निवेशकों का आईपीओ पर लगा दांव
सेकंडरी बाजार के साथ-साथ आईपीओ बाजार में भी तेजी का दौर वापस लौट आया है।
शुक्रवार को बंद हुए तीन प्रमुख आईपीओ में निवेशकों ने कुल 2.2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां लगाईं।
विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ को 27.3 गुना बोलियां मिलीं, जिससे बोलियों की कुल राशि 1.6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई।
साई लाइफ साइंसेज के आईपीओ को 10 गुना आवेदन मिले, जिसमें कुल 22,000 करोड़ रुपये की बोलियां आईं।
इन तीनों आईपीओ ने कुल 11,600 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाई, जिससे कमजोर बाजार का दौर पीछे छूट गया।
निफ्टी 50 सूचकांक में गिरावट के बावजूद इन आईपीओ पर इसका अधिक प्रभाव नहीं पड़ा।
अक्टूबर-नवंबर के दौरान ठंडे आईपीओ बाजार के विपरीत इन नए आईपीओ ने बेहतर प्रदर्शन किया।
बाजार की सुधारात्मक स्थिति और विदेशी निवेशकों के सक्रिय होने से कंपनियों में उत्साह बढ़ा है।
विशाल मेगा मार्ट, मोबिक्विक, और साई लाइफ साइंसेज ने अपनी वित्तीय रणनीति और मजबूत मांग के कारण आईपीओ में बेहतरीन प्रतिक्रिया पाई।