Instagram Me Phone Number Kaise Change Kare

अगर आप जानना चाहते है कि Instagram Me Phone Number Kaise Change Kare , तब आप इस आर्टिकल में जान सकते है|  अगर आप इंस्टाग्राम अकॉउंट चलाते है तब आप इंस्टाग्राम को मोबाइल चलाये या कंप्यूटर में चलाये|  इस पोस्ट को आप पढ़ेंगे तब आप जान पाएंगे कि इंस्टाग्राम मोबाइल नंबर कैसे चेंज करे|

phone number kaise change kare
Phone Number Kaise Change Kare
  • सबसे पहले अपने Instagram App को ओपन करे|
  • open करने के बाद Right Side में एक Profile Icon दिखाई देगा उस पर क्लिक करे|
  • edit प्रोफाइल पर क्लिक करे|
  • अब personal information setting के ऑप्शन पर क्लिक करे|
  • अब आपको फ़ोन नंबर का ऑप्शन दिखेगा उस पर tab करे|

Phone number पर Tap करने के बाद आपके सामने एक new page Open होगा| आपको उसमे नया फ़ोन नंबर डालना है| और next के बटन पर click करना है|  आपका फ़ोन नंबर चेंज हो जाएगा|

इंस्टाग्राम अकॉउंट का मोबाइल नंबर कैसे चेंज करे | अगर आपको ऊपर दी गई जानकारी समझ में नहीं आयी है,तब आपको हम नीचे आपको स्टेप बाई स्टेप बता रहे है-

इंस्टाग्राम अकाउंट में फ़ोन नंबर कैसे चेंज करे|

स्टेप-1 

INSTAGRAM

सबसे पहले आपको इंस्टाग्रगाम app  ओपन करना है|

स्टेप-2 

instagram profile icon

open करने के बाद आपको राइट साइड के कोने में प्रोफाइल आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे|

स्टेप-3 

click new page

प्रोफाइल आइकॉन पर जैसे आप क्लिक करते है वैसे ही आपके सामने एक new page open होगा| उसमे आपका प्रोफाइल ओपन हो जाएगा| अब आपको एडिट प्रोफाइल का एक ऑप्शन दिखाई देगा| उस पर क्लिक करे|

स्टेप-4 

phone number ke option

edit profile पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक new page open होगा| उसमे आपको थोड़ा scroll  कर के नीचे जाना है| अब आपको personal information setting का एक ऑप्शन दिखाई देगा| अब phone number का एक option दिखाई देगा उस पर click करे|

स्टेप-6 

instagram setting

phone number पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एक नई पेज ओपन होगा| उसमे आपको एंट्री योर फ़ोन नंबर का ऑप्शन दिखाई देगा| उसमे आपको नई फ़ोन नंबर फील करना है और next  button  पर click  करना है| नेक्स्ट बटन पर क्लिक करते ही आपका फ़ोन नंबर चेंज हो जाएगा| अब इंस्टाग्राम का कोई भी information  आता है तब यह आपके नए मोबाइल फ़ोन पर मिलेगा|

Computer से Instagram Account फ़ोन नंबर कैसे चेंज करे

अगर आप कंप्यूटर में इंस्टाग्राम अकाउंट चलाते है,तब आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है,  और बहुत ही आसानी से इंस्टाग्राम अकॉउंट पर फ़ोन नंबर चेंज कर सकते है-

1 – सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए अपने कंप्यूटर में ब्राउज़र ओपन करे 

2 – उसके बाद ब्राउज़र के सर्च बॉक्स में इंस्टाग्राम.कॉम ओपन करे 

3 – उसके बाद profile picture पर click करे|

4 – फिर setting के option पर क्लिक करे 

5 – जैसे ही आप सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करते है, वैसे ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा| उसमे आपको स्क्रॉल कर के नीचे जाना है, और फ़ोन नंबर का ऑप्शन दिखाई देगा| उसमे एक नया फ़ोन नंबर डालना है और सबमिट के बटन पर क्लिक करना है| उसके बाद आपका फ़ोन नंबर चेंज हो जाएगा| 

Read More-Instagram History Kaise Dekhe

FAQ

इंस्टाग्राम आईडी में फोन नंबर कैसे बदलें?

सुरक्षा पर टैप करें, फिर टू-स्टेप वेरिफ़िकेशन पर टैप करें. अगर टू-स्टेप वेरिफ़िकेशन पहले से ही चालू है, तो SMS या WhatsApp के आगे टैप करें और फिर आगे बढ़ें पर टैप करें. कोड डालने के बजाय आगे बढ़ें के नीचे मोबाइल नंबर बदलें पर टैप करें. वह नया मोबाइल नंबर डालें जिसका आप उपयोग करना चाहते हैं, फिर आगे बढ़ें पर टैप करें|

मैं अपना इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे अपडेट करूं?

अकाउंट सेंटर पर टैप करें, फिर प्रोफाइल पर टैप करें। जिस प्रोफाइल को आप अपडेट करना चाहते हैं, उसे टैप करें। जिस प्रोफाइल की जानकारी आप अपडेट करना चाहते हैं, उसे टैप करें (नाम, उपयोगकर्ता नाम, प्रोफ़ाइल चित्र या अवतार), फिर जो अपडेट आप करना चाहते हैं, उसे टैप करें। सेव पर टैप करें।

इंस्टाग्राम को अपडेट कैसे करें?

अपनी प्रोफ़ाइल पर जाने के लिए नीचे दाईं ओर प्रोफ़ाइल या अपनी प्रोफ़ाइल तस्वीर पर टैप करें। ऊपर दाईं ओर मेनू पर टैप करें। अबाउट पर टैप करें, फिर ऐप अपडेट पर टैप करें। ऑटो-अपडेट चालू या बंद करने के लिए ऑटो-अपडेट इंस्टाग्राम के बगल में टॉगल करें।

क्या इंस्टाग्राम को अपडेट करने की जरूरत है?

इंस्टाग्राम लगातार नए फीचर्स और बग फिक्स पेश करता रहता है और यदि आप नियमित रूप से ऐप को अपडेट नहीं करते हैं तो आपके ऐप में न केवल प्रदर्शन संबंधी समस्याएं आएंगी, बल्कि सुरक्षा संबंधी खतरे भी उत्पन्न हो सकते हैं।

conclusion 

दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल instagram me phone number kaise change kare  को पढ़कर अच्छा लगा है तब आप अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर इसे शेयर कर सकते है और इसके अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़े कोई सवाल है,तब आप हमें नीचे दिए कमेंट बॉक्स में मैसेज कर सकते है|

Leave a Comment