Top 5 SIP Growth in Last month 2025 – आज कल अपने पैसे को इन्वेस्ट करने के लिए sip एक अच्छा ऑप्शन बन गया है | sip के साथ इन्वेस्टर अपने पैसे को हर महीने इन्वेस्ट करते है| जिससे लम्बे समय तक sip इन्वेस्ट करने से sip में अच्छा फायदा मिलता है| लेकिन sip ग्राफ हर महीने बदलता रहता है,जिससे ऐसी sip कुछ योजनाए जो समय–समय पर बढ़त हासिल करती है| इस आर्टिकल यह बताया जा रहा है, ऐसे 5 sip कौन से है पिछले महीने growth दिए है–
XYZ म्यूच्यूअल फण्ड –
इस म्यूच्यूअल फण्ड में पिछले महीने एक अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है| इस योजना में 12 % की शानदार growth देखने को मिला है| जिसका कारण यह है, कि शेयर मार्केट में इस फण्ड को अच्छे बढ़त नजर आयी है| जिससे जो भी इन्वेस्टर सही रणनीति के साथ निवेश किये है उन्हें फायदा हुआ है|
इस फण्ड की कुछ खास बाते
- यह लॉन्ग को ध्यान में रखकर निवेश करने वाला फण्ड है|
- इस तरह के फण्ड में मुख्य तौर से टेक्नोलॉजी और हेल्थकेयर की कंपनियों में निवेश किया जाता है|
- पिछले एक साल में यह फण्ड 35 % का return दिया है|

Top 5 SIP Growth in Last month 2025- क्यों निवेश करें?
अगर आप लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं और अधिक जोखिम उठाने के लिए तैयार हैं, तो यह फंड एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
abc स्माल कैप फण्ड
अगर बात करे स्माल कैप फण्ड, तो इस तरह के फण्ड में इन्वेस्ट करने में risk ज्यादा होता है| लेकिन अगर इन्वेस्टर पैसे को सही समय पर निवेश करते है,तब निवेश करने से अच्छा फायदा होता है| abc स्माल कैप फण्ड निवेशकों को 10 .5 % की बढ़त देखने को मिली है| जिससे इन्वेस्टर को एक अच्छा return मिला है|
इस फण्ड की कुछ खास बाते
- इसमें छोटी और जो तेज़ी से बढ़ती हुई कंपनी है, उसमे निवेश किया जा सकता है|
- यह फण्ड उन लोगो के लिए सही है, जो ज्याद रिस्क लेना चाहते है|
- पिछले तीन साल में यह शेयर 45 % का CAGR दिया है|
क्यों निवेश करें?
अगर आप ज्यादा जोखिम लेकर ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो यह फंड आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है।
PQR लार्ज कैप फण्ड
लार्ज कैप में इन्वेस्टर कम जोखिम लेकर भी अच्छा return पा सकते है| pqr लार्ज कैप फण्ड ने 9 .8 % की बढ़त दिखाई है| यह निवेश उन लोगो के लिए सही साबित हुआ है,जो ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते है|
इस फण्ड की कुछ खास बाते–
- इसमें बड़ी कंपनियों में निवेश किया जाता है|
- कम रिस्क और ठीक–ठाक return देने वाले शेयर में इसे शामिल किया जाता है|
- पिछले पांच साल में इसने 18 से 20 प्रतिशत का औसत return है|
क्यों निवेश करें?
अगर आप जोखिम से बचना चाहते हैं और सुरक्षित Investment करना चाहते हैं, तो यह फंड आपके लिए बेहतर रहेगा।
LMN बैलेंस्ड एडवांस फण्ड
यह एक हाइब्रिड फण्ड है , जो इक्विटी और डेट दोनों में निवेश करता है| इसने पिछले महीने 2.5 % की बढ़त देखने को मिली है|
इस फण्ड की कुछ खास बाते
- इक्विटी और डेट दोनों को मिलकर निवेश से रिस्क कम हो जाता है|
- इसमें अच्छा return भी मिल जाता है|
- पिछले साल इस फण्ड से 22 % का return मिला है|
क्यों निवेश करें?
अगर आप जोखिम को कम करना चाहते हैं और Balance Portfolio बनाना चाहते हैं, तो यह फंड आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
UVW मिड कैप फण्ड –
मिड कैप फण्ड तेजी से बढ़ते शेयर में निवेश करते है| इस फण्ड ने पिछले साल 8 % का return दिया है|
इस फण्ड की कुछ ख़ास बाते
- यह फण्ड मिड टाइप के कंपनियों के होते है,जिनमे निवेश किया जाता है|
- यह फण्ड लॉन्ग टर्म में अच्छा growth देता है|
- यह फण्ड पिछले पांच सालो में 24 % का return दिया है|
क्यों निवेश करें?
अगर आप लॉन्ग–टर्म ग्रोथ चाहते हैं और मध्यम जोखिम लेने के लिए तैयार हैं, तो यह फंड एक अच्छा विकल्प है।
SIP में निवेश क्यों करे
छोटी बचत से बड़ा फण्ड– एक छोटी बचत से बड़ा फण्ड बनाने के लिए एक सही रणनीति का होना जरूरी होता है और यह रणनीति एक sip से ही मिल सकता है| क्योकि जब भी आप sip में निवेश करते है, तो आपका पैसा कम्पाउंडिंग में मिलता है|
रिस्क कम होता है– शेयर मार्केट के sip में भी बाजार के उतार चढ़ाव का असर पड़ता है, लेकिन जब भी आप sip में लम्बे समय तक पैसा निवेश करते है, तब उस इन्वेस्ट किये गए पैसे return का रिस्क कम हो जाता है|
लम्बे समय में बेहतर return – अगर आप sip में लम्बे समय तक निवेश करते है तो आपका पैसा मल्टीप्ल होता है और आपके निवेश किये गए पैसे एक दिन कई गुना हो जाते है और एक अच्छे आमदनी कमा के देते है|
आटोमेटिक प्रोसेस– sip में इन्वेस्ट करने से आपका पैसा आपके बैंक अपने आप ही deduct जाता है, इसलिए इस योजना को आसान माना जाता है|
Conclusion
अगर आप निवेश करने की सोच रहे हैं, तो SIP एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। ऊपर बताई गई टॉप 5 SIP योजनाएँ पिछले महीने की सबसे तेजी से बढ़ने वाली योजनाएँ रही हैं। हालांकि, निवेश से पहले अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग जरूर करें और किसी वित्तीय सलाहकार की मदद लें। सही SIP चुनें और लंबे समय में बेहतरीन रिटर्न पाएं|