दोस्तों इंस्टाग्राम एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म है| जहाँ आप सभी तरह के वीडियो और इमेज को पोस्ट कर सकते है| और इसके अलावा आप अपने कंटेंट से रिलेटेड स्टोरीज भी शेयर कर सकते है| और साथ ही इंस्टाग्राम अपने यूजर को ध्यान में रखते हुए किसी को भी ब्लॉक करने का भी मौका देता है| कई बार किसी व्यक्ति को इंस्टाग्राम से ब्लॉक कर देते है फिर चाहते है कि instagram अनब्लॉक हो जाए, लेकिन समझ नहीं पाते कि कैसे करना है, तब आपको इस आर्टिकल Instagram Me Blocklist Kaise Dekhe में यह बताया जाएगा, कि किस प्रकार किसी व्यक्ति को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक करने के बाद अनब्लॉक किया जाता है|
Instagram पर किये ब्लॉक लिस्ट को देख सकते है
यदि आप इंस्टाग्राम आईडी पर ब्लॉक किये गए लोगो की लिस्ट को एक साथ देखन चाहते है,तब आपको पता चल जाएगा कि आप अपनी आईडी अभी तक कितने लोगो को ब्लॉक कर चुके है| तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है-
Step-1 सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम आईडी को खोले और अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल आईडी पर जाए |
Step-2-अपने Profile के राइट top साइड के three लाइन पर क्लिक करे|
Step-3- इसके बाद यहाँ पर इंस्टाग्राम सेटिंग एंड एक्टिविटी की लिस्ट दिखाई देगी| यहाँ पर थोड़ा नीचे आने पर आपको ब्लॉक का ऑप्शन दिखाई देगा यहाँ पर क्लिक करने के बाद आपको उन सभी लोगो की लिस्ट दिखाई देगी जिन्हे आपने इंस्टाग्राम पर block कर के रखा है|
इस तरह से आप अपने इंस्टाग्राम से ब्लॉक लिस्ट निकाल सकते है|
इंस्टाग्राम पर किसी आईडी ब्लॉक से अनब्लॉक कैसे करे
यदि आप किसी भी आईडी को ब्लॉक से अनब्लॉक करना चाहते है, तब आपके पास बहुत ही सरल उपाय है जिसको अपना कर आप अपने ब्लॉग को अनब्लॉक कर सकते है|
सबसे पहले जैसे ऊपर दिए गए स्टेप्स में बताया गए आधार पर ब्लॉक लिस्ट निकाल ले उसके बाद जिस भी आईडी को अनब्लॉक करना है उस आईडी के आगे अनब्लॉक का ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक कर दे फिर वह आईडी अनब्लॉक हो जाएगी|
अब आप उस आईडी पर मैसेज या फॉलो भी कर सकते है,जिससे उसे भी पता चल जाएगा कि आपने उसे अनब्लॉक कर दिया है, और अब उसे सभा क्टिविटीज़ दिखनी शुरू हो जाएगी|
इंस्टाग्राम पर किसी ने ब्लॉक किया है तो अनब्लॉक कैसे करवाये
अगर आपको किसी ने इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है और अब आप चाहते है, कि आपकी आईडी फिर अनब्लॉक कर दी जाए तब आपको कुछ जरूरी बातो का ध्यान रख सकते है-
अगर किसी ने आपकी आईडी को ब्लॉक कर दिया है,तो सबसे पहले आप यह जानने की कोशिश करे कि क्या कारण है जिसकी वजह आपकी आईडी ब्लॉक कि गई है| और फिर आप चाहते है आपकी आईडी अनब्लॉक कि जाए तब आप सामने वाले से माफ़ी मांग सकते है और फिर से यह गलती न दोहराने के लिए कह सकते है| तब वह व्यक्ति आपके आईडी को अनब्लॉक कर देगा| और फिर मैसेज और फॉलो कर सकते है|
इंस्टग्राम पर किसी आईडी को ब्लॉक कैसे करे
अगर इंस्टाग्राम पर किसी भी आईडी को ब्लॉक करना चाहते है तब आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है-
step-1 सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम आईडी अकॉउंट का होम पेज ओपन करे
step-2 उसे बाद आपको टॉप राइट साइड कार्नर में तीन लाइन दिखाई देगा| आप उस पर click करे|
step-3 इससे एक ऑप्शन लिस्ट आपके सामने खुल कर आ जाएगी
step-4 अब आपको इसमें ब्लॉक का ऑप्शन दिखाई देगा| अब आपको इस ब्लॉक के ऑप्शन पर click करना है|
step-5– अब आपको इसके बाद ब्लॉक के ऑप्शन पर confirm कर लेना है| और इसके बाद यदि आप फिर से ब्लॉक को चुनते है तो फिर से यह आईडी ब्लॉक हो जाएगी|
अगर आपकी इंस्टाग्राम आईडी ब्लॉक है तब आप क्या नहीं कर सकते है-
आप जिस आईडी को ब्लॉक करते है उस पर बहुत सरे प्रतिबन्ध लग जाते है आइये जानते है वह कौन से प्रतिबन्ध है-
- जिस भी आईडी आप ब्लॉक करते है वह आपकी आईडी को देख नहीं सकता है
- वह आपकी पोस्ट और स्टोरी देख नहीं सकते और आप भी उनके पोस्टऔर स्टोरी को देख नहीं सकते है|
- आप उसे इंस्टाग्राम पर कोइ message नहीं कर सकते है| और साथ ही वह आपको कोई मैसेज नहीं कर पायेगा|
- आप भी उसकी प्रोफाइल कोनहि देख सकते है|
- जिसको आप ब्लॉक किये है वह आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को नहीं देख सकता है|
इंस्टाग्राम अनब्लॉक App क्या है?
दोस्तों अगर बात करे एक ऐसे अप्लीकेशन कि जो इंस्टाग्राम में ऐसा अप्लीकेशन जिसका यूज़ ब्लॉक हुए इंस्टाग्राम प्रोफाइल को unblock करने के लिए हो| तो ऐसा कोई भी एप्लीकेशन नहीं है,जिससे इंस्टाग्राम पर ब्लॉक हुई प्रोफाइल को अनब्लॉक किया जा सके| बल्कि अगर किसी ने आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल को ब्लॉक किया है तो सिर्फ वह ही व्यक्ति है,जो आपको अनब्लॉक कर सकता है| इसके अलावा और अप्लीकेशन अभी तक नहीं बानी है जहाँ से आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को अनब्लॉक कर सको|
सर्च फीचर का करे यूज़
अगर कोई आपको ब्लॉक करता है, तब आप यूज़ सर्च रिजल्ट में नहीं देख पाएंगे| लेकिन अगर किसी को नाम से सर्च करने पर उसका नाम दिख रहा है,इसका मतलब उसने सिर्फ आपको follower से unfollow कर दिया दिया है| अगर इंस्टाग्राम अकाउंट दिख रहा है और नाम पर click करने पर प्रोफाइल ओपन हो रही है,तब आपको instagram ब्लॉक नहीं किया गया है|
Read More-Best Tradding App For Beginners
FAQ
इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किए गए लोगों को कैसे देखें?
- अपनी प्रोफ़ाइल पर जाने के लिए प्रोफ़ाइल पर या सबसे नीचे दाईं ओर अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर …
- आपका कंटेंट कौन देख सकता है के नीचे, ब्लॉक किया गया पर टैप करें.
- ब्लॉक किए गए अकाउंट की लिस्ट से किसी व्यक्ति को अनब्लॉक करने के लिए, उनके नाम की दाईं ओर अनब्लॉक करें पर टैप करें.
इंस्टाग्राम में ब्लॉक्ड लोगों को कैसे देखें?
अपनी प्रोफ़ाइल पर जाने के लिए नीचे दाईं ओर प्रोफ़ाइल या अपनी प्रोफ़ाइल तस्वीर पर टैप करें। ऊपर दाईं ओर मेनू पर टैप करें। आपकी सामग्री कौन देख सकता है के नीचे, ब्लॉक किया गया पर टैप करें । आप किसी व्यक्ति के नाम के दाईं ओर अनब्लॉक पर टैप करके उसे अनब्लॉक करना चुन सकते हैं।
ब्लॉक किए गए खाते को कैसे खोलें?
ब्लॉक किए गए खाते खोजना या किसी व्यक्ति को अनब्लॉक करना
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन Google. अपना Google खाता मैनेज करें खोलें.
- सबसे ऊपर, लोग और शेयर करना पर टैप करें.
- “संपर्क” में, ब्लॉक किए गए खाते पर टैप करें.
- आपको उन खातों की सूची दिखेगी जिन्हें आपने Google के अलग-अलग प्रॉडक्ट में ब्लॉक किया है.
इंस्टाग्राम कितने समय तक ब्लॉक करता है?
हालांकि, यदि नहीं, तो आपको पता होना चाहिए कि अनुमानित समय 6 घंटे है, 7 दिनों तक। क्या रुकावट एक सप्ताह से अधिक समय तक रह सकती है? यदि इंस्टाग्राम ने कुछ विशिष्ट कार्यों को अवरुद्ध कर दिया है, तो यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि प्लेटफ़ॉर्म आमतौर पर एक सप्ताह से अधिक समय तक ब्लॉक का विस्तार नहीं करता है।
इंस्टाग्राम पर किसी को ब्लॉक करने से क्या होता है?
Instagram पर किसी व्यक्ति को ब्लॉक करने का क्या मतलब है और ब्लॉक कैसे किया जाता है: जब आप किसी को ब्लॉक करते हैं, तो वे आपकी प्रोफ़ाइल नहीं सर्च कर सकते, आपका कंटेंट नहीं देख सकते या आपको मैसेज नहीं भेज सकते
इंस्टाग्राम यूजर क्यों आते हैं?
यदि कोई अकाउंट मालिक ने डिलीट कर दिया है या अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया है, तो वह “इंस्टाग्राम यूजर” के रूप में दिखाई दे सकता है। ऐसा तब भी हो सकता है जब इंस्टाग्राम किसी कारण से अकाउंट को सस्पेंड कर देता है या यूजर आपको ब्लॉक कर देता है।
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने जाना कि किसी भी इंस्टाग्राम आईडी को किस तरह से ब्लॉक किया जाता है और साथ ही अगर इंस्टाग्राम आईडी ब्लॉक है तो कैसे अनब्लॉक कर सकते है, और एक इंस्टाग्राम ब्लॉक आईडी कि लिस्ट देखनी हो तो कैसे देख सकते है इन सभी चीजों के बारे में जाना| अब अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है, तब आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर भेज सकते है और साथ ही अपने दोस्तों कोभी भेज सकते है जिससे वह भी अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को लेकर ब्लॉक या अनब्लॉक कर सके|