Youtube se paise kaise kamaye 2025
आज के समय में ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए बहुत से प्लेटफार्म मौजूद है ,लोग अपनी सुविधा और इंटरेस्ट के हिसाब से, जो प्लेटफार्म उनको अच्छा लगता है, उसे पर मेहनत करके अपना कंटेंट बनाते हैं और उसके माध्यम से ऑनलाइन पैसा कमाने की जर्नी स्टार्ट करते हैं |
उसी में से एक माध्यम है यूट्यूब से पैसा कमाना, लोग अक्सर गूगल पर और यूट्यूब पर यही सर्च करते हैं की Youtube se paise kaise kamaye इसी को ध्यान में रखते हुए हम, आज आपको यूट्यूब से पैसा कमाने के उन चार-पांच तरीकों के बारे में बताएंगे ,जिससे कि अगर आपका इंटरेस्ट यूट्यूब के माध्यम से पैसा कमाने का सोच रहे है तो आप फेस दिखा कर या फेसलेस चैनल बनाकर या आउटसोर्स करके भी यूट्यूब से पैसा कमा सकते हैं

आज कल यूट्यूब चैनल बनाकर बहुत से लोग कमाई कर रहे है,ऐसे में अक्सर लोगो के मन में यह सवाल उठता है कि आखिर इसकी शुरुआत कैसे करे| आइये जानते है, कि यूट्यूब चैनल बनाकर हम कैसे ऑनलाइन अर्निंग की शुरुआत कर सकते हैं
आज के समय में इतना कुछ बदल चूका है, कि लोग अपनी पसंद के क्षेत्र में कमाई की शुरुआत कर रहे है| यूट्यूब चैनल एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसकी मदद से हम किसी भी क्षेत्र में से अपने पसंद का एक चैनल शुरू कर सकते है, और इस प्लेटफार्म की मदद से ऑनलाइन कमाई कर सकते है| क्या आप भी अपने पसंद का यूट्यूब चैनल बनाकर कमाई करना चाहते है? तो आइये इस पोस्ट में यूट्यूब चैनल से कमाई कैसे करे, इसके बारे में aur achhe से जानते है–
Youtube se paise kaise kamaye – यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं
अगर आप अपना एक यूट्यूब चैनल बनाना चाहते है, तो सबसे पहले एक नाम का चुनाव करे| यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपके एक mail id की जरुरत पड़ेगी| जिसकी मदद से आप आसानी से यूट्यूब चैनल बना सकते हैं| इसके साथ ही यूट्यूब चैनल कैसे बनाये इसके बारे में स्टेप बाई स्टेप बता रहे है| जिससे आप इस पोस्ट को पढ़कर और इससे सीखकर अपने लिए एक यूट्यूब चैनल बना सकते है|
- step1: सबसे पहले अपने लैपटॉप या computer में यूट्यूब ओपन करे और gmail id सेलॉगिनकरे

- step2: आपको दाई ओर अपनी प्रोफाइल पर क्लिक कर मेनू ओपन करना है और your chanel के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
- step3: अब एक नया पेज खुलेगा और आपको अपना चैनल कस्टमाइज करने का ऑप्शन मिलेगा| इसके लिए आपको कस्टमाइज पर क्लिक करना है|
- step4: यहाँ आपके कंप्यूटर पर एक नया पेज खुल जायेगा, जो आपको यूट्यूब studio में लेकर जायेगा जहाँ आप अपने यूट्यूब चैनल के प्रोफाइल और कवर पेज पर इमेज को बदल पाएंगे| इसके साथ ही आप अपने चैनल का नाम भी यहाँ से बदल पाएंगे और इस स्टेप के पूरा होने के बाद आपको कंटिन्यू पर क्लिक करना है|
- step5: फोटो बदलने के लिए आपको ब्रांडिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है| यहाँ आपको प्रोफाइल और कवर इमेज बदलने क ऑप्शन मिलेगा| और इसके साथ हीआपको वीडियो वॉटरमार्क अपलोड करने का ऑप्शन दिखायी देगा|
- step6: ऊपर आपको कुछ बेसिक इनफार्मेशन दिखाई देगा| जिसकी मदद से आप चैनल का नाम और हैंडल बदल पाएंगे| इसके अलावा आपको चैनल के बारे में description भी लिखने का ऑप्शन मिलेगा| जिससे ऑडियंस को आपके चैनल के बारे में जानकारी मिल सके| इसकी मदद से आप दूसरे सोशल मीडिया चैनल जैसे फेसबुक,Twitter,Instagram पर कनेक्ट कर पाएंगे|
इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका चैनल तैयार हो जायेगा| इसके बाद आपको वीडियो बनाकर अपलोड करना है| इसके साथ ही आपकी कमाई की ओर एक कदम की शुरुआत हो जाएगी| लेकिन इसके लिए कुछ शर्ते भी है|
शर्ते:अगर आप यूट्यूब चैनल से कमाई करना चाहते है, तो कुछ शर्तो का पालन करना जरूरी है–
यूट्यूब चैनल से कमाई करने के लिए पिछले 12 महीनो के अंदर 4000hr. वॉच टाइम यानी आपकी सभी वीडियो को 4000 घंटे तक देखा गया हो यह आपको डैशबोर्ड में देखने को मिल जाएगा कि आपके सारे वीडियो को कितने घंटे तक देखा जा चुका है और 1000 सब्सक्राइबर होने चाहिए|
- वीडियो को अपलोड करते ही मोनेटाइज टैब पर जाकर मोनेटाइज विथ एड्स पर क्लिक कर के अपने वीडियो को मोनेटाइज कर सकते है|
- वीडियो को अपलोड करने के बाद मोनेटाइज करने के लिए वीडियो मैनेजर ओपन करे| और जिस वीडियो को मोनेटाइज करना चाहते है,उसके सामने डॉलर के साइन पर क्लिक करे|
Youtube se paise kaise kamaye-यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए किन चीज की जरूरत होगी?
camara –वीडियो बनाने के लिए आपके पास Camara होना चाहिए लेकिन आपके कमरा नहीं और मोबाइल फ़ोन है, तो by एक शुरुआत करने के लिए काफी है|
mike-वीडियो में अच्छा साउंड होना बहुत जरूरी है| ऐसे में आपको Mike की जरुरत पड़ेगी|
light-लाइटिंग से वीडियो पर काफी प्रभाव पड़ता है| अगर आप आकर्श्सक वीडियो बनाना चाहते है, तो उसके लिए आपकी लाइटिंग अच्छी होनी चाहिए इसके लिए आपको अच्छी लेते खरीदनी होगी|
Computer: वीडियो को एडिट करना है, तो उसके लिए कंप्यूटर और लैपटॉप या आप मोबाइल की सहायता से भी वीडियो एडिटिंग का काम कर सकते हैं
Video editor software: किसी भी तरह का वीडियो एडिट करने के लिए एक वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर की जरुरत पड़ेगी| इंटरनेट पर ऐसे बहुत से वीडियो एडिट सॉफ्टवेयर मौजूद है|
Computer Softwere जैसे – Filmora | Adobe | Primmer Pro | Davinci resolve
Mobile Softwere जैसे – Inshorts | Filmaker | Kindmaster | Cap Cut
Internet connection: अगर आप कोई भी वीडियो एडिट करते है, तो उसके लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत होगी|
आप मोबाइल से भी अपने सारे काम को कर सकते हैं
यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने के ऐसे कुछ तरीके
एक बार आपका चैनल चलने लगता है, तो यूट्यूब से कमाई के बहुत सारे रास्ते खुलने लगते है| समय के साथ–साथ जैसे–जैसे आपका चैनल बढ़ता है, यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम,एडसेंस और sponsorship से कमाई की शुरुआत होने लगती है|
आइये जानते है यूट्यूब चैनल से कमाई के कुछ तरीकों के बारे में–
1-यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम
एक बार जब आपका चैनल कुछ शर्तों को पूरा कर लेता है, तो advertising और monetisation को पाने के लिए यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम का मेम्बरशिप ले सकते है|
2-Youtube Membership Earning …
यूट्यूब मेम्बरशिप से पैसे कमाने का एक अलग तरीका है| इसमें आप अपने चैनल के लिए मेम्बरशिप बनाते है| जो भी मेम्बर इस चैनल से जुड़ते है, उन्हें फायदा मिलता है| लेकिन यहाँ एक चीज ध्यान देना जरूरी होता है, कि आपका कंटेंट हाई quality का होना चाहिए|
- मेंबरशिप से आप अर्निंग ऐसे कर सकते हो जैसे कोई Paid कोर्स
- ऐसा इनफॉर्मेटिव वीडियो जो सबके लिए ना हो केवल मेंबर के लिए हो
- इसीलिए मेंबरशिप की कुछ फीस होती है अगर उसे वीडियो या कंटेंट में यूजर के मतलब का कंटेंट होता है तो वह कुछ नॉमिनल मेंबरशिप फीस देकर के आपका मेंबर बन जाता है और उसे वह इनफॉर्मेटिव वीडियो या कंटेंट उपलब्ध हो जाता है जो कि बाकी लोगों को नहीं हो पाता जो मेंबर नहीं है
3-Youtube Shopping Or Merchandise
यदि आपका चैनल बड़ा हो गया है या एक अच्छा कंटेंट उपलब्ध कराता है तो आप यूट्यूब में शॉपिंग या मर्चेंडाइज ऑप्शन का उसे करके अपने प्रोडक्ट या सर्विस को सील कर सकते हैं जैसे शर्ट ,कॉफी मग, बुक्स etc.
4-Shorts Video Bouns
यदि आप यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियो भी बनाते हैं तो भी आप यूट्यूब बोनस का सकते हैं और एक अच्छी अर्निंग कर सकते हैं
5-Sponsorship से पैसे कमाए
sponsorship यूट्यूब का एक बेहतरीन तरीका है| इसमें अपने वीडियो में अलग–अलग ब्रांड का प्रचार करते है| जब आपके चैनल पर अच्छे व्यूज आने लगते है, तब आपके चैनल पर बहुत ब्रांड अपने प्रोडक्ट के प्रचार–प्रसार के लिए जुड़ते है| जिससे आपके यूट्यूब चैनल पर उनके ब्रांड का प्रचार–प्रसार हो जाता है और इसके बदले में आपको पैसे मिल जाते है|
6-Affiliate marketing से यूट्यूब चैनल से पैसे कमाए
अगर आप चाहते है,कि यूट्यूब चैनल की शुरुआत करते ही पहले दिन से आपकी कमाई होने लगे| तो एफिलिएट मार्केटिंग यूट्यूब चैनल आपके लिए अच्छा हो सकता है| जब आप कोई यूट्यूब वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करते है,तो description में एफिलिएट लिंक लगाते है| जिससे आपके चैनल को देखने वाले लोग उस लिंक पर क्लिक करते है और कुछ भी खरीदते है , तो आपको उसका कमिशन मिलता है|
YouTube से पैसे कमाने के लिए क्या करें और क्या न करें……
क्या करें |
क्या न करें |
अच्छी quality के वीडियो बनाये, जो लोगो को पसंद आये | |
वीडियो बनाते समय कॉपीराइट का प्रयोग न करे| |
जो भी लोग आपके वीडियो को देख रहे है,उनके साथ जुड़े और उनके सवालो का जवाब दे| |
clickbet का प्रयोग न करे| |
हर रोज वीडियो अपलोड करे| |
यूट्यूब के नियम और शर्तों का पालन न करना |
Conclusion:
यूट्यूब चैनल से पैसा कमाने के लिए धैर्य कि जरुरत पड़ती है| यूट्यूब चैनल से कमाई करने के लिए आपके शुरुआती दौर में थोड़ी मुश्किल होगी, लेकिन जैसे–जैसे आप इस चॅनेल के साथ आगे बढ़ते जायेंगे | आपकी कठिनाइयाँ कम होती चली जायेंगे | इसके अलावा इस पोस्ट में यूट्यूब चॅनेल से कैसे कमाई करे इसके बारे में अच्छे से बताया गया है| जिसे पढ़ने के बाद आप इतना तो समझ जायेंगे कि यूट्यूब चॅनेल कि शुरुआत कैसे करे| और कमाई कैसे करे|