Youtube Channel ki Earning kaise kre

Youtube Channel ki Earning kaise kre – आप सभी लोगो को तो पता है, कि यूट्यूब एक वीडियो क्रिएटर प्लेटफार्म है, जहाँ पर लोग आकर अपने वीडियो को अपलोड करते है| अगर आप एक यूट्यूब क्रिएटर है और वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करते है, तब आपको पता होगा कि ऐसे बहुत सारे यूट्यूब चैनल है, जिनकी earning हमें देखनी हो तो हम देख सकते है|

इस चैनल पर आपको यूट्यूब चैनल की earning कैसे चेक करे इसके बारे में जानकारी मिलेगी और साथ ही इसके लिए वेबसाइट कुछ है,जिस पर बहुत सारे यूट्यूब चैनल की कमाई के बारे में पता चलता है और साथ ही उस चैनल पर कितने व्यूज है यह भी पता कर सकते है|

Screenshot 2025 02 05 at 12.31.23 PM 1

अगर आप कोई नया यूट्यूब चैनल की शुरुआत करते है, तब आपको ऐसे यूट्यूब चैनल की जरुरत पड़ती है,जिनको देख कर आप यह देख कर पता कर सके कि अगर आप अपने niche में कोई यूट्यूब चैनल की शुरुआत करते है,तो वह कौन से तरीके होने चाहिए आप उन वीडियो को देख कर जान सकते है और एक नया यूट्यूब वीडियो की शुरुआत कर सकते है|

Youtube Channel ki Earning kaise kre – Youtube channel की earning और analytics का पता करे

किसी भी यूट्यूब वीडियो के analytics data को देखने के लिए इन steps को फॉलो कर सकते है

  • सबसे पहले आप socialblad.com एक वेबसाइट है उसे ओपन करे|
  • इस वेबसाइट में header में search करने का opton दिया rahta है| जहाँ आप अपने चैनल ka नाम सर्च कर सकते है, जिसभीचैनलकाडाटाआपदेखनाचाहतेहै
  • फिर उस चैनल का डाटा इस वेबसाइट पर दिखने लगता है, जिससे उस चैनल की earning और उसके कितने व्यूज है वह भी दिखने लग जाते है|

Screenshot 2025 02 05 at 12.32.09 PM

socialblade की मदद से क्या जानकारी पता चल सकती है|

कितने वीडियो upload हुएचैनलपर

सभी वीडियो को मिलकर कितने व्यूज है|

चैनल के कितने subscriber है|

चैनल किस कंट्री का है|

चैनल के क्या कीवर्ड्स है|

चैनल का टाइप kya है|

30 दिनमेंकितनेव्यूजहुए

30 दिन में कितने subscriber बडे

30 दिनमेंकितनेइनकमहुए

monthly कितने income हुए है|

yearly कितने income हुए है|

Daily कितने व्यूज,subscriber और साथ ही कितने income हुए है|

दो चैनल को compare भी कर सकते है|

Youtube Channel ki Earning kaise kre – socialblade क्या है?

socialblade एक statics platform है,जिसकी मदद से आप अपने एक यूट्यूब chanel, instagram चैनल और twitter के एनालिटिक्स रिपोर्ट देख सकते है| और इसके अलावा आप यूट्यूब इंस्टाग्राम और ट्विटर की id को भी पता कर सकते है, जिससे कभी आपके चॅनेल की आईडी नहीं पता है चाहते है आपने चैनल की आईडी को पता करना तो बड़ी ही आसानी से पता कर सकते है|

किसी यूट्यूब चैनल की कमाई कैसे देखे

किसी भी यूट्यूब चैनल की कमाई को देखने के लिए आपको चैनल की आईडी को कॉपी करना है, और उस आईडी या चैनल के url को socialblade वेबसाइट में जाकर पेस्ट कर देना है, फिर यह वेबसाइट आपके youtube चैनल सभी analytics के रिपोर्ट को एक एक कर के दिखा सकता है|

यदि यूट्यूब चैनल बनाने से पहले किसी भी यूट्यूब चैनल के रिपोर्ट को analyse करना चाहते है, जिससे आपका आप जो भी चैनल बनाये वह चनैल आपका लम्बे समय तक चले, तो चैनल बनाने से पहले आप इस website पर जाकर चैनल के बारे में एनालिसिस कर के रिपोर्ट देख सकते है| उस चैनल से आईडिया लेकर एक चैनल की शुरुआत कर सकते है|

ऐसे कौन से स्टेप्स है, जिनको फॉलो कर के आप चैनल की कमाई को देख सकते है

सबसे पहले आप जिस भी यूट्यूब चैनल की कमाई को देखना चाहते है,तो उस चैनल को ओपन करे और चैनल ka url या आईडी को कॉपी कर ले

और उसके बाद socialblade की वेबसाइट पर जाकर अपने इस channel के url को पास्ट कर दे| और search box मेंइसेसर्चकरे

उसके बाद आपके सामने एक यूट्यूब वीडियो के एनालिटिक्स रिपोर्ट आपके सामने आ जायेंगे|

अब आपको इस यूट्यूब चैनल की सारी जानकारी मिल जाएगी और साथ ही इससे आप ak रिपोर्ट देख kar पता कर सकते है एक नए चैनल पर कितनी एअर्निंग हो सकती है और अगर एक नया चैनल की शुरुआत करते है| तो उसे किस तरह से चलाया जा सकता है| और वह चैनल कितने दिन में ग्रो किया जा सकता है|

Youtube Channel ki Earning kaise kre
Youtube Channel ki Earning kaise kre

socialblade website के feature

Socialblade website पर आपको सभी तरह की जानकारी मिल जाएगी

Details Statistics

इस website की मदद से आप चैनल day by day कितने व्यूज आये और साथ ही monthly के कितने व्यूज आये और साथ ही आपके किस दिन कितने व्यूज आये और साथ मंथली कितने average व्यूज आये है|

Youtube analytics

यहाँ पर आपको कियेगें गए monthly व्यूज और कुछ हिस्ट्री के रिपोर्ट दिखाई देते है|  इसके साथ ही चैनल par monthly subscriber और व्यूज भी दिखाई देते है और एनालिटिकल रिपोर्ट भी दिखते है|

यहाँ से आप पता लगा सकते है चैनल पर कितने subscribe है और कितने व्यूज है और साथ ही  किस समय कितने व्यूज आते है जिससे आप अपने चैनल का एक future goal पता कर सकते है|

Future planयहां से आप पता कर सकते है, कि समय आपके चैनल पर कितने सब्सक्राइबर है और कितने व्यूज है, इस आधार पर आप अपने चैनल का एक future goal set कर सकते है|

Supported platform

socialblade पर आप कई सारे social media platform की जानकारी ले सकते है,जिसके तहत youtube,twitter,facebook,instgaram,tiktok,trovo,storyfire,mixer,Dlive,Dailymotion आदि| जैसे socialblade से जानकारी ले सकते है|

Top listयहाँ से आप टॉप youtubers , top 100 channels के बारे में जानकारी ले सकते है| यहाँ से आप टॉप 100 youtubers , top 100 channels के बारे में जानकारी ले सकते है| और इसके साथ ही यूट्यूब के बेस्ट youtube चैनल और world famous channel के बारे में जानकारी ले सकते है|

live/counter Realtimeयहां पर आप यूट्यूब के लाइव सब्सक्राइबर को चेक कर सकते है और साथ ट्विटर के लाइव फोल्लोवेर को भी check कर सकते है |  यहाँ पर आप चैनल के real टाइम सब्सक्राइबर को चेक कर सकते है और साथ ही ट्विटर पर लाइव follower को काउंट कर सकते है|

किसी चैनल की यूट्यूब की कमाई कैसे चेक करे

जो लोग यूट्यूब ओर दुसरो के इनकम के बारे में पता करना चाहते है,वह ऊपर दिए गए इनफार्मेशन से पता कर सकते है| ऊपर दिए गए socialblade के steps को फॉलो कर के यूट्यूब चैनल के earning को पता किया जा सकता है|

Note-socialblade केवल चैनल के व्यूज के बारे में बताता है जहाँ तक चैनल के growth कोलेकर बात करे तो कोई भी socialblade website 100 % एक्यूरेसी के साथ कुछ भी नहीं बताता है| यह वेबसाइट चैनल के कुछ key factor को ध्यान में रखकर earning की रिपोर्ट बताता है|

FAQ

यूट्यूब चैनल की कमाई कैसे चेक करें?

अपने YouTube के लिए AdSense खाते में साइन इन करें। बाईं ओर, YouTube के लिए AdSense चुनें । आपकी YouTube आय और आपके अंतिम भुगतान की राशि के लिए आपका वर्तमान शेष दिखाई देता है। आप YouTube-विशिष्ट संसाधनों तक भी पहुँच सकते हैं।

1000 व्यूज पर कितना पैसा मिलता है यूट्यूब से?

Cost per Mille (CPM) यानि प्रति 1000 व्यूज पर मिलने वाली कीमत का मापदंड है, जो आमतौर पर $0.5 से $7 तक हो सकता है. ये दरें विभिन्न देशों में अलगअलग होती हैं|

1000 सब्सक्राइबर यूट्यूब कितना पैसा देता है?

औसतन, 1,000 सब्सक्राइबर वाला YouTube चैनल हर महीने $50 से $100 तक कमाता है

यूट्यूब चैनल पर व्यूज कैसे चेक करें?

यूट्यूब चैनल व्यूज आपकेअबाउटटैब के आंकड़ों में देखे जा सकते हैं। आप अपने चैनल पर कुल व्यूज देखने के लिए क्रिएटर स्टूडियो का भी उपयोग कर सकते हैं। क्रिएटर स्टूडियो तक सीधे आपके YouTube डैशबोर्ड के माध्यम से पहुंचा जा सकता है।

1 मिलियन व्यूज के लिए यूट्यूब कितना भुगतान करता है?

औसतन, YouTube प्रति व्यू $0.003 और $0.005 के बीच भुगतान करता है। 1 मिलियन व्यू के लिए, आप $3,000 और $5,000 के बीच कमाई की उम्मीद कर सकते हैं। हालाँकि, सब कुछ उतना आसान नहीं है जितना लगता है।

यूट्यूब चैनल में पैसा कब आता है?

यूट्यूब पैसे तभी देता है जब आपके चैनल के 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा हो जाता है, जिससे चैनल मोनेटाइज हो जाता है। इसके बाद, आपकी वीडियोज़ पर विज्ञापन दिखाए जाते हैं, और इन पर क्लिक करने पर आपको आय होती है।

यूट्यूब से 1000 व्यू कितने पैसे मिलते हैं?

YouTube पर प्रति 1,000 व्यूज पर $2 से $12 तक कमाएं

हमारे शोध के अनुसार, यदि आपका वीडियो विज्ञापनदाताओं के लिए उच्च प्रतिस्पर्धा वाली श्रेणी में है, तो आपकी संभावित विज्ञापन आय 6 गुना अधिक हो सकती है।

यूट्यूब की पहली सैलरी कब आती है?

हर महीने की 7 से 12 तारीख के बीच, पिछले महीने की आपकी पूरी कमाई को आपके AdSense for YouTube खाते में जोड़ दिया जाता है. अपनी पूरी कमाई देखने के लिए: कंप्यूटर पर, अपने AdSense for YouTube खाते में साइन इन करें |

Conclusion

आज हमने इस पोस्ट में देखा कि एक youtube चैनल की earning को कैसे चेक करते है,उसके बारे मे जाना और साथ ही एक यूट्यूब चैनल के analytics को चेक करना हो तो कैसे चेक कर सकते है| साथ ही किसी यूट्यूब चैनल की कमाई को भी देख सकते है, साथ ही इसके आधार पर आप अपने यूट्यूब चैनल की growth को भी तय कर सकते है|

 

Youtube Green Screen Monetization Policy 2025

How to Grow youtube channel fast

 

आप इस ब्लॉक पर आए हैं तो आप यह भी मालूम होना चाहिए यह किसने बनाया और इस पर दिया गया कंटेंट किसके द्वारा लिखा गया मेरा नाम राशिद आलम (रॉकी)है हूं मैं उत्तर प्रदेश के एक शहर गोरखपुर का रहने वाला हूं और मेरा चैनल स्प्रेडिंग ज्ञान जिस पर 3.79 मिलियन सब्सक्राइबर और मैंने NEET क्लियर करके BDS की पढ़ाई की है और मैं एक डेंटिस्ट हूं मेरे ऑनलाइन काम करने की जर्नी 6 साल पहले की है मैं 6 साल से अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन अर्निंग करने का तरीका सिखा रहा हूं इस ब्लॉक को शुरू करने का उद्देश्य यह है कि लोग पढ़ कर समझ के और आसान तरीके से अपने ऑनलाइन अर्निंग की जर्नी को शुरू कर सके और यदि आपको किसी भी तरीके की दिक्कत आती है तो आप मुझे डायरेक्ट नीचे दिए गए ईमेल पर कांटेक्ट कर सकते हैं और मैं आपको सभी जानकारी उपलब्ध करा दूंगा

Leave a Comment