अगर आप ट्रेडिंग में इंट्रेस्ट रखते है, और आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है, तब आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है| हम सही ट्रेड और समझ के साथ कम पैसो में ट्रेडिंग करने की शुरुआत कर सकते है| इस आर्टिकल Kam Paiso Se Option Trading Kaise Kare में आपको ऑप्शन ट्रेडिंग के आसान तरीको के बारे में बताया जायेगा|
ऑप्शन ट्रेडिंग आखिर क्या होता है?
ऑप्शन ट्रेडिंग एक तरह का डेरीवेटिव ट्रेडिंग है, जिसमे आप लोग किसी स्टॉक या इंडेक्स की फ्यूचर की कीमतों पर दाव लगाया जाता है| इसमें यह फायदा होता है,कि आपको पुरे स्टॉक की कीमत नहीं चुकानी पड़ती है, बल्कि एक प्रीमियम अमाउंट ही देना पड़ता है| यही कारण है, कि इसे कम पैसो में भी किया जा सकता है|
ऑप्शन के दो मुख्य प्रकार-
- Call Option-अगर आप लोगो को लगता है कि किसी स्टॉक या इंडेक्स की कीमत बढ़ेगी, तो आप कॉल ऑप्शन खरीद सकते हैं।
- Put Option-अगर आप लोगो को लगता है कि कीमत नीचे गिरेगी, तो आप पुट ऑप्शन खरीद सकते हैं।
कम पैसो में ऑप्शन ट्रेडिंग करने के तरीके
- सही स्ट्राइक प्राइस चुनें
आप लोगो कम पैसों में ट्रेडिंग करने के लिए ऐसे ऑप्शन चुनें जिनका प्रीमियम कम हो। ऐसा करने से आपको कम पैसे में भी अच्छी पोजीशन मिल सकती है।
- लो-प्राइस ऑप्शन खरीदें
छोटी पूंजी के साथ ट्रेड करने के लिए ATM (At the Money) या OTM (Out of the Money) ऑप्शंस खरीदें। इनका प्रीमियम कम होता है, जिससे आप आसानी से ट्रेड कर सकते हैं।
- इंट्राडे ऑप्शन ट्रेडिंग करें
अगर आपके पास बहुत ज्यादा फंड नहीं है, तो इंट्राडे ऑप्शन ट्रेडिंग बेहतर अच्छा हो सकता है। इसमें आपको उसी दिन अपने ट्रेड को क्लोज करना होता है, जिससे मार्जिन की जरूरत कम पड़ती है।
- ही एक्सपायरी डेट चुनें
कम पैसे में ट्रेड करने के लिए ऐसी एक्सपायरी चुनें जो ज्यादा दूर न हो, क्योंकि लंबी एक्सपायरी वाले ऑप्शन का प्रीमियम ज्यादा होता है।
- रिस्क मैनेजमेंट पर ध्यान जरूर रखे
छोटी पूंजी के साथ ट्रेडिंग करते समय रिस्क मैनेजमेंट बहुत जरूरी है। स्टॉप लॉस सेट करें और ज्यादा पेश न लगाए|
बेस्ट प्लेटफार्म जहाँ पर आप 100 रुपये से ट्रेडिंग कर सकते है
अगर आप कम पैसे में ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाहते हैं, तो ये प्लेटफॉर्म्स सबसे अच्छे हैं:
Zerodha, Upstox, Angel One, Fyers
इन प्लेटफॉर्म्स में फ्री डेमो अकाउंट भी मिलता है, जिससे आप पहले ट्रेडिंग सीख सकते हैं और फिर पैसे लगाकर ट्रेड कर सकते है|
Read More-online brand promotion kya hai
FAQ
कम पैसे में ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करें?
ट्रेडर अलग-अलग पूंजी के साथ ऑप्शन में ट्रेड कर सकते हैं। हालांकि, 2 लाख रुपये से कम का निवेश आमतौर पर छोटी पूंजी माना जाता है। आमतौर पर, नवोदित व्यापारी या वे व्यापारी जो विकल्प व्यापार में सीमित जोखिम चाहते हैं, समग्र पोर्टफोलियो में जोखिम को कम करने के लिए छोटी पूंजी का विकल्प चुनते हैं।
कम कीमत में ऑप्शन कैसे बेचे?
एक व्यापारी या निवेशक बियर पुट स्प्रेड का उपयोग तब करेगा जब वे यह अनुमान लगाते हैं कि किसी सुरक्षा या परिसंपत्ति की कीमत में थोड़ी गिरावट आएगी। पुट ऑप्शन खरीदना और एक ही परिसंपत्ति पर एक ही समाप्ति तिथि के साथ समान संख्या में पुट को अपेक्षाकृत कम लक्ष्य मूल्य पर बेचना बियर पुट स्प्रेड का परिणाम है।
ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए कौन सी रणनीति सबसे अच्छी है?
विकल्प खरीदने के लिए कौन सी रणनीति सर्वोत्तम है? जब ऑप्शन खरीदने की बात आती है, तो पाँच ट्रेडिंग रणनीतियाँ होती हैं: लॉन्ग कॉल, लॉन्ग पुट, कवर्ड कॉल, प्रोटेक्टिव पुट और कैश-सिक्योर्ड पुट। ये रणनीतियाँ शुरुआती लोगों को स्टॉक मूवमेंट से लाभ कमाने की अनुमति देती हैं।
ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए कौन सा इंडिकेटर सबसे अच्छा है?
मनी फ्लो इंडेक्स (एमएफआई)
स्टॉक के लिए सबसे अच्छे ऑप्शन ट्रेडिंग संकेतकों में से एक मनी फ्लो इंडेक्स (MFI) है। MFI एक गति संकेतक है जो एक निश्चित अवधि में किसी विशेष सुरक्षा में धन के प्रवाह और बहिर्वाह को मापता है। एमएफआई को वॉल्यूम-वेटेड आरएसआई के रूप में भी जाना जाता है और यह ट्रेडिंग दबाव को दर्शाता है।
Conclusion-
इस आर्टिकल में आपको कम पैसो में ट्रेडिंग कैसे करे इसके बारे में पूरी जानकारी मिली| और साथ ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में जानने को मिला जिसमे अगर आपके पास पैसे नहीं है तभी आपको ऑप्शन ट्रेडिंग करने को मिलता है| इस आर्टिकल को पढ़कर अब आप कम पैसो में भी ट्रेडिंग की शुरुआत कर सकते है| इसके अलावा अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो tab आप अपने दोस्तों शेयर कर सकते है,जिससे कम पैसो में ट्रेडिंग की शुरुआत कर सके|