर देखा जाए बड़ी नंबर्स होते है कुछ ऐसे लोगो की जो यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियोस और यूट्यूब ब्लॉग्गिंग बनाते है|

Screenshot 2025 02 06 at 2.15.03 PM

How to Monetize Youtube Channel 2025- Youtube Monetization अब सिर्फ इतने ही subscriber होने चाहिए

यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब पर ypp प्रोग्राम को ज्वाइन करना होता है| जिससे तहत उन सभी नियमो को फॉलो करना होता है|

1000 subscriber

जब भी बात करते है एक यूट्यूब से पैसे कमाने की तब हमें यूट्यूब को मोनेटाइज करने की बात आती है, जिसमे यूट्यूब पर लॉन्ग वीडियो के लिए 1000 सब्सक्राइबर को पूरा करना होता है

4,000 घंटे का वॉचलटाइम

आपके चैनल पर यूट्यूब कम्युनिटी guideline को फॉलो करना होता है, जिसमे जितने भी यूट्यूब के monetization के पालिसी है, उसे ध्यान में रखना जरूरी होता है| और इस यूट्यूब कम्युनिटी guidline के तहत यूट्यूब वीडियो के लॉन्ग और शॉर्ट्स वीडियो को ध्यान में रखा जाता है|

इसके साथ ही यूट्यूब monetization के लिए adsense पालिसी को भी ध्यान में रखना होता है| आपके पास एक secure  adsense account होना चाहिए| और उस adsense में earning के लिए उन सभी पालिसी को भी ध्यान में रखना जरूरी होता है|

How to Monetize Youtube Channel 2025- youtube चैनल monetization के लिए नई policy

  • चैनल पर 500 subscriber होने चाहिए
  • चैनल पर 3000 घंटे का watch  टाइम होना जरूरी है|
  • यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो पर 3 मिलियन व्यूज होना चाहिए
  • इन सभी नियमो को पूरा होते ही यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जाता है और यूट्यूब क्रिएटर की कमाई की शुरुआत हो जाती है|

यूट्यूब की नीतियों का पालन

यूट्यूब के कम्युनिटी में शामिल होने पर आपको ऐसे लोगो के साथ जुड़ने का मौका मिलता है,जो लोग दुनिया भर से यूट्यूब कि कम्युनिटी में आते है, और एक कम्युनिटी का हिस्सा बनाते है, अगर आप यूट्यूब की दिशानिर्देश और नियमो का पालन करते है, तब आपको इससे रिलेटेड नियमो के बारे में इस कम्युनिटी के बारे में जानकारी मिल सकती है| और साथ ही इस कम्युनिटी में यूट्यूब से रिलेटेड और भी चीजे जानने को मिल सकती है|  और साथ ही अगर हम यूट्यूब के नियमो को देख रहे है, तब हमें इस कम्युनिटी में बहुत सारे नियमो के बारे में भी बदलाव  देखने को मिलते है और साथ ही अगर यूट्यूब के नियमो में कुछ भी बदलाव होते है, तो उससे से जुड़ी हुई नियम के बारे में भी हमें जानकारी मिलती रहती है| 

How to Monetize Youtube Channel 2025
How to Monetize Youtube Channel 2025

यूट्यूब कंटेंट कॉपीराइट नियम क्या है

जब भी यूट्यूब पर दूसरे के वीडियो को अपलोड कर के एक यूट्यूब चैनल बनाते है,तब यूट्यूब उस वीडियो पर कॉपीराइट नियमो के तहत क्लेम कर सकता है| अब आपके मन में यह question आ रहा होगा कि आखिर यूट्यूब का क्या नियम है,जिससे यूट्यूब वीडियो पर कॉपीराइट क्लेम करता है| अगर इस बात example के साथ बात करे तो मान लीजिये एक एजुकेशन के रिलेटेड चैनल है जिसके सब्सक्राइबर मिलियन में है,

तो इस वीडियो को देखकर ऐसे बहुत से youtuber है , जो इस वीडियो देखकर कॉपी करना शुरू कर देते है| तब तब इस वीडियो के ओरिजिनल owner को पता चलता है कि कोई उनके वीडियो कॉपी कर रहा है,तब वह व्यक्ति यूट्यूब से अपने वीडियो के लिए अपील कर सकता है, और यूट्यूब चैनल के आईडी से पता कर लेता है,कि आपकी कॉपी हो रही है| उसके बाद यूट्यूब उस क्रिएटर को नोटिस भेजता है, जो एजुकेशन के वीडियो को कॉपी कर रहे है| वीडियो कॉपीराइट का एक नोटिस period होता है, जिसके तहत 90 दिनों तक टाइम लगता है| इन 90 दिनों के अंदर 3 बार में नोटिस मिलता है, उसके बाद यूट्यूब चैनल बंद कर देता है|

यूट्यूब चैनल को notice मिलने के बाद कॉपीराइट चैनल को हटाने के लिए कहा जाता है| अगर इस नोटिस के तहत आप एक्शन नहीं लेते है, और आप दूसरे का वीडियो यूट्यूब चैनल से नहीं हटाते है, तब यूट्यूब के तहत 90 दिनों के अंदर 3 बार process करता है और उसके बाद आपके द्वारा जो भी कॉपीराइट चैनल चलाया जा रहा है,उसे बंद कर दिया जाता है|

youtube के नियमो के तहत जब कॉपीराइट कंटेंट का use किया जाता है,तब उस copied कंटेंट के लिए यूट्यूब 90 दिनों के लिए notice भेजता है, इस नोटिस के तहत पहली बार यूट्यूब चेतावनी देता है और दूसरी बार शिकायत करता है और उसके बाद तीसरी बार में यूट्यूब कॉपीराइट नियम के तहत आपके वीडियो को बंद कर देता है|

Screenshot 2025 02 06 at 2.10.14 PM

गूगल एडसेंस अकाउंट:

google adsense एक गूगल का ही एक वेबसाइट है,जिसकी मदद से हम अपनी वेबसाइट पर एड्स लगाते है जिसके बदले गूगल हमें वेबसाइट पर earning को शेयर करता है| लेकिन यहाँ पर सिर्फ वेबसाइट की earning की बात नहीं कर रहे है, अगर youtube की बात करे तो यूट्यूब adsense के monetization का क्राइटेरिया अलग होता है| जहाँ बात करे वेबसाइट के adsense की तो वेबसाइट पर adsense impression के ऊपर पैसा देता है, लेकिन अगर बात करे एक youtube पर adsense से एअर्निंग की  तो इस पर यूट्यूब पर वीडियो पर engagement का पैसा देता है|

Screenshot 2025 02 06 at 2.18.28 PM

 

कंट्री एलिजिबिलिटी

आपका चैनल उस देश में होना चाहिए जहाँ यूट्यूब का प्रोग्राम पालिसी है, इससे जुड़े 100 देश है जहाँ यह पालिसी लागू की जाती है|

क्योकि जब भी यूट्यूब पर ypp यानी यूट्यूब प्रोग्राम पालिसी की बात होती है,इस प्लेटफोर्म को मोनेटाइज होने के बाद उसके नियमो को फॉलो करने की बात होती है|

ओरिजिनल और क्वालिटी कंटेंट:

गूगल के पालिसी में कंटेंट पालिसी के guideline को फॉलो तो किया जाता ही है, इसके साथ ही अगर गूगल adsense की बात करे, तो हम यहाँ पर भी कंटेंट पालिसी की बात करते है, कि अगर यूट्यूब पर कोई भी कंटेंट बनाते है,तो हमें इस बात का ध्यान रखना पड़ता है,  कि जो भी कंटेंट हो वह कॉपीराइट कंटेंट में नहीं होना चाहिए|

अगर आप कोई भी वीडियो बनाते है, तब आप एक यूनिक वीडियो बनाये और अपनी uniqueness को बनाये रखे| क्योकि आपकी वीडियो अगर यूनिक होती है, तब आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जाएगा और एअर्निंग कि शुरुआत हो सकती है|

 

Active Audience:

अगर यूट्यूब पर चैनल बनाते है तो उस वीडियो पर ऐसे बहुत सारी ऑडियंस होती है,जो हमारे वीडियो को पसंद करती है| लेकिन जरूरी यह होता है, हमारी वीडियो की जो भी ऑडियंस है, वह हमारे वीडियो को कितना पसंद करती है| और साथ ही हम अपने वीडियो में उनके लिए किस तरह का वैल्यू क्रिएट किया है| जिससे वह हमारे वीडियो पर बनी रह सकती है| इसलिए अगर आप जो भी वीडियो बना रहे है और चाहते है कि उस वीडियो पर आपकी एक लॉयल ऑडियंस बने,  तब आप एक क्वालिटी वीडियो बनाइये जिससे ऑडियंस को वह वीडियो ज्यादा पसंद आये| और वह आपके वीडियो एक लॉयल ऑडियंस बन पाए| अगर ऑडियंस एक बार लॉयल हो जाती है,तब वह ऑडियंस आपके वीडियो के पर एक्टिव भी रहती है और आपके वीडियो को पसंद भी करती है|

Conclusion:

इस आर्टिकल में यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के क्या नियम है,इसके बारे में बताया गया है, साथ ही यहाँ पर यह भी बताया गया है,कि एक यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए क्या eligibility क्राइटेरिया होना चाहिए| और एक कॉपीराइट पालिसी के नियम के तहत दिशानिर्देशों के बारे में भी बताया गया है| और यूट्यूब के लिए नई पालिसी के तहत क्या क्राइटेरिया है|

यह सभी यूट्यूब monetization से सम्बंधित आर्टिकल आपको पसंद आ रहे है,तब हमें कमेंट में लिख कर भेज सकते है और साथ ही इस यूट्यूब कमाई से जुड़े आपके मन में कोई भी question हो तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर भेज सकते है|

Youtube Channel ki Earning kaise kre

Youtube Green Screen Monetization Policy 2025

आप इस ब्लॉक पर आए हैं तो आप यह भी मालूम होना चाहिए यह किसने बनाया और इस पर दिया गया कंटेंट किसके द्वारा लिखा गया मेरा नाम राशिद आलम (रॉकी)है हूं मैं उत्तर प्रदेश के एक शहर गोरखपुर का रहने वाला हूं और मेरा चैनल स्प्रेडिंग ज्ञान जिस पर 3.79 मिलियन सब्सक्राइबर और मैंने NEET क्लियर करके BDS की पढ़ाई की है और मैं एक डेंटिस्ट हूं मेरे ऑनलाइन काम करने की जर्नी 6 साल पहले की है मैं 6 साल से अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन अर्निंग करने का तरीका सिखा रहा हूं इस ब्लॉक को शुरू करने का उद्देश्य यह है कि लोग पढ़ कर समझ के और आसान तरीके से अपने ऑनलाइन अर्निंग की जर्नी को शुरू कर सके और यदि आपको किसी भी तरीके की दिक्कत आती है तो आप मुझे डायरेक्ट नीचे दिए गए ईमेल पर कांटेक्ट कर सकते हैं और मैं आपको सभी जानकारी उपलब्ध करा दूंगा

Leave a Comment