YouTube Channel को Search में कैसे लाये
अगर आपने एक यूट्यूब चैनल बनाया है और आप डेली वीडियो अपलोड करते है, लेकिन आपका वीडियो यूट्यूब सर्च में नहीं आता है| तो हम आपके लिए इस आर्टिकल youtube channel search me laaye में यह बताने वाले है कि किस तरह से आप यूट्यूब चैनल सर्च में कैसे लाये टॉपिक पर आप जान सकते है| और सीख सकते है कि यूट्यूब चैनल को कैसे सर्च में ला सकते है|

YouTube Channel को Search में कैसे लाये
इस तरह की समस्या अक्सर नए youtuber के साथ आती है| जब कोई नया Youtuber एक चैनल की शुरुआत करता है,तब उसे चैनल के शुरू करते समय ज्यादा जानकारी नहीं होती है| उसे नहीं पता होता कि एक चैनल बनाते समय किस तरह से SEO करना है और साथ ही चैनल बनाते समय क्या-क्या सेटिंग करने की जरुरत पड़ती है| जिससे जब चैनल की शुरुआत होती है| तब उनका चैनल यूट्यूब सर्च में नहीं आता है|
यूट्यूब चैनल सर्च करने पर क्यों नहीं आता है?
- ऐसे बहुत से कारण है, जिनके वजह से यूट्यूब चैनल सर्च में नहीं आता है-
- चैनल पर अच्छे तरीके से SEO नहीं किया गया है|
- यूट्यूब पर पहले से एक नाम का चैनल चल रहा है उसी नाम से चैनल शुरू कर लिया गया है|
- यूट्यूब चैनल का अच्छे से कस्टमाइज न करने पर भी सर्च में नहीं आता है|
- चैनल पर कई दिनों तक एक्टिव न रहना और वीडियो अपलोड न करना|
- आपका चैनल यूट्यूब की पालिसी का उल्लंघन करता है|
- आपके चॅनेल का नाम और कीवर्ड चैनल के सेटिंग में या कही भी यूज़ नहीं किया गया है|
- चॅनेल के नाम को जल्दी ही बदला गया है|
यूट्यूब चैनल को सर्च में कैसे लाये
यूट्यूब चैनल को सर्च में लाने के लिए कुछ तरीके बताये गए है इन्ही तरीको का प्रयोग कर के आप यूट्यूब चैनल को सर्च में ला सकते है–
चैनल नाम यूनिक बनाये
अगर आप यूट्यूब चैनल बनाना चाहते है,तब आप अपने चॅनेल का एक युनिक नाम रख सकते है | यूनिक नाम से मतलब यह होता है कि उस नाम से दूसरा कोई चैनल यूट्यूब पर न बना हो| अगर आपने एक नाम चुना है जिसका नाम यूट्यूब पर है और उसके सब्सक्राइबर अच्छे खासे है,तब उसी का चैनल ग्रो करेगा| आपका चैनल ग्रो नहीं करेगा| इसलिए अगर आप चैनल नाम चुन रहे है तब यूट्यूब पर नाम के चैनल को देख ले कि इसी नाम का यूट्यूब पर कोई दूसरा चैनल न हो| अगर इससे जुड़ा कोई चैनल होता है तब आप दूसरा यूनिक नाम सोच सकते है| इस तरह से अपने चैनल के लिए एक यूनिक नाम रखकर आप अपने चैनल पर सर्च बढ़ता है| जिससे लोग आपके चैनल को सेर्च करने लगते है|
Youtube स्टूडियो की सेटिंग में चैनल का कीवर्ड जोड़े
चैनल की विजिबिलिटी बढ़ाने के लिए चैनल की सेटिंग करना बहुत ही जरूरी है| अगर आप अपने चैनल पर सेटिंग नहीं करते है तब आप चैनल यूट्यूब पर विज़िबल नहीं होता है| जब यूट्यूब चैनल बनाये तब आप सेटिंग में जाकर चैनल का नाम का कीवर्ड और चैनल की category को सेटिंग में जाकर ऐड करना होता है|
जब आप अपना यूट्यूब स्टुडिओ ओपन करते है, तब लेफ्ट साइड में आपको यूट्यूब सेटिंग का ऑप्शन देखने को मिलता है| उस ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर चैनल के ऑप्शन पर क्लिक करते है,तब कीवर्ड ऐड करने का ऑप्शन आ जाता है| जहाँ पर आपको चैनल का नाम और category को सेलेक्ट कर लेना है|
Youtube Handle चैनल के नाम से बनाये
जिस तरह से इंस्टाग्राम id को लिखकर इंस्टाग्राम अकाउंट को ढूढ सकते है,उसी प्रकार से यूट्यूब की भी id होती है,जिसे यूट्यूब हैंडल कहते है|
जब आप यूट्यूब चैनल का हैंडल चैनल के नाम पर बनाते है तब इससे यह फायदा होता है कि अगर कोई भी आपकी यूट्यूब id लिखकर सर्च करता है,तबआपका चैनल यूट्यूब पर दिख जाएगा| यूट्यूब id चैनल कि विजिबिलिटी को बढ़ाता है| अगर अपने अपने चैनल के नाम को यूट्यूब id बनाय है, तब यह id आपके चनैल का यूआरएल बन जाता है|
चैनल के About Section में keyword Add करे
चैनल के About Section में चैनल का नाम और Description Add करे| और जब भी कोई Description लिख रहे है,तब उसमे Keyword Add करे| जिससे सर्च इंजन में रैंक होने मदद मिलती है और साथ ही अगर आप कीवर्ड ऐड कर रहे है, तब आप कीवर्ड को सोशल मीडिया अकाउंट में भी ऐड करे और लिंक को भी शेयर कर दे|
इसके अलावा आप जितने भी सोशल मीडिया अकाउंट use कर रहे है, उनमे यूट्यूब चैनल का लिंक जरूर से ऐड कर दे| जिससे अगर आपने सोशल मीडिया यूट्यूब चैनल का लिंक ऐड किया है जब आपके सोशल मीडिया पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाएगा| तब उससे आपके यूट्यूब चैनल पर भी ट्रैफिक आएगा|
चैनल पर Regular Active रहे
जब आप यूट्यूब चैनल पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते है और कोई यूट्यूब पर वीडियो अपलोड नहीं करते है, तब आपका चैनल सर्च में नहीं आता है| जिससे आपकी यूट्यूब पर सर्च रैंकिंग डाउन हो जाती है| और वीडियो पर इंगेजमेंट नहीं आता है| जिससे चैनल डाउन हो जाता है, यूट्यूब एक्टिव चैनल को ही प्रेफर करता है|
लेकिन अगर आप अपने चैनल पर एक्टिव रहते है और डेली वीडियो अपलोड करते है, तब आपके चैनल का सर्च विजिबिलिटी में कोई समस्या नहीं आती है| अगर आपका नया चैनल है, सर्च में आने में थोड़ा टाइम लगता है, लेकिन 5 6 वीडियो अपलोड कर लिया है सर्च में आना शुरू हो जाता है|
Youtube Policy का रखे विशेष ध्यान
अगर आपक ऐसा कंटेंट बनाते है जो यूट्यूब कि पालिसी का उलंघन करता है, आपका चैनल सर्च में दिखना बंद हो सकता है| इसलिए जब कंटेंट बनाये इस बात का ध्यान रखे कि आपका कंटेंट कॉपीराइट न हो| या कोई भी कंटेंट जो यूट्यूब कि पालिसी का उल्लंघन न करता हो| नहीं फिर youtube आपके चैनल को डिलीट भी कर सकता है| इसके अलावा अगर यूट्यूब कि पालिसी को पुरे तरीके से पढ़ लेते है तब आपको youtube policy violation से जुड़े जानकारी मिल सकती है और उसके आधार पर अपना कंटेंट बना सकते है|
Metadeta का SEO ऑप्टिमाइज़ करे
मेटाडेटा के अंदर वीडियो के टाइटल थंबनेल और डिस्क्रिप्शन, टैग आते है| अगर आप चाहते है कि आपका चैनल यूट्यूब के सर्च रिजल्ट में दिखे तब आप अपने चैनल के वीडियो को ऑप्टिमाइज़ कर सकते है| इसके अलावा चैनल का नाम और डिस्क्रिप्शन को अबाउट सेक्शन में भी ऑप्टिमाइज़ करना जरूरी होता है|
इसके अलावा जब वीडियो अपलोड करते है, तब आप टाइटल के अंत में चैनल का नाम use कर सकते है और साथ ही डिस्क्रिप्शन में 8 से 1० keywordsa Add करना जरूरी होता है| और साथ ही थंबनेल का ऑप्टिमाइज़ करना भी जरूरी है, जो 2mb का होना चहिए|
और वीडियो के टैग सेक्शन में वीडियो से रिलेटेड टैग जरूर से लगाए साथ ही चैनल का नाम का भी टैग लगाए|इससे आपका वीडियो SEO ऑप्टिमाइज़ हो जाएगा| जिससे रैंकिंग में सुधार होगा और यूट्यूब चैनल सर्च में रैंक करेगा|
कंटेंट कि क्वालिटी बढ़ाये
आपके चैनल पर कंटेंट कि क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए| अगर आपके चैनल कि कंटेंट क्वालिटी अच्छी है तब आपके वीडियो को लोग देखने के लिए आते है| और साथ यूट्यूब भी आपके चैनल को रेकमेंड करता है| लेकिन अगर आपके चैनल कि वीडियो कि क्वालिटी अच्छी नहीं है तब आपका चैनल का इंगेजमेंट काम हो जाता है, जिससे ट्रैफिक कम हो जाता है| और जिससे व्यूज भी काम होता है यूट्यूब आपके चनैल को रेकमें नहीं करता है| जिससे रैंकिंग डाउन हो जाती है|
लेकिन अगर आपके कंटेंट कि क्वालिटी अच्छी है, तब आपके वीडियो पर अच्छी ग्रोथ होती है और लोगो का रिस्पांस टाइम भी अच्छा होता है, जिससे आपका वीडियो जल्दी suggestion में जाता है| आपका चैनल यूट्यूब के सर्च रिजल्ट में पहले नंबर पर दिखना शुरू हो जाता है|
चैनल की Visibility check करे
ऐसे कुछ नए क्रिएटर है, जिनके चैनल पर विजिबिलिटी कि समस्या आती है, तो इसमें आपको अपने चैनल की सेटिंग को देखने की जरुरत हो सकती है| जिसमे चैनल की विजिबिलिटी को अनलिस्टेड या प्राइवेट कर रखे है, तब आपका चैनल विज़िबल नहीं होगा| चैनल के सेटिंग में चैनल की विजिबिलिटी प्राइवेट या अनलिस्टेड है तो उसे पब्लिक करना है| यह सेटिंग करने के बाद आपका चैनल visibile हो जाता है| इससे पहले आपका चैनल जब विज़िबल नहीं था तब आपका चैनल आपके व्यूअर नहीं दिख रहा होगा| लेकिन जब आपने यह सेटिंग कर ली है तब आपका चैनल यूट्यूब पर व्यूअर को दिखना शुरू हो जाएगा|
Social Media Platform पर शेयर करे
अगर आपका चैनल नया है तब हो सकता है अभी इस चैनल को जानने वाले भी कम हो, तो इसके लिए अपने चैनल हर सोशल मीडिया पर चैनल के लिंक को और वीडियो इ लिंक को शेयर करना है| जिससे ऐसे बहुत से लोग जो आपके चैनल या आपके किसी कीवर्ड को सर्च कर रहे है तो उन्हें आपका चैनल दिख जाए| शुरुआत में जब आपका चैनल नया होता है तब आपके चैनल की कोई अथॉरिटी नहीं होती है, इसलिए चैनल को सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करने की जरुरत होती है|
READ MORE-facebook page kaise banaaye
FAQ
अपने यूट्यूब चैनल को सर्च लिस्ट में कैसे लाएं?
यूट्यूब चैनल को सर्च में लाने के लिए आप अपने यूट्यूब वीडियो के Tags में Channel का नाम जरुर Add करे ताकि आपके चैनल के नाम का कीवर्ड भी रैंक करे। आप वीडियो के Tags में अपने चैनल का नाम और अपनी वीडियो से जुड़े कम competition वाले Tags को जरुर add करे जिससे आप विडियो रैंक होगा तो आपका चैनल भी सर्च में आ जाएगा।
यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सर्च करने वाली चीज क्या है?
यूट्यूब पर सर्च की जाने वाली चीजों में सबसे पहले म्यूजिक वीडियोज का नाम आता है. लोग इस ऐप पर सबसे ज्यादा नए और पुराने गाने सर्च करते हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर गेमिंग के वीडियोज आते हैं. इसमें लोग गेमप्ले, ट्यूटोरियल और ई-स्पोर्ट्स इवेंट देखना पसंद करते हैं
अपने यूट्यूब को सर्च करने योग्य कैसे बनाएं?
अपने यूट्यूब चैनल पर एसईओ बढ़ाने के लिए, कीवर्ड शोध पर ध्यान केंद्रित करें, आकर्षक और उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री बनाएं, अपने वीडियो शीर्षक, विवरण और टैग को अनुकूलित करें, कस्टम थंबनेल का उपयोग करें, और लाइक, टिप्पणी और शेयर के माध्यम से दर्शकों की सहभागिता को प्रोत्साहित करें।
अपने चैनल का पता कैसे लगाएं?
- YouTube में साइन इन करें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो सेटिंग चुनें.
- बाईं ओर दिए गए मेन्यू में जाकर, ऐडवांस सेटिंग चुनें.
- आपको अपने चैनल के उपयोगकर्ता और चैनल आईडी दिखेंगे.
Conclusion
इस आर्टिकल यूट्यूब चैनल सर्च में कैसे लाये के बारे आपने जाना| कि किस तरह से आप अपने चैनल को सर्च में ला सकते है और चैनल को सर्च में लाने के बाद किस तरीके से आपका चैनल ग्रो होगा| इसके बारे मापने इस आर्टिकल में विस्तार से जाना है अब आपको इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी सवाल है तो आप इस आर्टिकल में कमेंट बॉक्स में लिखकर भेज सकते है| और अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है,तब आप अपने दोस्तों को शेयर कर सकते है|