अगर आप जानना कहते है की इंस्टाग्राम हिस्ट्री कैसे देखे तो आपको इस आर्टिकल में Instagram History Kaise Dekhe के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी| इसमें यह जानने को मिलेगा की आपने किस को like किया है,किस को कमेंट किया है| और साथ ही किस को टैग किया है इन सभी बातो के बारे में जानकारी मिलेगी| और इसके अलावा आपने कौन कौन से पोस्ट को delet किया है| आदि के बारे में जानने के लिए आपने अपने इंस्टाग्राम हिस्ट्री में जाना होगा|

इंस्टाग्राम हिस्ट्री कैसे देखे
इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट की हिस्ट्री देखने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते है-
- सबसे पहले अपने फ़ोन में instagram अप्प को लॉगिन कर लेना है| अगर लॉगिन है तो ठीक नहीं तो लॉगिन कर ले|
- अब आपको इंस्टाग्राम का प्रोफाइल दिख जाएगा| यहाँ नीचे राइट साइड में प्रोफाइल आइकॉन दिखेगा जिसे आपको क्लिक करना है|
- अब आपके इंस्टाग्राम अकॉउंट का होमपेज ओपन हो जाएगा| यहाँ पर आपको ऊपर दिए गए राइट कार्नर में थ्री लाइन आइकॉन पर क्लिक करना है|
- अब आपके सामने इंस्टाग्राम अकाउंट की सेटिंग ओपन हो जाएगी| तो आपको इनमे से योर एक्टिविटी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है|
अब आपको कई ऐसे बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे, जैसे likes , tags , sticker , response आदि| इनमे आपको जिसकी भी हिस्ट्री देखनी हो उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप उसकी हिस्ट्री देख सकते है| जैसे अगर आपको like की हिस्ट्री देखनी हो तब आप like के ऑप्शन पर क्लिक कर के हिस्ट्री देख सकते है| जिसमे आपको पता चलेगा कि आपने किस-किस को like किया है|
इसी तरीके से आप कमेंट्स, टैग्स , स्टीकर , रिस्पांस और रिव्यु recenetly delet के ऑप्शन पर जाकर हिस्ट्री देख सकते है| और साथ ही सारी एक्टिविटी चेक कर सकते है|
इंस्टाग्राम हिस्ट्री में क्या-क्या देख सकते है|
जब आप इंस्टाग्राम हिस्ट्री को चेक करते है, तब आपको ऐसे बहुत से अलग-अलग चीजे देखने को मिलती है-
Like – इंस्टाग्राम पर आपने जिन पोस्ट या स्टोरी या रील्स को like किया है उसे आप यहाँ पर देख सकते है|
Comments – अगर आपने इंस्टाग्राम पर किसी भी पोस्ट , रील्स पर कोई कमेंट किया है, तो उसे आप यहाँ पर देख सकते है|
Tags – अगर आपने अपने किसी पोस्ट या रील्स में टैग्स में कोई sentence ऐड किया है तब आप टैग्स के ऑप्शन से उसे देख सकते है|
Sticker – अगर आपने किसी पोस्ट पर sticker के माध्यम से जवाब दिया हुआ है तब आप स्टीकर रिस्पांस के ऑप्शन पर क्लीक करके देख सकते है|
Deleted – अगर आपने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट से किसी भी रील्स या पोस्ट को delet किया है , तब आप उसे recently deleted के ऑप्शन पर जाकर देख सकते है| यहाँ पर आपको पिछले ३० दिनों का डाटा मिलता है|
Archived – अपने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट से जिस भी स्टोरी को हटा दिया है आप उसे आर्चीवड के ऑप्शन पर क्लिक कर के देख सकते है|
Post – आपने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर किसी फीड में वीडियो या पोस्ट को शेयर किया हुआ है तो आप उसे पोस्ट में जाकर देख सकते है|
Reels– आप अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर जो भी रील्स अपलोड करते है, उसे आप उनके रील्स के डाटा के ऑप्शन पर क्लिक कर के देख सकते है|
Highlight- इंस्टाग्राम पर आपको स्टोरी हाईलाइट करने का ऑप्शन मिलता है अगर आपने किसी कि भी स्टोरी को हीगलघट किया है तब आप उसकी स्टोरी देखने के लिए हाईलाइट के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है|
Time Spends– आप इंस्टाग्राम पर डेली कितना टाइम स्पेंडर्स करते है इसके लिए आप टाइम स्पेंडर्स के ऑप्शन पर क्लिक कर के देख सकते है|
Account History – यहाँ पर आप अपने अकाउंट से जुडी सारी जानकारी ले सकते है,जैसे कि आपने अकॉउंट कब या कितने समय के बाद बदलाव किये है|
Recent Searches – आपने हाल ही इंस्टाग्राम पर क्या क्या सर्च किया है इसे देखने के लिए आप रीसेंट सर्च के ऑप्शन पर क्लिक कर के देख सकते है|
Link History – यहाँ पर आप देख सकते है कि आपने इंस्टाग्राम पर कौन लिंक पर क्लिक किया है|
Read More- Instagram Me Blocklist Kaise Dekhe
FAQ
इंस्टाग्राम पर अपना इतिहास कैसे देखें?
अपनी प्रोफ़ाइल पर जाने के लिए प्रोफ़ाइल पर या सबसे नीचे दाईं ओर अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें. पर टैप करें. आप Instagram का इस्तेमाल कैसे करते हैं के नीचे, आपकी एक्टिविटी पर टैप करें. अकाउंट हिस्ट्री पर टैप करें|
इंस्टाग्राम एडिट हिस्ट्री कैसे देखें?
अपने खाते का इतिहास देखें
मेनू पर क्लिक करें। आप Instagram का उपयोग कैसे करते हैं के नीचे, अपनी गतिविधि पर टैप करें। खाता इतिहास। अपने खाते में किए गए सभी बदलावों को देखने के लिए स्क्रॉल करें।
इंस्टाग्राम पर अपनी पुरानी पोस्ट कैसे देखें?
इंस्टाग्राम वेबसाइट पर कैसे देखें पोस्ट
सबसे पहले अपने प्रोफाइल पर नीचे बाईं ओर More ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद, Your Activity पर क्लिक करें। जब पेज खुलता है, तो आप अपनी कॉन्वर्शेशन देख सकते हैं, डिफॉल्ट टैब में आपकी पसंद की गई पोस्ट प्रदर्शित होती हैं।
क्या मैं देख सकता हूं कि मेरे इंस्टाग्राम को किसने देखा?
वास्तविकता और कठोर सत्य आज तक, इंस्टाग्राम आपको यह जानने की अनुमति नहीं देता है कि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कौन आया।
इंस्टाग्राम पर सबसे पहली पोस्ट कौन सी थी?
यह पोस्ट किसी और ने नहीं बल्कि माइक क्रिगर ने ही की थी। इस पोस्ट में पियर 38 पर साउथ बीच हार्बर की एक तस्वीर शेयर की गई थी।
conclusion
हमने इस आर्टिकल में इंस्टाग्राम कि हिस्ट्री ऐसे देखे के बारे में विस्तार से जानकारी दी है, तो अगर आपको यह कंटेंट अच्छा लगा है तब आप हमें कमेंट बॉक्समे लिखकर भेज सकते है, और साथ अगर चाहते है अपने दोस्तों को शेयर करना तो आप उन्हें भी शेयर कर सकते है|