Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye 2025 – यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए
यूट्यूब चैनल वीडियो शेयर करने का सबसे अच्छा प्लेटफार्म है,जिसके चलते यूट्यूब क्रिएटर्स अपना कंटेंट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते है| आज कल देखा जाए तो हर कोई अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर रहा है| लेकिन जब यूट्यूब चैनल की शुरुआत करते है, तो सब्सक्राइबर बढ़ाने की परेशानी आती है| हम आपको बताएँगे कि अगर आपको सब्सक्राइबर बढ़ाना है,तो किस तरह से आपको काम करना है| अगर आप कोई यूट्यूब चैनल की शुरुआत कर रहे है, तो क्या तरीके होने चाहिए| इसके अलावा आप इस आर्टिकल youtube Par Subscriber Kaise Badhaye को पढ़कर भी अच्छे से सीख सकेंगे कि चैनल पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाते है|
जब भी यूट्यूब पर एक नया चैनल शुरू करते तो कुछ समय उस नए चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाने की जरुरत पड़ती है| और जब यूट्यूब पर कुछ समय तक काम करने के बाद 1000 सब्सक्राइबर और 4000 वाच टाइम पूरा हो जाता है| तब आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है, और कमाई की शुरुआत हो जाती है| यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर बहुत जरूरी होते है, क्योंकि वीडियो पर सब्सक्राइबर के बढ़ने से व्यूज बढ़ाता है और साथ ही जब आपके बहुत सारे सब्सक्राइबर हो जाते है, उसके बाद जब आप कोई भी वीडियो अपलोड करते है, तो वह हर सब्सक्राइबर के पास जाता है| जिससे आपके वीडियो को जितने लोगो ने सब्सक्राइब किया है, उनको नोटिफिकेशन चला जाता है| और जो भी सब्सक्राइबर है, आपका वीडियो देखते रहते हैं और वह बने रहते है|

इस आर्टिकल में आपको बताएँगे कि अगर आपको यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाना है, तो आप यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये इसके बारे में बताएँगे|
Youtube short वीडियो बनाये
आज के समय में यूट्यूब पर लॉन्ग वीडियो से ज्यादा शॉर्ट वीडियो ज्यादा चलाते हैं क्योंकि यह समराइज और 1 मिनट से काम के वीडियो होते हैं तो इसीलिए इस पर व्यूज भी ज्यादा आते हैं और सब्सक्राइबर भी तेजी से बढ़ाते हैं इसके शुरुआत की बात करें तो यूट्यूब ने एक नए प्लेटफार्म की शुरुआत की है| जिसे यूट्यूब शार्ट का नाम दिया गया है| यूट्यूब प्लेटफार्म पर बहुत सारे शार्ट कंटेंट पड़ते हैं, यूट्यूब से फायदा यह होता है,कि इसमें वीडियो जल्दी वायरल हो जाता है और साथ ही अगर शार्ट बनाते हैं तो सब्सक्राइबर भी जल्दी बढ़ते हैं इस तरह के वीडियो 1 मिनट से कम के या कुछ सेकंड के होती है|

Video में SEO करें…..
स्क्रीन का पूरा नाम सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन है, जिसकी मदद से यूट्यूब पर वीडियो को Rank कराया जाता है| यूट्यूब पर सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का गूगल ने ऐसा एल्गोरिथम तैयार किया है जिससे SEO वाले वीडियो टॉप 10 में rank करते है| यूट्यूब पर वीडियो को Rank करवाने के लिए SEO बहुत जरूरी होता है| साथ ही चैनल पर SEO Setting करना भी जरूरी होता है| क्योंकि इसके बिना सब्सक्राइबर नहीं बढ़ा सकते है|
यूट्यूब पर SEO दो तरीके से कर सकते है| पहला चैनल का SEO और दूसरा वीडियो का SEO होता है| चैनल का SEO करने के लिए इन सभी स्टेप को देख सकते है–
- Youtbe chanel पर अपने niche से जुड़ा हुआ meta description add करे |
- chanel पर meta setting करे जैसे– meta,title,about us,Niche,video category आदि|
- chanel के share link को short करे और अपने chanel के नाम को उसमे add करे|
यूट्यूब वीडियो का SEO करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे……
- Video के अंदर SEO Friendly Article लिखे
- Video के लिए एक अच्छा thumbnail का use करे
- Video में 300 से 400 words का description add करे और साथ ही सोशल मीडिया का link add करे|
Keyword Research करे…….
यूट्यूब पर वीडियो बनाने से पहले keyword research करना बहुत ही जरूरी होता है| जिससे यह पता चलता है, कि अभी trending में क्या topic चल रहा है और साथ ही कौन–कौन से ऐसे keyword है, जिनका सर्च वॉल्यूम बहुत अच्छा है| जिस पर अगर एक यूट्यूब चैनल बनाये तो कितना रैंक कर सकता है| उस keyword पर video से कितना views आ सकता है| keyword research करना SEO का ही एक पार्ट है, जिसका use अगर सही से किया जाए तो आपके चैनल पर लाखो Subscribers हो सकते है|
Video का Title और Description अच्छे से लिखे……..
जब कोई यूट्यूब वीडियो को सर्च करता है, तो उसका कीवर्ड्स का टाइटल सर्च कर के उस वीडियो तक पहुँचता है| इसीलिए यूट्यूब वीडियो पर एक अच्छा टाइटल और एक अच्छा डिस्क्रिप्शन होना बहुत ही जरूरी होता है| जो वीडियो के सर्च रैंक को बढ़ाता है| इसके साथ ही जब आप रिसर्च कर के कोई भी वीडियो बनाते है, तो उस टाइटल से देखे कितने यूजर है, जो इस टाइटल को सर्च कर के वीडियो देख रहे है| यदि आपको कीवर्ड ढूढना है, तो गूगल के फ्री टूल गूगल कीवर्ड प्लानर की मदद से आप यूट्यूब वीडियो के लिए कीवर्ड रिसर्च कर सकते है| और एक अच्छा टाइटल और डिस्क्रिप्शन ढूढ़ सकते है|
आकर्षक और क्लिकेबल Title लिखें……….
जब भी वीडियो के टाइटल बना रहे है, तो अपने विज़िटर को ध्यान में रखकर बनाये| आपके वीडियो का टाइटल और thumnails बहुत ही अच्छा होना चाहिए| जिससे आपके वीडियो को देखने के लिए लोग आये| जब वीडियो का टाइटल रखे तो वीडियो का टाइटल छोटा और अच्छा होना चाहिए| टाइटल में ऐसे वर्ड का USE करना है, जिससे वीडियो पर ज्यादा–ज्यादा लोग क्लिक करे| इसके अलावा टाइटल लिखने से पहले कीवर्ड रिसर्च करना बहुत जरूरी होता है| जिससे जिस टॉपिक पर वीडियो बना रहे है, उस टॉपिक के किस तरह के कीवर्ड को लिखकर लोग क्या सर्च कर रहे है, इसका पता चलता है| कीवर्ड रिसर्च के बाद उस कीवर्ड को टाइटल में और डिस्क्रिप्शन में इस्तेमाल किया जाता है, जिससे सब्सक्राइबर बढ़ते है| और इसके साथ ही अगर टाइटल में कुछ ऐसे वर्ड का इस्तेमाल करे जैसे टिप्स,टोप 5,टॉप 3, सीक्रेट्स तो क्लिक बढ़ता है और क्लिक के बढ़ाने से सब्सक्राइबर भी बढ़ते है|
Description और hashtag # का use करे
जब भी आप यूट्यूब वीडियो के लिए SEO करते है, तो डिस्क्रिप्शन लिखते समय हैशटैग का इस्तेमाल करते है| जिससे आपका वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचता है| इसके साथ ही सब्सक्राइबर को बढ़ाने के लिए डिस्क्रिप्शन काफी अच्छा होना चाहिए| जो वीडियो के कंटेंट को दिखता हो| अपने वीडियो में टॉपिक से जुड़े कीवर्ड को लिखे और हैशटैग का इस्तेमाल करे| डिस्क्रिप्शन लिखने के साथ–साथ अलग सोशल मीडिया का लिंक भी ऐड कर सकते है| जिससे जो भी व्यूअर यूट्यूब पर वीडियो को सर्च कर रहा है , उसको आपका वीडियो दिख जाए| कभी–कभी आप देखते होंगे ऐसे बहुत चैनल होते है, जिन पर ज्यादा व्यूअर नहीं होते है, फिर भी वह चैनल रैंक करता है| तो वह चैनल इसलिए रैंक करता है, क्योंकि उस चैनल पर हैशटैग इस्तेमाल किया गया रहता है|
नियमित रूप से वीडियो पब्लिश करें……
हर रोज वीडियो पब्लिश करना जरूरी होता है| क्योंकि जब आप हर रोज वीडियो बनाते है, तो आपके व्यूअर भी बने रहते है| और साथी अगर आप एक अच्छा कंटेंट बनाते हो तो आपके व्यूअर आपके वीडियो का इन्तजार करते है|
Trending Topic पर वीडियो बनाएं……..
ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाने से आपके सब्सक्राइबर के बढ़ने की रफ़्तार बढ़ जाती है| आपके वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज मिलते लगते है| क्योंकि जब कोई टॉपिक ट्रेंड करता है, तो वह टॉपिक गूगल और यूट्यूब पर हर जगह ट्रेंडिंग में रहता है| और जब उसी टॉपिक कोई वीडियो बनाते है, तो वीडियो पर व्यूज अधिक से अधिक आना शुरू हो जाता है| और सब्सक्राइबर भी बढ़ने शुरू हो जाते है| अगर आपको पता करना हो कि क्या ट्रेंडिंग में चल रहा है? तो आप यूट्यूब में यूट्यूब ट्रेंड से और गूगल ट्रेंड से पता कर सकते है, कि क्या ट्रेंडिंग में चल रहा है|
सोशल मीडिया प्लेटफार्म में वीडियो को प्रमोट करें….
जब आप कोई भी वीडियो बना रहे है, तो उसे यूट्यूब पर अपलोड करने के साथ–साथ सोशल मीडिया पर भी अपलोड करे| जिससे आपके व्यूअर सोशल मीडिया से भी आएंगे| सोशल मीडिया पर एक अकाउंट बनाकर शार्ट वीडियो डाल सकते है और उस वीडियो में अपने यूट्यूब वीडियो का लिंक ऐड कर सकते है| जिससे सोशल मीडिया के शार्ट वीडियो से जो भी व्यूअर आएंगे वह यूट्यूब वीडियो पर भी जायेंगे| जिससे आपके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर के नंबर बढ़ते रहेंगे|
Live Streaming वीडियो बनाएं……..
लाइव स्ट्रीम बनाना सब्सक्राइबर को पाने का एक अच्छा रास्ता है| क्योंकि लाइव स्टीम में आपके वीडियो के साथ आपके सब्सक्राइबर तो जुड़ते ही है, साथ ही ऐसे लोग भी जुड़ते है जो आपके सब्सक्राइबर नहीं है| इसका मतलब आपको कुछ नए लोग मिल जाते है| लाइव स्ट्रीम का सबसे अच्छा फायदा यह होता है, कि कोई भी व्यूअर इसे स्किप नहीं कर सकता है| जिससे यूट्यूब पर वाच टाइम बढ़ जाता है| और आप व्यूअर के साथ ज्यादा से ज्यादा जुड़ पाते हो|
सब्सक्राइबर से फीडबैक लें और कंटेंट में सुधार करें………
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइबर के साथ चलता है| जिस चैनल जितने ज्यादा सब्सक्राइबर होते है उस चैनल कि कमाई भी उतनी होती है| अगर आप चाहते है कि आपके यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर आपके साथ बने रहे तो टाइम–टाइम पर फीडबैक लेते रहना पड़ेगा| इसके अलावा आप चाहे तो सब्सक्राइबर से कम्युनिटी पोस्ट में क्वेश्चन पूछ सकते है, कि आप लोगो के लिए किस टॉपिक पर वीडियो बनाया जाए| जिस भी टॉपिक के लिए ज्यादा डिमांड आती है| उस पर वीडियो बनाना शुरू कर दीजिये| इससे आपके चैनल और सब्सक्राइबर के बीच एक रिश्ता बनेगा| जिससे नए–नए सब्सक्राइबर भी मिलेंगे|
Conclusion….
उम्मीद है कि आप इस आर्टिकल से Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye समझ ही गए होंगे| यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के जिन तरीको के बारे में मैंने आपको बताया है| उसका पालन कर के आप यूट्यूब चैनल का सब्सक्राइबर बढ़ा सकते है| यह मानते है कि यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाना इतना आसान नहीं है, लेकिन मुश्किल भी नहीं है आखिर लोग सब्सक्राइबर बढ़ा ही तो रहे है| अगर आपको अपने यूट्यूब चैनल का सब्सक्राइबर बढ़ाना है, तो आपको सही तरीके को फॉलो करना जरूरी है| और इस आर्टिकल से Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye को पूरा पढ़ना जरूरी है जिससे आप वह तकनीक सीख जाएंगे और अपने सब्सक्राइबर को बढ़ा पाएंगे
Faq
यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए क्या करें?
- हर दिन शॉर्ट वीडियो जरूर पोस्ट करें.
- हर वीडियो का थम्बनेल अट्रैक्टिव होना चाहिए.
- हमेशा हाई क्वालिटी कंटेंट डालने की कोशिश करें.
- अपने चैनल को ऑप्टिमाइज करें.
- कन्सिस्टन्सी बनाए रखें.
- चैनल प्रमोशन करें.
- YouTube एड
यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर होने में कितना समय लगता है?
1000 यूट्यूब सब्सक्राइबर: इसमें कितना समय लगता है? यद्यपि यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने में कितना समय लगता है, इसका कोई सटीक विज्ञान नहीं है, लेकिन एक उपयोगकर्ता के अध्ययन में पाया गया कि यूट्यूब पर 1,000 सब्सक्राइबर पाने में औसतन 254 दिन लगे।
1 लाख सब्सक्राइबर होने पर क्या मिलता है?
लिहाजा, 1 लाख सब्सक्राइबर्स के साथ, आप प्रति माह औसतन 50,000-1,00,000 रुपये कमा सकते हैं
YouTube पर view कैसे बढ़ाएं?
- Video को अच्छी Quality में बनाए
- Thumbnail आकर्षक बनाए
- SEO करे
- Video Social Media Share करे
- Regular नए Video Upload करे
- Trending Topic को चुने
- पुराने Videos पर नजर रखे
- Comments को Like और Reply करे