टाटा, जियो और फ्लिपकार्ट की धमाकेदार एंट्री

साल 2024 में भारतीय कंपनियों ने शेयर बाजार से 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए, जो अब तक का रिकॉर्ड रहा।

2025 में टाटा संस, फ्लिपकार्ट, रिलायंस जियो और एलजी इंडिया जैसे दिग्गज कंपनियों के IPO की उम्मीद।

टाटा संस का IPO 55,000 करोड़ रुपये तक का हो सकता है, जो भारत का सबसे बड़ा इश्यू बनेगा।

फ्लिपकार्ट का आईपीओ 36 बिलियन डॉलर की वैल्यूएशन के साथ लॉन्च होने की संभावना।

एलजी इंडिया 15 बिलियन डॉलर की वैल्यूएशन के साथ 2025 में शेयर बाजार में उतरने की तैयारी में।

2024 में हुंडई मोटर इंडिया का 27,870 करोड़ रुपये का IPO अब तक का सबसे बड़ा इश्यू बना।

2025 में रिलायंस जियो का IPO 100 बिलियन डॉलर की वैल्यूएशन के साथ नया रिकॉर्ड बना सकता है।

एचडीएफसी बैंक और हीरो मोटोकॉर्प की सहायक कंपनियों के IPO से निवेशकों को बड़ा मौका मिलेगा।

केनरा बैंक और ब्रिगेड एंटरप्राइजेज जैसी कंपनियां भी अपने पब्लिक इश्यू की तैयारी में।

जानकारों के अनुसार, 2025 का IPO मार्केट निवेशकों के लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है।