आज के समय में इंस्टाग्राम एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म है| अगर आप इंस्टाग्राम चलाना चाहते है, लेकिन ऑनलाइन दिखना नहीं चाहते है,तब आपको इस आर्टिकल instagram par last seen kaise chhupaaye में बताया जाएगा कि आप इंस्टाग्राम चलते हुए स्टेटस में ऑफलाइन कैसे दिख सकते है|
अगर आप इंस्टाग्राम पर लास्ट सीन का ऑप्शन का प्रयोग करते है, तब इंस्टाग्राम पर आपके फ्रेंड और अन्य लोगो आप ऑफलाइन ही दिखेंगे|
जब आप इंस्टाग्राम का अकाउंट बनाते है, तब आपका अकाउंट का स्टेटस दिखता है,लेकिन instagam पर एक फीचर सभी को मिलता है, जिसमे आप अपने instagram status को off कर सकते है| तो आप ऑनलाइन होते हुये भी ऑफलाइन ही दिखते है, और भले से ही आप ऑनलाइन है लेकिन लोगो के लिए आप ऑफलाइन ही दिखेंग|
इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन दिखना बंद कैसे करे
इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन दिखना बंद यानी इंस्टाग्राम पर लास्ट सीन छुपाने के स्टेप्स हो सकते है-
- सबसे पहले अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम अकॉउंट को ओपन कर ले उसके बाद लॉगिन किया तो ठीक नहीं तो यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर ले|
- अब आपके सामने इंस्टाग्राम ka होम पेज ओपन हो जाएगा| अब आपको यहाँ नीचे कार्नर पर प्रोफाइल icon पर क्लिक करना है|
- अब आपके सामने इंस्टग्राम अकाउंट का प्रोफाइल पेज ओपन हो जाएगा| तब ऊपर दिए गए थ्री लाइन के आइकॉन पर क्लिक करना है|
- अब आपके सामने सेटिंग के ऑप्शन ओपन हो जाएगा| तब आपको स्क्रोल कर के मैसेज और स्टोरी replies पर क्लिक करना है|
- अब यहाँ पर message और replies का पेज ओपन हो जाएगा, तब आपको यहाँ स्टेटस एक्टिविटी का ऑप्शन दिखाई देगा| जिस पर आपको क्लिक करना है| अब आपको एक्टिविटी स्टेटस का ऑप्शन on दिखाई देगा| इस ऑप्शन को आपको ऑफ़ कर देना है, इस ऑप्शन को ऑफ करने के बाद आपको फिर अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट को बंद कर के ओपन करना है|
- अब आपको कोई भी ऑनलाइन नहीं देख पायेगा, जब तक आपका इंस्टाग्राम एक्टिविटी स्टेटस ऑफ रहता है, तब भले से ही आप ऑनलाइन हो लेकिन और कोई भी आपको ऑनलाइन नहीं देख सकता है|
instagram पर ऑनलाइन दिखना कैसे चालू करे
इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन दिखना यानी की एक्टिव स्टेटस को on करने के बहुत से स्टेप्स है, जिसे आप फॉलो कर सकते है-
- अपने मोबाइल फ़ोन में इंस्टाग्राम अकॉउंट को ओपन करे इसके बाद आपके सामने इंस्टाग्राम का होम पेज ओपन हो जाएगा तब आप प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे
- जब आपका प्रोफाइल पेज ओपन हो जाएगा तब आपको ऊपर दिए गए थ्री लाइन पर क्लिक करना है|
- अब आपको स्क्रॉल कर के Message and Replies के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
- अब जैसे इस ऑप्शन पर क्लिक कर के ओपन करते है तब आपको एक ऑप्शन दिखता है एक्टिविटी स्टेटस का ऑप्शन दिखता है|
- अब इस ऑप्शन में आपकी एक्टिविटी स्टेटस ऑफ दिख रही होगी
- इसे आप on कर दीजिये
- जिससे आपका इंस्टाग्राम ऑनलाइन दिखना शुरू ही जाएगा
अब आपका इंस्टाग्राम स्टेटस on हो जाएगा तब कोई भी यूजर आपके इंस्टाग्राम को देख सकता है| और साथ ही दूसरे यूजर भी आपके इंस्टाग्राम पर आप ऑनलाइन हो की नहीं यह भी देख सकते है|
इंस्टाग्राम एक्टिव स्टेटस ऑफ करने से क्या होगा
इंस्टाग्राम पर एक्टिव स्टेटस ऑफ करने के बाद आपकी एक्टिविटी छुप जाती है,जिससे कोई भी आपके ऑनलाइन एक्टिविटी नहीं देख सकता है|
इस एक्टिविटी के ऑप्शन को off कराने के बाद कोई भी यूजर आपके इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन एक्टिविटी को नहीं देख सकता है,भले ही आप ऑनलाइन हो लेकिन कोई भी यूजर आपको एक्टिविटी में ऑफलाइन ही देख सकता है|
जब आप instagram पर एक्टिविटी स्टेटस को ऑफ कर देते है तब आप की लास्ट सीन हाईड हो जाता है, जिससे आप इंस्टाग्राम लास्ट कब आये थे यह यूजर नहीं देख सकता है|
नोट- जब आप इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन एक्टिविटी स्टेटस को ओफ्फ्कर देते है tab कोई भी आप को ऑनलाइन नहीं देख सकता है, जिससे इस आर्टिकल इंस्टाग्राम पर लास्ट सीन कैसे छिपाए में आपने देखा कि किस तरह से इंस्टाग्राम एक्टिविटी को हाईड कर के यूजर को ऑनलाइन नहीं शो कराना छाते है, तब इंस्टाग्रा पर ऑनलाइन नहीं दिखा सकते है|
Read More-Best Trading App India For Beginner
FAQ
इंस्टाग्राम में लास्ट सीन कैसे छुपाएं?
how to hide last seen in Instagram
Setting ऑप्शन खोल जाने के बाद Privacy पर क्लिक करे। इसके बाद आपको Activity Status पर क्लिक करना है। यहा पे दो तरीके का ऑप्शन डिकाही देगा एक है Show Activity Status और दूसरा है Show When You are Active Together इसमे से आप जो बंद करना चाहते है बंद कर सकते है।
इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन स्टेटस कैसे छुपाएं?
ऐसा करने के लिए, अपनी प्रोफ़ाइल सेटिंग में जाएँ और मैसेज और स्टोरी रिप्लाई पर टैप करें। अब, शो एक्टिविटी स्टेटस पर जाएँ और उस पर टैप करें। शो एक्टिविटी स्टेटस स्विच को बंद कर दें।
क्या मैं देख सकता हूं कि मेरे इंस्टाग्राम को किसने देखा?
वास्तविकता और कठोर सत्य आज तक, इंस्टाग्राम आपको यह जानने की अनुमति नहीं देता है कि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कौन आया।
Conclusion
आज हमने सी आर्टिकल में instagram पर लास्ट सीन को कैसे छिपाये के बारे में विस्तार से जाना है और इसके अलावा इंस्टाग्राम स्टेटस को बंद कैसे कर इसके बारे में भी जाना है|
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर भेज सकते है और साथ ही इससे जुड़े आपके कोई भी सवाल है| हमें लिखकर भेज सकते है|