Youtube video viral kaise kre 2025

Youtube video viral kaise kre 2025

ऐसे बहुत से लोग है, जो यूट्यूब चैनल की शुरुआत कर दिए है, और साथ ही वो कुछ समय तक चैनल चलाने के साथ उनके चैनल में कोई ग्रोथ नहीं हो रही है| ऐसे में एक naya यूटूबेर यह सोचता है, कि आखिर उसका यूट्यूब चैनल पर ऐसा क्या करें कि उसका यूट्यूब चैनल वायरल हो जाए|

दोस्तों ऐसे बहुत youtubers है जो बताते है,कि आप उनके तरीके का इस्तेमाल करे तो वीडियो पक्का वायरल हो जाएगी|

लेकिन उन सभी तरीको से हटकर कुछ ऐसे तरीको के बारे में बताएँगे| जिसका इस्तेमाल अगर आप करते है, तो शुरुआती समय में तो आपको सफलता नहीं मिलेगी| लेकिन जैसेजैसे आप काम करते जायेंगे| आपको सफलता मिलनी शुरू हो जाएगी|

यूट्यूब वीडियो को वायरल करने के लिए ऐसे कुछ तरीके जिनको फॉलो करने पर आपकी वीडियो वायरल हो सकती है

क्या आप यूट्यूब शार्ट बनाते है और आप समझना चाहते है, कि आपकी यूट्यूब शॉर्ट्स कैसे वायरल होगा| इसके बारे में आप अच्छे से समझेंगे|  अगर आप जानना चाहते है, कि यूट्यूब शॉर्ट्स कैसे वायरल कर सकते है , तो आप एक सही जगह पर आये हो|  हम आपको ऐसे आसान तरीके के बारे में बताएँगे| जिसकी मदद से आप यूट्यूब शॉर्ट्स को वायरल कर सकते है|

अगर देखा जाए यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो बहुत सारे लोग अपलोड कर रहे है, लेकिन हर किसी की वीडियो वायरल नहीं होती है| इसमें कुछ तरीके को अपनाना पड़ता है, जिसके आधार पर हम वीडियो को वायरल कर सकते है| ज्यादातर क्रिएटर ऐसे है, जो लॉन्ग वीडियो की जगह पर शार्ट वीडियो अपलोड करते है| जिसका कारन यह होता है, कि बहुत से लोग के  पास टाइम  की कमी होती है, जिससे लोग लॉन्ग वीडियो नहीं अपलोड करते है,  बल्कि उसकी जगह पर शार्ट वीडियो को अपलोड करते है

अगर आप यूट्यूब वीडियो शॉर्ट्स बनाते है, तो इस पोस्ट यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो कैसे वायरल करे में आपको बताएँगे कि वह क्या तरीके हो सकते है, जिनका यूज़ कर के आप यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो को वायरल कर सकते है|  इस तरह के शार्ट कंटेंट वायरल होने वीडियो पर अच्छा ट्रैफिक आता है|

 

Screenshot 2024 12 14 at 3.45.18 PM

Youtube video viral kaise kre 2025- Youtube shorts video kya hai?

यूट्यूब शॉर्ट्स ऐसे वीडियो है, जो वीडियो 60 सेकंड या उससे कम के होते है| ये वीडियो लगातार 60 सेकंड या 15 सेकंड के वीडियो को मिलकर बनाया जाता है| यूट्यूब ने साल 2020 में इसे भारत में लांच किया था|  तब से लेकर आज तक यह यूट्यूब काफी पॉपुलर हुआ है| जिस तरह से अन्य वीडियो पर लोग like करते है, उसी प्रकार जब लोग यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो को देखते है, तब लोग इस वीडियो को like/unlike और सब्सक्राइब करते है|

यूट्यूब शॉर्ट्स की यह एक खासियत है, कि इसमें अपलोड किया गया वीडियो गायब नहीं होता है| बल्कि  इसके अलावा इंस्टाग्राम और स्नैपचैट पर अपलोड किया गया वीडियो गायब हो जाता है|  और आपके चॅनेल पर बना रहता है,जिससे आप कोई भी वीडियो को सालो साल देखते रहते है|

आपअपनेयूट्यूबशॉर्ट्सकीमददसेअपनेचैनलकोबहुतजल्दीग्रोकरसकतेहै| क्योकि लॉन्ग वीडियो अपलोड करने से अच्छा अगर आप यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो अपलोड करते है, तो आपको यूट्यूब चैनल पर जल्दी रैंकिंग मिलती है| जिससे यूट्यूब शार्ट की मदद से 3  से 4 महीने के अंदर आप यूट्यूब शॉर्ट्स में अच्छे रैंकिंग पा सकते है| और एक अच्छी कमाई कर सकते है| ऐसे बहुत से यूट्यूब रातोर है,जिन्होंने यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियो डालकर एक अच्छी कमाई की है|

Screenshot 2024 12 14 at 3.55.54 PM

Youtube shorts video viral kaise kare?

अगर देखा जाए तो यूट्यूब शार्ट को वायरल करने के लिए यूट्यूब पर ऐसे बहुत से वीडियो मिल जायेंगे| जो आपको यूट्यूब शॉर्ट्स कोविराल करने के बहुत से तरीके बारे में बताएंगे| लेकिन आप अगर फिर भी और अच्छे से जानना चाहते है, तो हमारे इस  आर्टिकल को पढ़कर जान सकते है, यहाँ आपको यूट्यूब वीडियो को वायरल ऐसे कई तरीके बताये गए है| जिनका यूज़ कर के आप अपने यूट्यूब चैनल को वायरल कर सकते है|  जिससे आप का यूट्यूब शॉर्ट्स बहुत ही तेजी से वायरल होने लगेगा| और इसका आपको फायदा मिलेगा|

ऐसे इन तरीको में आप देख और कुछ सीख सकते है

Screenshot 2024 12 14 at 3.55.40 PM

1.एक niche पर कंटेंट बनाये

जब एक शॉर्ट्स वीडियो के लिए एक यूट्यूब चैनल कि शुरुआत करते है| तो हमेशा ध्यान रखे एक niche को लेकर ही कंटेंट बनाये| इससे ऐसे लोग ही आपको वीडियो देखेंगे जिनका उस वीडियो में इंट्रेस्ट है, जिससे आपका यूट्यूब चैनल ग्रो होता है|  अगर example कि बात करे तो अगर आपक एंटरटेनमेंट से रिलेटेड वीडियो डालते है| उसी में इंट्रेस्ट रखने वाली ऑडियंस चैनल के वीडियो को देखने आएगी| उसी एक niche ही youtbe शॉर्ट्स वीडियो अपलोड करने का प्रयास करे | जिससे यूट्यूब चॅनेल आपके ऊपर ट्रस्ट करेगा और साथ ही एक niche में वीडियो डालने से आप उस का क्षेत्र में माहिर होते चले जायेंगे|

2. Video achhe scripting kare

आप यूट्यूब पर जितने भी वीडियो को देखते है जो वीडियो अच्छी और कम अच्छी उनका सिर्फ एक ही कारण होता है, वह वीडियो की एक स्क्रिप्टिंग होती है| आप देखते होंगे किसी वीडियो बहुत सारे लोग बहुत पसंद कर रहे है, तो उस वीडियो की स्क्रिप्टिंग बहुत अच्छी बनाई हुई है| जिससे वजह से लोग उस वीडियो काफी पसंद कर रहे है|   अगर आप एक अच्छी वीडियो स्क्रिप्टिंग तैयार करना चाहते है, तो सबसे एक niche को लेकर चलना है|  और उस कंटेंट से रिलेटेड लोग किस तरीके के वीडियो बनाये हुए उन्हें देखना है और साथ ही कुछ न्यूज़ आर्टिकल को भी देखना है| जिससे आपको यह तो अंदाज़ा हो जायेगा किवीडियो कि स्क्रिप्टिंग किस तरह से लिखी जाएगी| अब यह समझने के बाद अपने आसान भाषा में एक अच्छी सी स्क्रिप्टिंग तैयार कर दीजिये| अब एक स्क्रिप्ट तैयार हो जाने के बाद अपने वीडियो बनाने कि तैयारी कर सकते है

3.आकर्षक title और thumbnail बनाये

किसी भी वीडियो को यूजर तभी देखने आता है, जब उस वीडियो का title और thumbnail काफी अट्रैक्टिव बना है| क्योकि टाइटल और थंबनेल जितना अट्रैक्टिव होगा| उतने ज्यादा यूजर उस वीडियो पर क्लिक करेंगे| और साथ ही अगर ये दोनों ही अट्रैक्टिव रहता है, तो उस वीडियो का CTR बढ़ता  है| CTR के बढ़ने से youtube आपके वीडियो को recomend लिस्ट में डालता है| जिससे वीडियो के यूजर की संख्या  और बढ़ती है|  यदि आप एक अट्रैक्टिव thumbnail बनाना चाहते है, तो यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए 9:16 ratio में रख सकते है| इसके साथ ही 1920*1080  के रेश्यो आप एक थंबनेल का डिज़ाइन तैयार कर सकते है|

4-अच्छी quality वीडियो शूट करे 

यूट्यूब वीडियो के रैंकिंग के लिए अच्छी वीडियो और quality को पहले रैंक करता है|  अच्छे वीडियो बनाने के लिए अच्छे डीएसएलआर या मोबाइल कैमरा का प्रयोग करना चाहिए| इसके अलावा जब आवाज को रिकॉर्ड कर रहे है, तो एक अच्छे mic का प्रयोग करना चाहिए| क्योंकि आप नहीं चाहेंगे कि जब कोई यूजर आपका वीडियो देखने के लिए आये तो उसे किसी परेशानी का सामना करना पड़े|

5-वीडियो में Subtitle डाले

ऐसे बहुत से लोग जो वीडियो देखते समय आवाज को बंद कर देते है| तो उनके लिए subtitle की सुविधा यूट्यूब शॉर्ट्स में होता है|जब वीडियो को अपलोड करते है, तब यह ऑप्शन दे  सकते है| लेकिन यूट्यूब ऑटो subtitle का ऑप्शन देता है| जिसे ऑन करने पर यूट्यूब खुद ही subtitle वीडियो पर लगा देता है|

6-Content को छोटा रखे

यूट्यूब में यूट्यूब शॉर्ट्स में शॉर्ट्स वीडियो ही बनाई जाती है| जिसमे कंटेंट को छोटा और सटीक रखा जाता है| जो भी लोग शॉर्ट्स वीडियो देखते है, वे ज्यादा टाइम वीडियो पर नहीं देना चाहते है , जिसकी वजह वे शॉर्ट्स वीडियो देखते है| जिससे उन्हें कम समय जरूरी जानकारी मिल जाती है| इसलिए जब शॉर्ट्स वीडियो बनाते है, तो उसमे हमेशा टू the point ही बात की जाती है| जिससे max 30 सेकंड के अंदर वीडियो बनकर तैयार हो जाए| और व्यूअर को कम समय में रोचक जानकारी मिल जाए|

8.वीडियो का seo optimize करे

ऐसे बहुत से क्रिएटर है, जो यूट्यूब पर video तो अपलोड करते है, लेकिन SEO को नजरअंदाज कर देते है| youtube वीडियो का seo करना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि इसी से ही आपके वीडियो पर व्यूज आता है| बहुत से लोग यूट्यूब को सोशल मीडिया पोस्ट समझकर सिर्फ वीडियो पोस्ट करते रहते है|

यूट्यूब अपने शॉर्ट्स वीडियो को ढूडने के लिए title,description और tags का यूज़ karata है| इसलिए अपने यूट्यूब वीडियो का seo optimize करना न भूले| और साथ ही यूट्यूब शॉर्ट्स में यूज़ किये गए title को छोटा और atractive बनाये| और वीडियो की क्वालिटी अच्छा रखे| और यह भी ध्यान रखना है, कि कीवर्ड का प्रॉपर यूज़ हो रहा हो|

9.Loop video banaye

इंस्टाग्राम रील्स और टिक टोक की तरह ही यूट्यूब शॉर्ट्स भी लूप पर चलता है| जिसमे अगर यूजर वीडियो को स्वाइप नहीं करता| तो वीडियो पर व्यूज अच्छा आता है| और साथ ही यूट्यूब वीडियो वायरल होने की संभावना बढ़ जाती है| अगर बात करे वीडियो लूप क्या है? वीडियो लूप वीडियो को रीप्ले कर के दिखाने का एक तरीका है| जिससे वीडियो को यूजर काफी देर तक देखते है| इससे व्यूज बढ़ाता है| इसके साथ जब यूजर वीडियो को देखते है, तब वीडियो पर watch time भी बढ़ता है| जिससे यह वीडियो recommend लिस्ट में जा सकता है|

ऐसा content बनाये जिसको शेयर कर सके

यूट्यूब शॉर्ट्स में ऐसा कंटेंट रखे, जिससे लोग वीडियो को देखने के लिए वीडियो पर आये| अब सवाल यह उठता है, कि वीडियो को शेयर karane योग्य कैसे बनाया जाए| तो इसका सीधा जवाब यह है, कि आपका वीडियो आपके ऑडियंस को वैल्यू देता हो|

Screenshot 2024 12 14 at 3.45.29 PM 

वीडियो बनाने से पहले एक बात का ध्यान रखना है,कि जो टॉपिक trending में चल रहा है, उसी पर वीडियो बनाये जाये| चाहे किसी सेलिब्रिटी का वीडियो हो या मोटिवेशनल वीडियो जो trend में चल रहा है| उसी पर वीडियो बनाना है| और इसके अलावा आपको यह भी पता करना है,कि इस समय क्या trend में चल रहा है और जो audience है वह किस तरह का वीडियो देखने पसंद कर रही है|

अगर इन बातो का ध्यान में रखकर एक शॉर्ट्स वीडियो बनाते है,तो वीडियो पर व्यूज भी बढ़ेगा| और कंटेंट शेयर भी कराएंगे और हो सकता कि आपकी वीडियो वायरल भी हो जाए|

FAQ

यूट्यूब पर वीडियो वायरल कब होता है?

जब कोई विडियो एक सप्ताह के अंदर कम से कम 5 Million बार देखा जाता है तो वह वायरल की श्रेणी में आता है आपके कम समय में ज्यादा व्यूज आते है तो आपका विडियो ट्रेंडिंग में चला जाता है।

Conclusion

इस आर्टिकल में यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो कैसे वायरल करें,इसके बारे में अच्छे से बताया गया है| इसके अलावा अगर आप यूट्यूब वीडियो से related नएनए टिप्स चाहते है, तो इस ब्लॉग को follow कर सकते है|

 

 

Youtube se paise kaise kamaye

Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye

 

आप इस ब्लॉक पर आए हैं तो आप यह भी मालूम होना चाहिए यह किसने बनाया और इस पर दिया गया कंटेंट किसके द्वारा लिखा गया मेरा नाम राशिद आलम (रॉकी)है हूं मैं उत्तर प्रदेश के एक शहर गोरखपुर का रहने वाला हूं और मेरा चैनल स्प्रेडिंग ज्ञान जिस पर 3.79 मिलियन सब्सक्राइबर और मैंने NEET क्लियर करके BDS की पढ़ाई की है और मैं एक डेंटिस्ट हूं मेरे ऑनलाइन काम करने की जर्नी 6 साल पहले की है मैं 6 साल से अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन अर्निंग करने का तरीका सिखा रहा हूं इस ब्लॉक को शुरू करने का उद्देश्य यह है कि लोग पढ़ कर समझ के और आसान तरीके से अपने ऑनलाइन अर्निंग की जर्नी को शुरू कर सके और यदि आपको किसी भी तरीके की दिक्कत आती है तो आप मुझे डायरेक्ट नीचे दिए गए ईमेल पर कांटेक्ट कर सकते हैं और मैं आपको सभी जानकारी उपलब्ध करा दूंगा

Leave a Comment