Youtube Play button kab deta hai
दोस्तों हम जब भी एक यूट्यूब चैनल की शुरुआत करते है, तब एक ही टारगेट होता है,कि किसी भी तरह से इतने सब्सक्राइबर हो जाए कि एक यूट्यूब प्ले बटन मिल जाए| लेकिन जब तक यूट्यूब के सब्सक्राइबर का क्राइटेरिया पूरा नहीं होता है तब तक यूट्यूब प्ले बटन नहीं देता है| लेकिन यहाँ हम बात कर रहे है यूट्यूब सिल्वर प्ले बटन कब मिलता है? इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि यूट्यूब सिल्वर प्ले बटन कब देता है और साथ ही कितने सब्सक्राइबर पुरे होने पर यूट्यूब यह बटन देता है|
youtube की तरफ से silver play button कब मिलता है?
अगर बात करे कि youtube से एक सिल्वर प्ले बटन कब मिलता है, तो इसके तहत यूट्यूब के कुछ क्राइटेरिया को पूरा करना होता है,हालाँकि यूट्यूब के बहुत सारे बटन है,जो अलग–अलग यूट्यूब के क्राइटेरिया के आधार पर दिए जाते है| उन्हीं में से एक youtube silver play button है| जिसके subscriber का क्राइटेरिया यह होता है, कि जब यूट्यूब पर 1 लाख के subscriber पुरे होते है, तब यह youtube का सिल्वर प्ले button मिलता है|
Note-youtuber के केवल 1 लाख के सब्सक्राइबर पुरे करना तो ठीक है, लेकिन साथ में यह भी देखना होता है,कि यूट्यूब की जर्नी स्टार्ट करने से अब तक यूट्यूब चैनल पर कोई स्ट्राइक न पड़ा हो और साथ ही YOUTUBE एक community guidline को फॉलो करता हुआ हो |
आपने ऐसे बहुत से youtubers को देखा होगा जो वीडियो के दौरान एक प्ले बटन को दिखाते है और कहते है कि यह प्ले बटन आप सभी के सपोर्ट से ही है यह प्ले बटन आप सभी लोगो का है| अब आपको इस तरह का वीडियो देखकर मन एक प्रश्न आ रहा होगा कि आखिर यह यूट्यूब प्ले बटन क्या है? यूट्यूब प्ले बटन एक तरह का प्राइज है, जो यूट्यूब कि तरफ से यूट्यूब वीडियो के कुछ क्राइटेरिया को पूरा कर लेने पर दिया जाता है| यूट्यूब प्ले बटन एक तरह से यूट्यूब क्रिएटर का रिवॉर्ड है, जो यूट्यूब के तरफ से प्ले बटन के रूप में दिया जाता है| जिसमे youtubers के साथ–साथ यूट्यूब क्रिएटर्स का भी फायदा होता है| और यह बटन यूट्यूब क्रिएटर के एक मोटिवेशन है| इसे youtubers तो पैसे कमाते ही है साथ ही यूट्यूब प्लेटफार्म भी पैसे कमाता है| youtube आपको प्ले बटन आपके सब्सक्राइबर के आधार पर देता है| जो अलग–अलग प्रकार के होते है, जिससे आपके चॅनेल कि poularity प्रदर्शित होती है| लेकिन इस लेख में एक सिल्वर प्ले बटन कि बात हो रही है, लेकिन इसके अलावा भी ऐसे बहुत से यूट्यूब प्ले बटन है, जो यूट्यूब के द्वारा यूट्यूब क्रिएटर को दिए जाते है| यूट्यूब के प्लेटफार्म पर ोुतबे क्रिएटर का सबसे पहला रिवॉर्ड होता है, जब यूट्यूब क्रिएटर का 1 लाख का सब्सक्राइबर पूरा हो जाता है| तो वह क्रिएटर यूट्यूब के सिल्वर प्ले बटन के लिए अप्लाई कर सकता है| यह बटन सिल्वर कलर का होता है, इसलिए इसे सिल्वर बटन कहा जाता है| आज के समय में ऐसे लाखो चैनेल्स है जिनके पास सिल्वर प्ले बटन है| लेकिन इसके अलावा और भी प्ले बटन होते है जैसे–
गोल्ड प्ले बटन
जिन चैनल के 1 मिलियन यानी 10 लाख के सब्सक्राइबर हो जाते है, उन्हें गोल्ड यूट्यूब प्ले बटन दिया जाता है| आपके चैनल पर 1 मिलियन सब्सक्राइबर के हो जाने पर यूट्यूब कि तरफ से गोल्ड प्ले बटन दिया जाता है, इसे गोल्ड प्ले बटन इसलिए कहा जाता है,क्योंकि इस बटन का कलर गोल्ड होता है| आज के समय में हजारो ऐसे क्रिएटर्स है, जिनके पास गोल्ड प्ले बटन है|
डायमंड प्ले बटन
जब यूट्यूब चैनल पर 10 मिलियन यानी 1 करोड़ के सब्सक्राइबर हो जाते है, तब यूट्यूब कि तरफ से reward के रूप में डायमंड प्ले बटन दिया जाता है| यह यूट्यूब का तीसरा सबसे बड़ा reward recognition है| 10 मिलियन के चैनल के नंबर्स बहुत ज्यादा नहीं है,लेकिन इस तरह के चैनल बहुत ज्यादा पॉपुलर होते है|
रूबी प्ले बटन
रूबी प्ले बटन यूट्यूब के द्वारा दिया जाने वाला यूट्यूब का दूसरा सबसे बड़ा रिवॉर्ड है| जिन चैनेलो का 50 मिलियन यानि 5 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर होते है, उन्हें यह रूबी प्ले बटन का रिवॉर्ड दिया जाता है| दुनिया में लगभग ऐसे 50 चैनल ही है, जिनका सब्सक्राइबर 50 मिलियन या उससे ज्यादा है|
रेड प्ले बटन
यूट्यूब के ऐसे चैनल जिनके सब्सक्राइबर 100 मिलियन से ज्यादा है, उन्हें रेड प्ले बटन एक रिवॉर्ड के तौर पर दिया जाता है| पूरी दुनिया में मात्र 12 यूट्यूब चैनल ऐसे है जिनके सब्सक्राइबर 100 मिलियन से ज्यादा है|
रेड प्ले बटन वाले चैनल के रूप में पहला चैनल T-Series और साथ दूसरा Mr. Beans का है, जिनके 200 मिलियन से ज्यादा के सब्सक्राइबर है|
youTube Play Button क्या है? और कब मिलता है?
यूट्यूब क्रिएटर जब यूट्यूब चैनल बनाता है, यूट्यूब सब्सक्राइबर के बढ़ने पर यूट्यूब के सभी क्राइटेरिया फॉलो होते है,जिससे यूट्यूब पहले रिवॉर्ड के तौर पर १ मिलियन सब्सक्राइबर के पुरे हो जाने पर सिल्वर बटन देता है| लेकिन इसके अलावा इस आर्टिकल में हम यह समझते है कि यूट्यूब क्रिएटर को प्ले बटन कब देता है और साथ ही यूट्यूब क्रिएटर इसके लिए कब अप्लाई कर सकते है| इसके साथ ही यूट्यूब क्रिएटर के प्ले बटन कब देता है इस आर्टिकल यह जानकारी तो मिलेगी ही साथ ही यह भी जानने को मिलेगा कि इसमें जाने को मिलेगा कि यूट्यूब क्रिएटर अवार्ड क्या है और साथ ही इसके बारे में अगर बात करे तो प्ले बटन के बारे में भी जाने को मिलेगा| इस आर्टिकल में प्ले बटन के बारे में तो बताया गया है साथ ही इसमें यूट्यूब क्रिएटर अवार्ड क्या है? इसके बारे में भी जाने को मिलेगा|
यह यूट्यूब के द्वारा youtuber क्रिएटर को दिया जाने वाला अवार्ड है| जिससे youtubers अपने चैनल कि ग्रो करने और परफॉरमेंस को बढ़ाते है| यूट्यूब कि कम्युनिटी को बेहतर करने कि कोशिश करते है| इस अवार्ड को यूट्यूब प्ले बटन के नाम से जाना जाता है|
यूट्यूब केपास क्रिएटर के अवार्ड की एक लिस्ट है, जिसे यूट्यूब अपने क्रिएटर को अलग अचीवमेन्ट के आधार पर एक अवार्ड के रूप में देता है| जिसका उद्देश्य यह होता है, कि एक अच्छे चैनल कि पहचान करना है और उन चैनल एक अवार्ड तौर पर सम्मानित करना होता है|
यूट्यूब प्ले बटन देने कि शुरुआत 2010 से हुई थी,जिसके तौर पर सिल्वर प्ले बटन और गोल्ड प्ले बटन ही दिया जाता था| लेकिन आज यूट्यूब चैनल 5 तरीके अवार्ड प्ले बटन के रूप में देता है|
Youtube creator award Eligibility(यूट्यूब क्रिएटर अवार्ड पाने के लिए जरूरी शर्ते)
यूट्यूब पर जब भी youtuber creator अपना यूट्यूब चैनल बनाता है, तो उसे यूट्यूब के नियमो को फॉलो करना जरूरी होता है| तभी वे इन अवार्ड को पाने के लिए एलिजिबल होते है| जिससे जो भी आवश्यक शर्ते होती है, उन्हें पूरा किया जा सके|
- यूट्यूब पर यूट्यूब क्रिएटर के जितने भी सब्सक्राइबर के क्राइटेरिया है वह पुरे होने चाहिए| यानी कि अलग–अलग अवार्ड के लिए अलग–अलग सब्सक्राइबर के क्राइटेरिया को पूरा करना जरूरी होता है| उसके अकॉर्डिंग हमें यह अवार्ड मिलता है| इसके पहले इसके बारे हमने चर्चा की है|
- यूट्यूब क्रिएटर पिछले 1 साल में community guideline के उल्लंघन न किया हो|
- चैनल यूट्यूब की शर्तो का पालन करता हो|
- चैनल में किसी भी तरह का ऐसा कंटेंट न हो जिसमे धोखाधड़ी और स्पैम जैसे कंटेंट होते है|
- आपका यूट्यूब चैनल रनिंग में होना चाहिए और साथ ही पिछले 6 महीने में कोई न कोई वीडियो अपलोड होना चाहिए|
- आपके चैनल को यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम से बाहर नहीं किया गया हो
- चैनल किसी ऐसे खाते से न जुड़ा हुआ हो जिसे बंद कर दिया गया हो|
- आपके चैनल पर आपके खुद के कंटेंट होने चाहिए कही से कोई कॉपीराइट कंटेंट नहीं होने चाहिए|
- इसके अलावा यूट्यूब क्रिएटर को डेली वीडियो कंटेंट अपलोड करते रहना है| और एक्टिव रहना है|
Note-आपको यूट्यूब चैनल में अवार्ड पाने के लिए आपके चैनल के मोनेटाइज होने की जरुरत नहीं है, बल्कि यूट्यूब चैनल अवार्ड के क्राइटेरिया को फॉलो करते होना चाहिए| अगर आपका क्राइटेरिया फॉलो होता है, तब आप यूट्यूब क्रिएटर अवार्ड के लिए एलिजिबल होते है|
अगर आप अवार्ड की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया का उल्लंघन करते है–
यदि आप यूट्यूब से जुड़े नियमो को फॉलो नहीं करते है, तो यूट्यूब इसके लिए आप पर कार्यवाही कर सकता है| यूट्यूब के द्वारा अगर आपको किसी रिवॉर्ड के रूप में अवॉर्ड मिलता है, तो यह आपके खुद के उसे के लिए है| इसके अलावा अगर आप इस अवार्ड को किसी को सेल करते है तो यूट्यूब आप पर कार्यवाही कर सकता है, इसलिए जब इस अवार्ड को सेल करना हो तो आप यूट्यूब के मेंबर्स को सेल कर सकते है| इसके अगर आप यूट्यूब के नियमो ठीक तरह से फॉलो नहीं करते है, तो निम्न तरह के क्लेम हो सकते है–
- अवार्ड वापस लिया जा सकता है|
- भविष्य में अवार्ड पाने के लिए एलिजिबल नहीं हो सकते है|
- आपके यूट्यूब चैनल और गूगल के खाते को बंद किया जा सकते है|
Youtube silver Play Button के लिए Apply कैसे करे
यदि आपके चैनल ने अवार्ड पाने के लिए सब्सक्राइबर का क्राइटेरिया पूरा कर लिया है, तो अवार्ड लेने के लिए step by स्टेप बताएँगे, कि कैसे आप यूट्यूब अवार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है| जिसे फॉलो कर के आप यूट्यूब प्ले बटन को पा सकते है|
पहले आपको अपने लैपटॉप में क्रोमे ब्राउज़र जाना है और अपने youtube प्रोफाइल पर क्लिक करना है| इसके बाद आपके सामने यूट्यूब स्टुडिओ ओपन हो जायेगा|
अगर आपके यूट्यूब सब्सक्राइबर का क्राइटेरिया पूरा हो चूका है, तो उसी यूट्यूब स्टुडिओ के डैशबोर्ड में ऊपर के साइड में रिडेम्पशन कोड का ऑप्शन देखने को मिल जाता है| लेकिन यदि आपके चैनल का क्राइटेरिया को पूरा हुए 2 से 3 दिन ही हुए है और साथ ही यूट्यूब पर रिडेम्पशन कोड नहीं दिख रहा है, तो 15 से 20 दिन का इन्तजार करने की जरुरत पड़ती है| इतने दिनों में आपका रिडेम्पशन कोड आ जायेगा|
लेकिन यदि आपके चैनल पर रिडेम्पशन कोड 15 से 20 दिन के बाद भी नहीं आता है, तो फिर मेल करने की जरुरत पड़ती है और मेल में बताना पड़ता है, कि उनके चैनल पर अवार्ड का क्राइटेरिया पूरा हो चूका है| और सब्सक्राइबर पुरे हो चुके है, और अभी तक रिडेम्पशन कोड नहीं आया है|
यदि आपको रिडीम कोड दिखने लग जाए तो यूट्यूब के डैशबोर्ड में राइट साइड में क्लेम नाउ का ऑप्शन दिख जायेगा| उस पर क्लिक करना है| क्लिक करने के बाद आप के सामने दुबारा से लॉगिन का ऑप्शन आ जायेगा जिसे ईमेल id और पॉसवर्ड से लॉगिन करने के बाद अकॉउंट में जाना है, तब अल्लोव का ऑप्शन आएगा| जिसे allow click कर देना है|
इसके बाद societyawards.com/youtubeawards साइट पर redirect हो जाते है| जहाँ आप एक नए पेज पर पहुंच जाते है और एक नया पेज ओपन होता है,जहाँ पर redemption code को एंटर करना होता है| redemption code को एंटर करने के लिए आपको यूट्यूब डैशबोर्ड में दिए गए कोड को कॉपी करना है और एंटर योर रिडेम्पशन कोड में पेस्ट कर देना है| लेकिन उससे पहले कैप्चा और i am not a robot को वेरीफाई और साथ ही terms and condition पर टिक कर के continue कर देना है|
अब आपके सामने यूट्यूब चैनल नाम एक पेज खुलकर आएगा यहाँ पर वह नाम लिखना है, जो आप यूट्यूब प्ले बटन पर लिखवाना चाहते है| बल्कि ज्यादातर तो चैनल का नाम ही लिखा जाता है और continue पर क्लिक कर देना है|
जैसे ही continue पर क्लिक करते है आपके सामने एंटर योर शिपिंग एड्रेस का एक पेज खुलकर आ जायेगा जहाँ पर आपको वही एड्रेस लिखना है जिस अड्रेस पर आप अपना यूट्यूब अवार्ड मंगवाना चाहते है| एड्रेस भरते समय इस बात का ध्यान रखना है कि एड्रेस वही डालना है, जो आप adsense अप्लाई करते समय भरे थे|
एक बार इन सभी जानकारी को भरने के बाद continue पर क्लिक कर देना है, जिससे बाद confirm your order पेज खुल जाएगा| अब सारे डिटेल्स को चेक कर लेने के बाद आप confirm my order पर क्लिक कर दीजिये| अब आपके दिए गए अड्रेस पर कोरियर सर्विस के द्वारा दो से तीन हफ्ते में पहुँच जाएगा|
Faq
यूट्यूब चांदी का बटन कब देता है?
यह तब मिलता है जब किसी के यूट्यूब चैनल पर 1 लाख सब्सक्राइबर्स हो जाते हैं। इसके बाद ही यूट्यूब क्रिएटर को सिल्वर प्ले बटन देता है। गोल्डन प्ले बटन : Youtube की ओर से दिया जाने वाला यह दूसरा रिवार्ड प्ले बटन है और यह तब मिलता है जब किसी के यूट्यूब चैनल पर 10 लाख सब्सक्राइबर्स हो जाते हैं।
सिल्वर बटन पर कितने पैसे मिलते हैं?
डेढ़ साल में मुश्किल से इन्होंने 15 वीडियो बनाकर अपलोड किए हैं। हजारों की संख्या में व्यूज मिलने पर इनकी कमाई शुरू हो गई। महीने के 15 से 20 हजार रुपए यूट्यूब की ओर से आते हैं। सब्सक्राइबर की संख्या एक लाख पहुंच गई है।
यूट्यूब से सिल्वर अवार्ड कब मिलता है?
जब यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर की संख्या एक लाख हो जाती है तो क्रिएटर को सिल्वर बटन मिलता है। गोल्डन बटन: जब यूट्यूब पर सब्सक्राइबर की संख्या एक मिलियन यानी 10 लाख हो जाती है गोल्डन बटन दिया जाता है। डायमंड बटन: यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर की संख्या 10 मिलियन यानी एक करोड़ होने पर डायमंड बटन दिया जाता है।
Conclusion
उम्मीद करता हूँ कि आपको यह जानकारी बहुत पसंद आयी है| यहाँ पर “यूट्यूब सिल्वर प्ले बटन कब मिलता है” के बारे में पूरी जानकारी दी गई है|
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है, तब आप इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है और साथ यूट्यूब प्ले बटन से जुड़े आपके पास कोई भी सवाल है तो हमें लिखकर भेज सकते है|हम आपकी मदद करेंगे|
Youtube thumbnail kaise banaye 2025
Youtube kitne views par kitna paisa deta hai 2025
YouTube Silver Play Button: ये पहला क्रिएटर अवॉर्ड है, जिसके लिए आप 100,000 सब्सक्राइबर्स पूरे होने पर अप्लाई कर सकते हैं. यानी इससे पहले किसी क्रिएटर कोई बटन नहीं दिया जाता है. चाहे सब्सक्राइबर्स 1 हजार हों या 10 हजार. कई ऐसे क्रिएटर्स हैं, जिन्हें सिल्वर प्ले बटन कई बार मिल चुका है. (Image- UnSplash)
YouTube Silver Play Button: ये पहला क्रिएटर अवॉर्ड है, जिसके लिए आप 100,000 सब्सक्राइबर्स पूरे होने पर अप्लाई कर सकते हैं. यानी इससे पहले किसी क्रिएटर कोई बटन नहीं दिया जाता है. चाहे सब्सक्राइबर्स 1 हजार हों या 10 हजार. कई ऐसे क्रिएटर्स हैं, जिन्हें सिल्वर प्ले बटन कई बार मिल चुका है. (Image- UnSplash)