Website banakar paise kaise kamaye 2024

Website banakar paise kaise kamaye 2024

आज के समय एक वेबसाइट बनाकर पैसे कमाना हर किसी इच्छा होती है   लेकिन उसके पहले आपको यह समझना है कि वेबसाइट बनती कैसे है।  अगर आपने यह समझ लिया कि वेबसाइट बनती कैसे है, तो आप वेबसाइट से पैसे कमाना  भी सीख जायेंग।  आज आगेर देखे तो ऑनलाइन का क्रेज ज्यादा है, तो इस दुनिया में अगर आप भी ऑनलाइन earning करना चाहते है, तो उसकी शुरुआत वेबसाइट से हो जाती है । वेबसाइट भी कई तरह की होती है, इस लेख में आपको देखने को मिलेग।  किएक वेबसाइट कितने तरह कि होती है 

Website kya hai?

दोस्तों जब आप कोई भी जानकारी पाने के लिए गूगल पर सर्च करते है, तो क्या आपको पता है सर्च करने के बाद जहाँ आपको जानकारी प्राप्त हुई है, वह भी एक वेबसाइट है| वेबसाइट बहुत सारे वेब पेज का समूह है| जिसे URL specific (uniform resource locator) के द्वारा खोला जाता है|

अगर बात करे तो वेबसाइट तीन तरीके के होते हैपहला dynamic website,दूसरा static website और तीसरा इकॉमर्स वेबसाइट| dynamic वेबसाइट एक ऐसी वेबसाइट होती है जिसके pages को बदला जा सकता है| और इसके अलावा static वेबसाइट एक ऐसी वेबसाइट होती है, जिसके वेब pages को बदला नहीं जा सकता  है| और अगर इकॉमर्स वेबसाइट की बात करे तो यह एक ऐसी वेबसाइट है,जहाँ पर प्रोडक्ट को online सेल किया जाता है|

Website banakar paise kaise kamaye 2024
Website banakar paise kaise kamaye 2024

वेबसाइट बनाकर काम करने के फायदे

एक वेबसाइट बनाकर काम करने के बहुत से फायदे हो सकते है, जब आप कोई वेबसाइट बनाने के बारे में सोचते है| तो सबसे पहले तो आपके पास कोई  न कोई सर्विस होनी चाहिए| जिस पर आप वेबसाइट बना सकते है|  और वह सर्विस कुछ भी हो सकती है, इसके अलावा अगर आपके पास सर्विस नहीं है तो आपके पास एक शॉप होनी चाहिए| जिसका एक इकॉमर्स वेबसाइट बनाकर आप अपने प्रोडक्ट को market  में सेल कर सकते है|  इसके अलावा अगर आपके सर्विस भी नहीं है और साथ ही किसी इकॉमर्स के साथ भी नहीं जाना चाहते है, तो वेबसाइट बनाकर किसी दूसरे के प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है| आप अपनी एक वेबसाइट बनाकर एफिलिएट मैकेटिंग कर सकते है|

अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि आखिर यह affiliate marketing क्या होता है?

जब हम एक एफिलिएट मार्केटिंग कि बात करते है, तो इसमें दो लोग शामिल होते है, पहला consumer और दूसरा व्होलेसलेर| व्होलसेलेर या दूकानदार का सामन जब किसी दूसरे के द्वारा सेल होता है और व्होलेसलेर या दुकानदार उसके बदले कुछ कमीशन देता है,तो उसे ही एफिलिएट मार्केटिंग का नाम फड़िया जाता है|

Website banakar paise kaise kamaaye

यदि आप वेबसाइट बनाकर पैसा कमाना चाहते है, तो वेबसाइट बनाकर पैसा कमाना एक आसान तरीका है,लेकिन इसके लिए मेहनत और धैर्य की जरुरत पड़ती है| क्योंकि अगर आप अभी शुरुआत कर रहे है, तो वेबसाइट बनाकर पैसे कमाने में आपको थोड़ा समय लग सकता है| लेकिन आप लगे रहते है, तो आपकी कमाई समय के अनुसार बढती है|

Screenshot 2024 12 20 at 4.54.53 PM

आने वाली वेबसाइट के लिए एक अच्छे niche का सिलेक्शन

अगर आप एक वेबसाइट बनाना चाहते है, सबसे पहले एक NICHE सेलेक्ट करना करना जरूरी  होता है| NICHE का मतलब होता है, कि आपकी वेबसाइट किस टॉपिक से सम्बंधित है| या आप जिस पर वेबसाइट बना रहे हो, उसका niche यानी टॉपिक सिलेक्शन क्या है? इसके अलावा अगर आप एक अच्छा वेबसाइट बनाकर पैसा कमाना चाहते है, तो सबसे पहले आपको एक अच्छा से niche का selection करना होगा|

एक SPECIFIC niche का selection करने से आपके ऑडियंस का फोकस क्लियर होता है| और साथ ही एक niche आधारित वेबसाइट पर काम करने से उस वेबसाइट से आप लम्बे समय तक फायदा उठा सकते है|

एक niche आधारित काम करने से आपको पता हो जाता है, कि आपके ऑडियंस को क्या चाहिए|

एक अच्छे niche का चयन कैसे करें

एक अच्छे niche का चयन करने के लिए आपको कुछ steps को फॉलो करना पड़ता है, जिससे एक profitable niche का चयन हो सके|

अपने intrest पर ध्यान दे

जब आप किसी भी वेबसाइट के लिए लिख रहे है या कोई वेबसाइट बना रहे है, तो यह ध्यान रखना जरूरी है, कि आपका किन चीजों में इंट्रेस्ट है, क्योंकि जब आप अपने इंट्रेस्ट को ध्यान रख कर काम करते है तो आपका उस काम में मन लगता है|और उस काम को आप अच्छे तरीके से कर पाते है| और उस काम आप एक consistency बना पाते है|

Market के Demand को समझे

जब भी आप वेबसाइट एक niche को ध्यान में रखकर बना रहे है, तो इस बात का जरूर ध्यान रखे कि वह niche market के demand के अनुसार होनी चाहिए| किसी भी वेबसाइट के लिए कुछ भी करने से पहले इसको आप check कर ले कि जो भी niche है , वह market के demand के अनुसार होनी चाहिए| इसके साथ ही यह भी देख ले कि वह टॉपिक market trend के आधार पर हो, जो trend में चल रहा हो|

अपने niche के competition को analyze करें

जब भी वेबसाइट पर आर्टिकल बना रहे है, या कोई वेबसाइट किसी एक niche पर बना रहे है, तब यह ध्यान देबे की जरुरत है, कि उस niche पर competition कितना है| अगर उस वेबसाइट के niche competition कम है या सामान्य है, तो फिर ठीक है| उस niche पर काम कर के वेबसाइट को grow किया जा सकता है| इसके साथ ही इस टॉपिक के कम्पटीशन को चेक करना जरूरी होता है|

एक अच्छा domain और hosting खरीदें

अगर आपने एक niche चयन कर लिया है, तो उसके बाद का प्रोसेस यह होता है, कि आप वेबसाइट को बनाने की तरफ अपने कदम आगे बढ़ाये| तो फिर उसके लिए सबसे पहले एक अच्छा सा domain और एक अच्छा सा hosting खरीदने की जरुरत है| एक प्रॉफिटेबल वेबसाइट बनाने के लिए एक अच्छे niche के चयन के साथ ही अच्छे hosting की भी जरुरत पड़ती है| जिससे आपकी वेबसाइट अच्छा perform करें| जब भी एक अच्छे hosting की बात होती है, तो हमेशा आपके वेबसाइट स्पीड सबसे पहले आती है| अगर आपके वेबसाइट की स्पीड अच्छी चाहिए, तो सबसे पहले आपको एक अच्छे होस्टिंग की जरुरत पड़ती है|

domain एक तरह का नाम है, जो वेबसाइट की brand identity को बताता है| यह आपके वेबसाइट का online Address होता है, जिससे लोग आपके वेबसाइट को जानते है|

Screenshot 2024 12 20 at 4.49.59 PM

जब भी आप एक domain name का चयन करते है, तो एक ऐसा domain का चयन करे जो याद रखने में आसान हो, simple नाम हो और domain name ज्यादा लम्बा न हो| और इसके अलावा आपका domain name आपके niche से मिलता जुलता हो तो यह और भी अच्छा होता है|

एक अच्छा होस्टिंग प्रोवाइडर कैसे चुने

अगर होस्टिंग की बात करे, तो दोस्त होस्टिंग बहुत तरह के होते है, share hosting,Dedicated Hosting,Cloud Hosting etc इनमें से अपने सुविधा के अनुसार आप एक होस्टिंग प्रोवाइडर अपने वेबसाइट के लिए चुन सकते है|

hosting purchase करते समय उनके review और rating को चेक कर ले ताकि आप एक अच्छे trusty provider का services ले सके|

इसके साथ ही आज के समय में कुछ ऐसे hosting provider है, जो hosting के साथसाथ free domain भी प्रोवाइडर करते है, तो सबसे पहले जब आप hosting लेते समय feature को चेक करना जरूरी होता है|

Screenshot 2024 12 20 at 4.50.10 PM

अपना वेबसाइट बनाने के तरीके

अपने website को बनाने के लिए आप एक website builder ka चयन कर सकते है| जैसे-wordpress,wix,blogger एक तरह के builder में आप एक अच्छा सा वेबसाइट बना सकते है|

जब भी आपने एक website builder को सेलेक्ट कर लिया है, तब इसके बाद आपको अपने domain को इस website builder से connect करने की जरुरत पड़ती है| फिर कनेक्ट होने के बाद एक template सेलेक्ट करें और theme को सेलेक्ट करना और वेबसाइट अपने intrest के according customize करना होता है|

इसके साथ एक वेबसाइट बनने के बाद कुछ ऐसे Important pages होते है,जिन्हे create करना जरूरी होता है|    contact us, privacy policy,about us,terms and condition इत्यादि

अपने वेबसाइट में quality content पोस्ट करे

जैसे ही आपका website तैयार हो जाता है| आप अपने वेबसाइट पर quality content डालना शुरू कर दे| जिससे लोगो की नजर में आपकी वेबसाइट का एक trust बन सके| अपने वेबसाइट को अच्छे से रैंक कराने के लिए आपको high quality content को डालना बहुत ही जरूरी होता है| इससे आपकी site अच्छे से रैंक करती है| और वेबसाइट जल्दी ग्रो करती है|

आप कोशिश करे daily कम से कम एक कंटेंट जरूर पोस्ट करें जिससे आपके website एक trust बन सके| इसके अलावा अगर आप daily एक पोस्ट वेबसाइट पर डालते है, तो google को एक अच्छा signal जाता है, कि आप अपने website पर लम्बे समय तक work करने वाले है| जिससे आपके website का एक trust बनाता है| और गूगल आपकी वेबसाइट को रैंकिंग में लाता  है| और आपकी वेबसाइट गूगल पर जल्दी रैंक करती है| इसके अलावा जब कंटेंट लिखे तो वेबसाइट के content को SEO Friendly बनाये ताकि आपकी पोस्ट गूगल के search engine में रैंक  हो सके|

website से पैसे कमाने के तरीके

एक वेबसाइट से पैसे कमाने के अनेको तरीके हो सकते है| उन तरीको के बारे में आपको अच्छी से बताया गया है

Google Adsense-

एक वेबसाइट बनाकर google adsense सबसे अच्छा और पॉपुलर तरीका है| जिससे आप अच्छे पैसे कमा सकते है| google adsense एक popular ad nework है,जो आपके वेबसाइट पर एड्स चलकर earning करने का मौका देता है|

इसके साथ ही google adsense पर account बनाकर सबसे पहले एक adsense को approve कराना पड़ता है| जब आपका adsense approve हो जाता है| और आपकी वेबसाइट adesense से तभी approve होता है, जब आपने इसके सभी प्रक्रिया को फॉलो कर लिया है| जैसे कि आपने अपने वेबसाइट adsense से connect कर लिया है| और आपकी वेबसाइट adsense के सारे नियमों को फॉलो करता हो| तो आपकी वेबसाइट पर एड्स चलना शुरू हो जाता है|जिससे आपकी earning की शुरुआत हो जाती है|

Affiliate Marketing

affiliate marketing वेबसाइट से earning का एक ऐसा तरीका है, जिसकी मदद से किसी दूसरे के product के brand को प्रमोट करना जिससे उसे commission मिलता है| ऐसे बहुत से लोग है, जो सिर्फ affiliate marketing की website बनाकर प्रोडक्ट को प्रमोट कर के पैसे कमा रहे है|

जब भी कोई visitor आपके वेबसाइट पर affiliate link पर क्लिक करके एक प्रोडक्ट को purchase करता है, तो उसके आधार पर वेबसाइट owner या फिर प्रमोटर को पैसे मिलते है|

अगर आपको एक affiliate marketing की शुरुआत करने के साथ ही eaning करना चाहते है, तो सबसे पहले एक बहुत ही अच्छा सा प्लेटफार्म चुनने की जरुरत होती है,जिससे आपकी एक अच्छी earning हो सके|

    sponsorship content

वेबसाइट पर एक sponsorship कंटेंट भी एक अच्छा तरीका है, जिसकी मदद से आप वेबसाइट से earning की शुरुआत कर सकते है| जब भी इस तरह के कंटेट के बात होती है, तो सबसे पहले आप company या brand के लिए एक paid content बनाते है| जिसे आप अपने वेबसाइट पर publish करते है|

इस प्रकार के कंटेंट में user एक valuable जानकारी मिलती है, जिससे reader कोकन्टेंट पड़ता है और earning होती है|

      Conclusion

अगर आप एक वेबसाइट बनाकर से पैसे कमाना चाहते है,तो affiliate marketing एक पॉपुलर तरीका है| इस आर्टिकल में वेबसाइट से earning बहुत सारे तरीको के बारे में बताया गया है,जिसका यूज़ कर के आपके earning की शुरुआत कर सकते है| इसके साथ ही इस आर्टिकल में sponsorship post,google adsense और एफिलिएट मार्केटिंग से वेबसाइट बनाकर earning करने के तरीको के बारे में बताया गया है| अगर आप वेबसाइट बनाकर पैसे कामना चाहते है, तो इन सभी तरीको को फोलो कर सकते है, जिसकी मदद से आप एक वेबसाइट बनाकर अपने एअर्निंग की शुरुआत कर सकते है|

 

Facebook se paise kaise kamaye 2024

spreading gyan 

आप इस ब्लॉक पर आए हैं तो आप यह भी मालूम होना चाहिए यह किसने बनाया और इस पर दिया गया कंटेंट किसके द्वारा लिखा गया मेरा नाम राशिद आलम (रॉकी)है हूं मैं उत्तर प्रदेश के एक शहर गोरखपुर का रहने वाला हूं और मेरा चैनल स्प्रेडिंग ज्ञान जिस पर 3.79 मिलियन सब्सक्राइबर और मैंने NEET क्लियर करके BDS की पढ़ाई की है और मैं एक डेंटिस्ट हूं मेरे ऑनलाइन काम करने की जर्नी 6 साल पहले की है मैं 6 साल से अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन अर्निंग करने का तरीका सिखा रहा हूं इस ब्लॉक को शुरू करने का उद्देश्य यह है कि लोग पढ़ कर समझ के और आसान तरीके से अपने ऑनलाइन अर्निंग की जर्नी को शुरू कर सके और यदि आपको किसी भी तरीके की दिक्कत आती है तो आप मुझे डायरेक्ट नीचे दिए गए ईमेल पर कांटेक्ट कर सकते हैं और मैं आपको सभी जानकारी उपलब्ध करा दूंगा

Leave a Comment