अगर आप इंस्टाग्राम को use करते है और जानना चाहते है कि इंस्टाग्राम पर कमेंट को कैसे बंद करें तो आप इंस्टाग्राम पर पोस्ट के कमेंट को आसानी से बंद कर सकते है|

जब भी आप इंस्टाग्राम पर कुछ भी पोस्ट करते है,उसी पोस्ट में कमेंट का ऑप्शन दिखाई देता है| और अगर आप चाहते है कि इंस्टाग्राम पर कमेंट न आये तो इसके लिए आप इंस्टाग्राम पर कमेंट के ऑप्शन को बंद कर सकते है| इस आर्टिकल में आपको यह बताया गया है कि आप इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट के ऑप्शन को कैसे बंद कर सकते है या फिर अगर इन्सटाग्राम पोस्ट पर कमेंट को on करना हो कैसे कर सकते है|
इंस्टाग्राम में कमेंट कैसे बंद करें
अगर आप पहले पोस्ट की गई इंटाग्राम पोस्ट , रील्स के कमेंट को बंद करना चाहते है तो इसके लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना जरूरी है-
-सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम को ओपन कर लेना है|
-अब आपके सामने इंस्टाग्राम का होम पेज ओपन हो जायेगा अब आपको इंस्टाग्राम पर राइट साइड प्रोफाइल ican दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है|
अब आपके सामने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पेज ओपन होगा जहाँ पर आपको बहुत सारे पोस्ट दिख जायेंगे| तब आपको उस पोस्ट पर क्लिक करना है, जिस पोस्ट के कमेंट को आप बंद करना चाहते है|
-जैसे ही आप इंस्टाग्राम पोस्ट पर आते है तब पोस्ट के राइट साइड में 3 डॉट देखने को मिलता है| उस पर क्लिक करना है, इसके बाद आपके सामने बहुत सरे ऑप्शन आ जायेंगे जिनमे से आपको turn off कमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है|
-जब आप इंस्टाग्राम के turn off कमेंट पर क्लिक कर देते है तब उसके बाद उस पोस्ट में कमेंट का ऑप्शन नहीं दिखाई देगा,जिसके बाद कोई भी यूजर आपके पोस्ट पर कमेंट नहीं कर पाएंगे|
पोस्ट पब्लिश करते समय instagram कमेंट बंद कैसे करे
जब आप कोई भी पोस्ट पब्लिश करते है तो उस पोस्ट पर कमेंट on होता है, लेकिन इसे आप पोस्ट पब्लिश करते समय भी off कर सकते है|
पोस्ट पब्लिश करते समय कमेंट को बंद करने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो कर सकते है-
-सबसे पहले आपने इंस्टाग्राम अकाउंट को मोबाइल में ओपन कर ले और इसके बाद +icon पर क्लिक करे|
-अब आप कोई भी फोटो को चुने जिसे आप पोस्ट करना चाहहते है और नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करे|
-अब आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे लेकिन आपको दिया गया मोरे ऑप्शन पर क्लिक करना है|
-अब आपके सामने more ऑप्शन की तब ओपन हो जाएगी तब आपको turn off कमेंट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
इसके बाद आपको बैक जाकर उस पोस्ट को पब्लिश कर देना है| अब उस पोस्ट पर किसी के द्वारा कमेंट नहीं किया जा सकेगा, क्योकि उस पोस्ट पर कमेंट के ऑप्शन नहीं दिखाई देगा|
इंस्टाग्राम पोस्ट में कमेंट on कैसे करे
अगर आप अपने इंस्टाग्राम के किसी भी पोस्ट में कमेंट को ऑफ किये है और आप अब आप चाहते है कि इंस्टाग्राम के पोस्ट के कमेंट on हो जाए तो इसके लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो कर सकते है-
-सबस पहले इंस्टाग्राम को ओपन करे और उसके बाद प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे|
-अब इंस्टाग्राम का प्रोफाइल पेज ओपन होगा तो आपको यहाँ पर उस पोस्ट पर क्लिक करना है जिस पोस्ट आप कमेंट को on करना चाहते है|
-अब जब आपकी पोस्ट ओपन हो जाएगी तो पोस्ट में ऊपर राइट साइड में 3 डॉट देखने को मिलता है,जिन पर आपको क्लिक करना है|
-जब आप पोस्ट में 3 डॉट पर क्लिक करते है, तब आपको कई ऑप्शन दिखाई देगा|इन ऑप्शन में आपको turn on कमेंटिंग के options पर क्लिक करना है| इसके बाद उस पोस्ट में कमेंट का ऑप्शन दिखाई देने लगता है और यूजर उस पोस्ट कमेंट कर पाता है|
FAQ
इंस्टा पर कमेंट कैसे बंद करें?
कमेंट डिलीट करने के लिए:
- पोस्ट के नीचे पर टैप करें या किसी कमेंट पर टैप करें.
- आप जिस कमेंट को डिलीट करना चाहते हैं, उस पर टैप करके रखें.
- कमेंट डिलीट करने के लिए पर टैप करें.
इंस्टाग्राम पर कमेंट कैसे छुपाएं?
किसी पोस्ट को शेयर करने से पहले भी आप उसके लिए कमेंट करने की सुविधा बंद कर सकते हैं. स्क्रीन पर जहाँ आप अपनी पोस्ट के लिए कैप्शन या लोकेशन जोड़ते हैं, वहाँ एडवांस सेटिंग पर टैप करें और फिर कमेंट करना बंद करें पर टैप करें|
लाइव पर इंस्टाग्राम कमेंट्स से कैसे छुटकारा पाएं?
इंस्टाग्राम लाइव पर टिप्पणियाँ अक्षम करना
ऐसा करने के लिए, बस इन चरणों का पालन करें: Instagram ऐप खोलें और लाइव प्रसारण शुरू करें । स्क्रीन के ऊपरी दाएँ कोने में तीन-बिंदु वाले आइकन पर टैप करें । “टिप्पणी करना बंद करें” चुनें
लाइक कमेंट क्या होते हैं?
Facebook पर किसी पोस्ट के नीचे लाइक करें आइकन पर क्लिक करना, कमेंट किए बिना लोगों को यह बताने का एक तरीका है कि आपको उनकी पोस्ट अच्छी लगी. कमेंट की ही तरह, पोस्ट देखने वाले सभी लोग यह देख सकते हैं कि आपने उसे लाइक किया है|
इंस्टाग्राम पर किसी से अपनी पोस्ट कैसे छुपाएं?
इसके लिए आपको अपनी पोस्ट के ऊपर की ओर दाएं कोने में थ्री डोट पर क्लिक करना होग. इसके बाद अब आपको आर्काइव का ऑप्शन दिखाई देगा. यहां अपने अकाउंट से पोस्ट को छुपाने के लिए उस पर क्लिक करें.
कमेंट कैसे रोकें?
आप किसी कमेंट को पिन और अनपिन भी कर सकते हैं. सदस्य अपनी पोस्ट पर कमेंट बंद कर सकते हैं. यह आपको कमेंट करने से रोकेगा. सदस्य अपनी पोस्ट पर कमेंट को केवल कनेक्शन तक सीमित कर सकते हैं|
इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे छुपाएं?
उस विशिष्ट पोस्ट पर जाएं जहां आप अपनी लाइक छिपाना चाहते हैं। अपनी स्क्रीन के ऊपरी दाएँ कोने में तीन बिंदुओं पर टैप करें। इसके बाद, ‘लाइक काउंट छुपाएं’ विकल्प पर टैप करें।
फोटो पर क्या कमेंट करना चाहिए?
अच्छी और सुंदर कमेंट (Comment) आपके व्यक्तित्व के बारे में सकारात्मक दृष्टिकोण बनाती हैं। इसके लिए तस्वीर को अच्छी तरह से देखें, औए इस बात का ध्यान रखे कि जब भी आप किसी पिक्चर पर कमेंट करे तो उस फोटो के अनुसार ही comment करे।
conclusion
आपने इस आर्टिकल में इंस्टाग्राम के कमेंट को कैसे बंद करे और जब आप किसी भी आर्टिकल को पब्लिश करते है तब पब्लिश करते समय उस पोस्ट पर आप किस तरह से आप अपने कमेंट को बंद कर सकते है| अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है, तब आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है और साथ इससे जुड़े आपके जो भी सवाल है उन्हें आप कमेंट बॉक्स में लिखकर भेज सकते है|