Instagram Password Change Kaise Kare : Instagram Password Reset Kaise Kare

Instagram Password Change Kaise Kare : Instagram Password Reset Kaise Kare

इंस्टाग्राम एक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, इसका यूज़ फोटो,वीडियो को शेयर करने और ब्रांड प्रमोशन के जरिये कमाई भी की जाती है| लेकिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा सिक्योर रखने के लिए आपको इंस्टाग्राम का पॉसवर्ड बदलने की जरुरत पड़ती है| जिससे आप किसी भी फ्राड से बचे रह सकते है|

Instagram Password Change Kaise Kare : Instagram Password Reset Kaise Kare
Instagram Password Change Kaise Kare : Instagram Password Reset Kaise Kare

 

Instagram Password Change Kaise Kare : Instagram Password Reset Kaise Kare

अगर आपने इंस्टाग्राम का काफी समय पॉसवर्ड नहीं बदला है,तो इसके बारे में यहाँ पर स्टेप बाई स्टेप बताया जाएगा जिससे कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो कर के आप इंस्टाग्राम पॉसवर्ड बदल या रिसेट कर सकते है| 

इंस्टाग्राम का पॉसवर्ड कैसे चेंज करे(मोबाइल app)

अगर आपके फ़ोन में इंस्टाग्राम App है और आप पहले से लॉगिन है,तब आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाए| 

स्टेप 1-

प्रोफाइल पर जाने के लिए नीचे राइट साइड में प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे| 

instagram passward change kare

स्टेप 2-

उसके बाद ऊपर दाई ओर तीन लाइन मिलेगा आपको फिर से उस पर क्लिक करना है|

instagram passward kaise change kare

स्टेप 3-

यहाँ सेटिंग और प्राइवेसी का ऑप्शन है उस पर क्लिक करे|

instagram ka passward kaise change kare

स्टेप 4-

इसके बाद अकाउंट सेंटर पर क्लिक करे 

instagram ka passward kaise change kare

स्टेप 5-

यहाँ पर पॉसवर्ड और सिक्योरिटी का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे|

instagram ka passward kaise change kare

स्टेप 6-

फिर चेंज पॉसवर्ड पर क्लिक करे

instagram ka passward kaise change kare

स्टेप 7- 

यहाँ पर सबसे पहले आपसे वह पॉसवर्ड माँगा जाएगा जो आपने बनाया था| उसे दर्ज करे|

instagram ka passward kaise change kare

स्टेप 8-

इसके नया पॉसवर्ड बनाने का ऑप्शन आएगा तो यहाँ पर वह पॉसवर्ड डाले जो आप बनाना चाहते है| 

instagram ka passward kaise change kare

स्टेप 9-

इसी के नीचे फिर से नया पॉसवर्ड दर्ज करने का ऑप्शन दिखाई देगा| यानी की नया पॉसवर्ड आपको दो बार दर्ज करना है|

instagram ka passward kaise change kare

स्टेप 10-

इसके बाद सेव पर क्लिक करे या टॉप राइट साइड में मार्क आइकॉन पर क्लिक करे इसके बाद आपका पॉसवर्ड बदल जाएगा| 

instagram ka passward kaise change kare

इंस्टाग्राम का पॉसवर्ड कैसे चेंज करे (Browser से)

स्टेप 1-

इंस्टाग्राम पॉसवर्ड चेंज करने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाए और प्रोफाइल पर क्लिक करे|

instagram ka passward kaise change kare

स्टेप 2-

इसके बाद सेटिंग और प्राइवेसी में tap करें 

instagram ka passward kaise change kare

स्टेप 3-

इसके बाद चेंज पॉसवर्ड पर क्लिक करें 

instagram ka passward kaise change kare

स्टेप 4-

इसके बाद एक नयी विंडो ओपन होगी उसमें change पॉसवर्ड पर क्लिक करें और अब अपना नया पॉसवर्ड एंटर कर के एक नया पॉसवर्ड एंटर करें| इसके बाद आपका पॉसवर्ड चेंज हो जाएगा|

FAQ

हम अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड कैसे बदल सकते हैं?

अपना Instagram पासवर्ड बदलना
  • अपनी प्रोफ़ाइल पर जाने के लिए प्रोफ़ाइल पर या सबसे नीचे दाईं ओर अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  • सबसे ऊपर दाईं ओर …
  • अकाउंट सेंटर पर टैप करें और फिर पासवर्ड और सुरक्षा पर टैप करें.
  • पासवर्ड बदलें पर टैप करें, फिर उस अकाउंट पर टैप करें जिसके लिए आप अपना पासवर्ड बदलना चाहते हैं|

मैं इंस्टाग्राम में पासवर्ड कैसे बदलूं?

अकाउंट सेंटर पर टैप करें, फिर पासवर्ड और सुरक्षा पर टैप करें। पासवर्ड बदलें पर टैप करें, फिर उस अकाउंट पर टैप करें जिसका पासवर्ड आप बदलना चाहते हैं। अपना वर्तमान पासवर्ड डालें और फिर अपना नया पासवर्ड डालें।

क्या मैं अपना पुराना इंस्टाग्राम पासवर्ड देख सकता हूँ?

अगर आपको अपना पासवर्ड याद नहीं आ रहा है, तो आप अपने ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर या यूज़रनेम का उपयोग करके उसे रीसेट कर सकते हैं. लॉग इन स्क्रीन पर, लॉग इन करें के नीचे पासवर्ड भूल गए? पर टैप करें|

बिना पासवर्ड के Instagram कैसे खोलें?

Instagram ऐप खोलें या Instagram पर जाएं। “लॉग इन करें” पृष्ठ पर, “पासवर्ड भूल गए?” पर क्लिक करें। अपना उपयोगकर्ता नाम, ईमेल पता या फ़ोन नंबर दर्ज करें जिसका उपयोग आपने अपना खाता बनाने के लिए किया था

इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता करें?

इंस्टाग्राम का पासवर्ड निजी होता है और सिर्फ़ अकाउंट के मालिक को ही पता होता है, अगर आपको अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड याद नहीं है, तो आप इसे रीसेट कर सकते हैं|

पासवर्ड रीसेट करने का तरीका: 

  1. इंस्टाग्राम लॉग इन स्क्रीन पर जाएं.
  2. लॉग इन के नीचे, ‘पासवर्ड भूल गए?’ पर टैप करें.
  3. अपना ईमेल, फ़ोन नंबर, या यूज़रनेम डालें.
  4. ‘जारी रखें’ पर टैप करें.
  5. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
  6. आपके ईमेल या फ़ोन पर एक लिंक आएगा.
  7. उस लिंक पर क्लिक करें और एक नया पासवर्ड बनाएं

इंस्टाग्राम डाउनलोड करना है कैसे करें?

अपने मोबाइल डिवाइस में Play Store एप्लिकेशन खोलें ताकि आप इंस्टाग्राम डाउनलोड कर सकें। यदि आपने पहले से साइन इन नहीं किया है, तो अपने Gmail अकाउंट से साइन इन करें। सर्च बॉक्स में “इंस्टाग्राम” टाइप करें और सर्च आइकन पर क्लिक करें। सर्च में इंस्टाग्राम एप्लिकेशन को खोजें और ‘Install’ बटन पर क्लिक करें

Conclusion

इस आर्टिकल में आपको बताया गया है कि अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पॉसवर्ड भूल गए है तो आप इंस्टाग्राम प्रोफाइल को किस प्रकार से रिसेट कर सकते है| जिसे पढ़कर आप समझ सकते है कि इंस्टाग्राम के पॉसवर्ड को किस प्रकार से रिसेट किया जाता है| साथ ही इस लेख से जुडी जानकारी आपको अच्छी लगी हो तब आप इस पोस्ट को शेयर कर सकते और साथ अगर आपको इसी जुड़े और भी जानकारी चाहिए तब आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है|

Leave a Comment