Youtube Green Screen Monetization Policy 2025

YouTube Green Screen Monetization Policy 2025- जब यूट्यूब शॉर्ट्स की शुरुआत हुई है तब से लोग यूट्यूब शॉर्ट्स देखना ज्यादा पसंद कर रहे है| यूट्यूब पर शॉर्ट्स 60 सेकण्ड्स का होता है| जिस पर 60 सेकंड का वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है| लेकिन अगर आप यूट्यूब शॉर्ट्स पर दूसरे का वीडियो बनाकर पैसे कमाना चाहते है,तब यूट्यूब उसके लिए एक नया फीचर देता है, जिसे यूट्यूब green screen कहा जाता है| लेकिन क्या आपको पता है, यूट्यूब के इस फीचर से पैसे कमाने के लिए youtube green screen monetization policy को फॉलो करना पड़ता है|

यदि आपके दूसरे के वीडियो को अपलोड कर के पैसे कमाना चाहते है, तब आप youtube green screen monetization policy के नियमो को समझ सकते है| जो इस आर्टिकल में बताया गया है|

Screenshot 2025 02 02 at 6.02.45 PM

अगर आप कोई shorts video बनाते है तो उस short video के लिए जो monetization policy का criteria है, वही criteria youtube shorts green screen के लिए भी होता है|

यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो के monetization के तहत youtube पर 500 subscriber और 90 दिनों के अंदर 3 million views होने चाहिए|

इसके अलावा आपके यूट्यूब चैनल पर शॉर्ट्स वीडियो पर 1000 subscriber और 10 millan views होने चाहिए| जिससे आपका शॉर्ट्स चैनल monetize हो सकता है|

 

Screenshot 2025 02 02 at 6.02.12 PM

कई बार देखा गया है कि कुछ चैनलो पर यह सभी requirement पुरे होने के बाद भी चैनल monetize नहीं होता है, तो उसका कारण चैनल पर ऐसे बहुत से reuse कंटेंट का उपयोग करते है, जिससे आपने monetization के सभी requirement पुरे किये फिर भी आपका कंटेंट monetize नहीं होता है|

अगर आप एक यूट्यूब शॉर्ट्स green screen video बना रहे है तो ऐसे कुछ नियमो को फॉलो करते है, तब आपका चैनल monetization होने में कोई परेशानी नहीं आएगी|

FACE

अगर आप youtbe पर youtube green screen shorts बनाते है, तब आपको अपने फेस का 25 से 30 परसेंट ही स्क्रीन पर use करना है| मतलब जब भी आप यूट्यूब green screen  पर शॉर्ट्स बना रहे है,तब आपको स्क्रीन के जितना आपका फेस यूट्यूब पर आना चाहिए| अगर आपका चेहरा यूट्यूब वीडियो पर कम दिखाई देता है तब youtube आपके वीडियो पर reuse कंटेंट बताकर चैनल को monetize नहीं करता है|

Reaction-

जब भी एक green screen video बना रहे है, तब आप इस वीडियो पर reaction भी दे| किसी वीडियो पर बिलकुल स्टेचू बनकर नहीं खड़े रहना है, बल्कि reaction video में अच्छे तरीके से वीडियो पर एक्ट करे| जिससे आपकी वीडियो रियल लगती है और जब आप अपने वीडियो पर कुछ रियेक्ट करते है तो आपका वीडियो थोड़ा intresting बन जाता है|

Youtube Green Screen Monetization Policy 2025
Youtube Green Screen Monetization Policy 2025

Voice-

अगर आप green screen वीडियो बना रहे तो आपको सिर्फ face दिखाना ही काफी नहीं होता है| आपको फेस के साथसाथ voice भी बोलना पड़ता है| इस तरह की जितनी भी वीडियो होती है वह review वीडियो होती है| जिसमें किसी दूसरे के वीडियो का review कर रहे होते है तो उस वीडियो के बारे में कुछ न कुछ रियेक्ट कर रहे होते है| और इस तरह के ज्यादा voice देने की जरुरत नहीं पड़ती है, बल्कि अरे वाह, बहुत शानदार,गजब जैसे शब्दों से  बस रिएक्शन देना होता है|

Channel About

जब भी आप एक youtube चैनल बनाते है, तो चैनल के बारे में जरूर से बताये| यूट्यूब चैनल का एक about section होता है, जहां पर आप चैनल के बारे में बता सकते है| और साथ ही ग्रीन screen वीडियो के बारे में भी बता सकते है| इस चैनल पर दूसरे के वीडियो अपलोड किये जाते है जो एक रिएक्शन वीडियो होता है| जिसे आप जाकर देख सकते है और यह वीडियो काफी पसंद किया जाएगा|

Screenshot 2025 02 02 at 6.08.33 PM

FAQ

शॉर्ट वीडियो कब मोनेटाइज होता है?

मोनेटाइजेशन के लिए आपके चैनल पर कम से कम 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम होना आवश्यक है। अगर शॉर्ट्स चैनल है तो 1000 सब्सक्राइबर और 90 दिनों में 10 मिलियन व्यूज होने चाहिए

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज होने के बाद कितने पैसे मिलते हैं?

भारत में 1 मिलियन व्यूज पर YouTube कितना भुगतान करता है? 1 मिलियन व्यूज पर YouTube भारत में लगभग ₹50,000 से ₹70,000 का भुगतान कर सकता है, जो निश और दिखाए गए विज्ञापनों के आधार पर अलगअलग हो सकता है।

यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने का नियम क्या है?

इसमें पहला प्रोग्राम पार्टनर प्रोग्राम (YPP) है, आपको इस प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए अप्लाई करना होगा. इसके लिए आपके चैनल पर कम से कम 1000 सब्सक्राइबर्स होने चाहिए. इसके अलावा पिछले 12 महीनों में आपके चैनल के वीडियो पर कम से कम 4000 घंटे का वॉच टाइम होना चाहिए|

यूट्यूब के नियम और शर्तें क्या हैं?

यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए निम्नलिखित नियम और शर्तें हैं:

  • चैनल में कम से कम 500 सब्सक्राइबर होने चाहिए।
  • चैनल के वीडियो में कम से कम 3,000 घंटे का वॉचटाइम होना चाहिए।
  • चैनल के शॉर्ट वीडियो में कम से कम 3 मिलियन व्यूज होने चाहिए।
  • चैनल की सभी सामग्री यूट्यूब की नीतियों का पालन करती होनी चाहिए।

यूट्यूब चैनल से कमाई कब शुरू होती है?

यूट्यूब पैसे तभी देता है जब आपके चैनल के 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा हो जाता है, जिससे चैनल मोनेटाइज हो जाता है। इसके बाद, आपकी वीडियोज़ पर विज्ञापन दिखाए जाते हैं, और इन पर क्लिक करने पर आपको आय होती है।

Conclusion

इस आर्टिकल youtube green screen video monetization policy को लेकर अच्छे से बात की गई है| आप भी अगर यूट्यूब पर green screen चैनल बनाते है, तब आप इन सभी स्टेप्स को फॉलो कर सकते है| जिससे आपका ग्रीन स्क्रीन का चैनल आसानी से मोनेटाइज हो जाएगा|

अगर आपको इस पोस्ट जुड़ा कुछ भी कहना हो तो हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर भेज सकते है और यह पोस्टआपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को भी share कर सकते है|

 

Youtube par sabse jyada subscriber kiska hai

Youtube thumbnail kaise banaye 2025

 

आप इस ब्लॉक पर आए हैं तो आप यह भी मालूम होना चाहिए यह किसने बनाया और इस पर दिया गया कंटेंट किसके द्वारा लिखा गया मेरा नाम राशिद आलम (रॉकी)है हूं मैं उत्तर प्रदेश के एक शहर गोरखपुर का रहने वाला हूं और मेरा चैनल स्प्रेडिंग ज्ञान जिस पर 3.79 मिलियन सब्सक्राइबर और मैंने NEET क्लियर करके BDS की पढ़ाई की है और मैं एक डेंटिस्ट हूं मेरे ऑनलाइन काम करने की जर्नी 6 साल पहले की है मैं 6 साल से अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन अर्निंग करने का तरीका सिखा रहा हूं इस ब्लॉक को शुरू करने का उद्देश्य यह है कि लोग पढ़ कर समझ के और आसान तरीके से अपने ऑनलाइन अर्निंग की जर्नी को शुरू कर सके और यदि आपको किसी भी तरीके की दिक्कत आती है तो आप मुझे डायरेक्ट नीचे दिए गए ईमेल पर कांटेक्ट कर सकते हैं और मैं आपको सभी जानकारी उपलब्ध करा दूंगा

Leave a Comment