Intraday Trading kya hai | Intraday Trading kaise kare in hindi
इंट्राडे ट्रेडिंग, नाम आपने बहुत सुना होगा जो लोग शेर का काम करते हैं या जो इनके जानकारी हैं वह इंट्राडे नाम से वाकिफ है इंट्राडे का मतलब होता है एक दिन में और ट्रेडिंग का मतलब होता है सेल या परचेज करना यानि का काम करना यह काम करने से पहले आपको एक डीमैट अकाउंट बनाना होता है डिमैट अकाउंट कैसे बनाते हैं इसका लिंक आप साइड में हमारे रीसेंट ब्लॉक में देख सकते हैं अब चलिए आगे बढ़ते हैं. Demate Account
Intraday Trading kya hai ,Intraday Trading kaise kare in hindi
इंट्राडे ट्रेडिंग में आपको एक शेयर को सेम डे में परचेज या सेल करना होता है आप किसी भी थर्ड पार्टी अप के माध्यम से जब अपना डिमैट अकाउंट बना लेते हैं तो उसमें यह ऑप्शन होता है इंट्राडे ट्रेडिंग या डिलीवरी
डिलीवरी ट्रेडिंग या इक्विटी ट्रेडिंग-Intraday Trading kya hai इसको समझने से पहले आपको डिलीवरी या इक्विटी ट्रेडिंग के बारे में जानना होगा जब भी आप अपना पैसा किसी कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आप अपनी मर्जी के अनुसार अपने थर्ड पार्टी ऐप में जाकर कोई भी शेयर बाय कर लेते हैं जब हम यह शेयर बाय करते हैं उसे शेयर को हम जब तक चाहे रख सकते हैं और जब चाहे अपनी इच्छा के अनुसार सेल कर सकते हैं इस रेट पर आप शेर को बाय करेंगे मन किसी शेर का प्राइस ₹100 दिख रहा है तो आप इक्विटी या डिलीवरी में इसे ₹100 में ही भाई कर पाएंगे
इंट्राडे ट्रेडिंग- इंट्राडे ट्रेडिंग में आप सुबह 9:15 से जब मार्केट खुलता है तो किसी भी शेर को बाय कर सकते हैं और इसे आपको शाम 3:30 तक हर हाल में सील कर देना है क्योंकि अगर आपने इस सेल नहीं किया या सेल करना भूल गए 3:30 तक तो सिस्टम ऑटोमेटेकली इसे 3:30 पर सील कर देगा उसे टाइम जो भी प्राइस होगा उसे रेट पर |
इंट्राडे में ट्रेडिंग करने का लाभ- इंट्राडे में ट्रेडिंग करने का लाभ यह होता है कि इसमें आपको शेयर की कीमत मार्केट से कम रेट पर मिलती है ऊपर जो आपने देखा इक्विटी में ट्रेडिंग करने पर आपको जो शेर का प्राइस होता है वह मार्केट रेट पर मिलता है लेकिन इंट्राडे ट्रेडिंग करने पर आपको शेर का प्राइस कम रेट पर मिल जाता है मन किसी शेर का प्राइस ₹100 मार्केट रेट दिखा रहा है लेकिन जब आप उसे इंट्राडे ऑप्शन में जाकर के बाय करते हैं तो इस शेर का प्राइस लम सम ₹50 तक भी आपको मिल सकता है यह प्राइस में आपको ऐस्टीमेटेड बता रहा हूं लेकिन आपको मार्केट रेट से कम रेट में ही इंट्राडे ट्रेडिंग ऑप्शन में शेर का प्राइस देखने को मिलता है
आज के टाइम में हम जो भी ट्रेडिंग करते हैं वह ज्यादातर थर्ड पार्टी अप के माध्यम से करते हैं जैसे ग्रो अप, जीरोधा, एंजल ब्रोकर और भी बहुत से थर्ड पार्टी अप या प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से हम अपना डिमैट अकाउंट बनाकर के ट्रेडिंग का काम करते हैं इसमें लाभ यह होता है कि हम शेयर खरीदने या बेचने पर लिमिट लगाने का भी ऑप्शन हमको यह ऐप देते हैं
जैसे की मन किसी शेर का प्राइस ₹100 है और हम उसे चाहते हैं कि जब यह ₹60 हो तो हम इसे बाय करें तो आप एक लिमिट लगा देंगे ₹60 की और आर्डर प्लेस कर देंगे जब भी मार्केट में उसे शेयर का प्राइस ₹60 होगा तो ऑटोमेटिक आपके वॉलेट के अकाउंट से उतना पैसा कट के ₹60 पर शेर के हिसाब से शेर ऑटोमेटिक बाय हो जाएगा
और यदि आप चाहते हैं कि आपके पास मन किसी कंपनी का 100 शेर है और आपने उसे ₹100 के रेट से खरीदा था और आप चाहते हैं कि उसे भविष्य में डेढ़ सौ रुपए के रेट से सील कर दिया जाए तो आप इस ऐप में लिमिट लगा सकते हैं कि हमारा 100 शेयर डेढ़ सौ रुपए के भाव से सेल हो जाए जब उसका मार्केट में रेट डेढ़ सौ रुपए तक का जाएगा तो ऑटोमेटिक यह ऐप या प्लेटफार्म उसे सील कर देगा और सेल करने के बाद वह अमाउंट आपके वॉलेट में डिपॉजिट हो जाएगा
Intraday Trading kya hai ,Intraday Trading kaise kare in hindi
यदि आप भी ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो हमारे इस वीडियो के माध्यम से इसे समझ सकते हैं और सिख करके अपनी ट्रेडिंग की जर्नी स्टार्ट कर सकते हैं कभी भी ट्रेडिंग लालच में आकर मत करिएगा और एक लिमिटेड अमाउंट के साथी ट्रेडिंग करेगा
faizalam57@gmail.com
आप इस ब्लॉक पर आए हैं तो आप यह भी मालूम होना चाहिए यह किसने बनाया और इस पर दिया गया कंटेंट किसके द्वारा लिखा गया मेरा नाम राशिद आलम (रॉकी)है हूं मैं उत्तर प्रदेश के एक शहर गोरखपुर का रहने वाला हूं और मेरा चैनल स्प्रेडिंग ज्ञान जिस पर 3.79 मिलियन सब्सक्राइबर और मैंने NEET क्लियर करके BDS की पढ़ाई की है और मैं एक डेंटिस्ट हूं मेरे ऑनलाइन काम करने की जर्नी 6 साल पहले की है मैं 6 साल से अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन अर्निंग करने का तरीका सिखा रहा हूं
इस ब्लॉक को शुरू करने का उद्देश्य यह है कि लोग पढ़ कर समझ के और आसान तरीके से अपने ऑनलाइन अर्निंग की जर्नी को शुरू कर सके और यदि आपको किसी भी तरीके की दिक्कत आती है तो आप मुझे डायरेक्ट नीचे दिए गए ईमेल पर कांटेक्ट कर सकते हैं और मैं आपको सभी जानकारी उपलब्ध करा दूंगा